RSMSSB PTI Grade 3 Exam Paper 25 September 2022 Paper - 1

RSMSSB PTI Grade 3 Exam Paper 25 September 2022 Paper – 1

21. हमारे देश में, जंगलों के विशाल क्षेत्र को नष्ट कर एक ही पादप की प्रजातियों की खेती की जाती है । यह अभ्यास बढ़ाता है :
(A) उस क्षेत्र में जैव विविधता को
(B) उस क्षेत्र में एक ही प्रकार की वृक्षों की खेती को ।
(C) वनों के विकास को ।
(D) प्राकृतिक पारितंत्र के संरक्षण को ।

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

22. UNO कौन से कार्यक्रम द्वारा ‘मानव विकास सूचकांक’ प्रकाशित करता है ?
(A) UNEP
(B) UNDP
(C) UNHRP
(D) UNDRR

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

23. डॉ. भीमराव अम्बेडकर द्वारा निम्नलिखित अधिकारों में किसे संविधान का ‘हृदय व आत्मा’ बताया गया है ?
(A) समानता का अधिकार
(B) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(C) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
(D) धार्मिक स्वतन्त्रता का अधिकार

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

24. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिये :
(राज्य सचिवालय में रैंक) (कार्य)
A. शासन सचिव 1. कार्यक्रम क्रियान्वयन
B. परियोजना अधिकारी 2. नैत्यक लिपिक कार्य
C. अनुभाग अधिकारी 3. सम्पूर्ण कार्यवेक्षक
D. सहायक 4. नीति-निर्माण
कूट:
(a) A-4, B-1, C-3, D-2
(b) A-1, B-2, C-3, D-4
(c) A-3, B-2, C-1, D-4
(d) A-1, B-3, C-2, D-4

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

25. चिनूक, यू. एस. ए. की ____ स्थानीय पवन है ।
(A) उष्ण व आर्द्र
(B) उष्ण व शुष्क
(C) शीत व आर्द्र
(D) शीत व शुष्क

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

26. भारत सरकार अधिनियम, 1919 में कितने विषयों को केन्द्रीय सूची (संघ सूची) में सम्मिलित किया गया था?

(a) 27
(b) 37
(c) 47
(d) 57

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

27. अभिप्रेरणा चक्र की अन्तिम अवस्था क्या है ?
(A) चालक अवस्था
(B) व्यक्तिनिष्ठ सन्तोष एवं राहत की प्राप्ति-
(C) उपयुक्त लक्ष्य को प्राप्त करना
(D) क्रियाप्रसूत व्यवहार

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

28. 2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान में महिला साक्षरता दर है
(a) 52.4%
(b) 53.2%
(c) 51.8%
(d) 52.1%

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

29. महामारु मंदिर निर्माण वास्तुशैली के संरक्षक थे
(A) गुहिल
(B) चौहान
(C) प्रतिहार
(D) परमार

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

30. निम्नलिखित में से किस दुर्ग को ‘मयूरध्वज गढ़’ भी कहा जाता है ?
(A) मेहरानगढ़ दुर्ग
(B) सोनारगढ़ दुर्ग
(C) गागरोन दुर्ग
(D) रणथम्भौर दुर्ग

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

31. नाथद्वारा चित्रकला शैली प्रसिद्ध है –
(A) मूर्तिकला के लिए
(B) भित्ति चित्रण के लिए
(C) फड के लिए
(D) पिछवाई के लिए

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

32. श्री मोतीलाल तेजावत द्वारा एकी आंदोलन की शुरुआत कहाँ से की गई ?
(A) उदयपुर
(B) मातृकुण्डिया
(C) नीमड़ा
(D) डूंगरपुर

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

33. राजस्थान की कौन सी सभ्यता बनास, बेड़च, वागन, गंभीरी और कोठारी नदियों के तटों और घाटियों में फैली हुई थी ?

(A) कालीबंगा
(B) आहड़
(C) गणेश्वर
(D) बैराठ

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

34. फिल्म निर्माता, निर्देशक, पटकथा लेखक, चन्द्र प्रकाश द्विवेदी, जिन्होंने हाल ही में पद्मश्री पुरस्कार जीता, राजस्थान के ______ जिले के निवासी हैं ।
(A) सिरोही
(B) पाली
(C) नागौर
(D) जोधपुर

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

35. निम्नलिखित में से कौन सा एक वायुमंडल में पार्थिव विकिरण को अवशोषित करने के मुख्य रूप से उत्तरदायी है ?
(A) ऑक्सीजन
(B) ओजोन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) नाइट्रोजन

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

36. लोकनृत्य ‘वालर’ राजस्थान के किस समुदाय से सम्बंधित है ?
(A) गरासिया
(B) मीणा
(C) डांगी
(D) भील

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

37. निम्नलिखित में से कौन सा कथन भारत के संविधान की सातवीं अनुसूची का सही वर्णन करता है ?
(A) इसमें संविधान में मान्यता प्राप्त भाषाओं को शामिल किया गया है।
(B) इसमें जनजातीय क्षेत्रों के प्रशासन के संबंध में प्रावधान शामिल है ।
(C) यह संघ और राज्यों के बीच शक्तियों के वितरण की सूची देती है ।
(D) यह संवैधानिक कार्यकर्ताओं के वेतन और अनुमोदनों से संबंधित है ।

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

38. छगनबेन ने सर्वोदयी गतिविधियों के लिए राजस्थान के किस क्षेत्र को चुना ?
(A) बनस्थली – टोंक
(B) लक्ष्मणगढ़ – सीकर
(C) खीचन – जोधपुर
(D) पिलानी – झुन्झुनू

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

39. मामादेव कुण्ड स्थित है –
(A) सोनारगढ़ में
(B) कुम्भलगढ़ में
(C) जयगढ़ में
(D) जुनागढ़ में

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

40. अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का व्यस्ततम महासागरीय मार्ग है
(A) दक्षिण प्रशान्त महासागरीय मार्ग
(B) उत्तरी अन्ध महासागरीय मार्ग
(C) स्वेज नहर मार्ग
(D) पनामा नहर मार्ग

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

2 Comments

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.