81. राजस्थान के वर्तमान मुख्य सचिव कौन हैं ?
(A) निरन्जन कुमार आर्य
(B) देवेन्द्र भूषण गुप्ता
(C) ऊषा शर्मा
(D) निहालचन्द गोयल
Show Answer
Hide Answer
82. भारतीय संविधान के कौन से भाग में पंचायती राज की अवधारणा निहित है ?
(A) प्रस्तावना
(B) मौलिक अधिकार
(C) राज्य नीति के निदेशक तत्व
(D) दसवीं अनुसूची
Show Answer
Hide Answer
83. महिला आभूषण ‘नेवरी’ शरीर के किस अंग पर पहना जाता है ?
(A) गर्दन
(B) हाथ
(C) पाँव
(D) उँगली
Show Answer
Hide Answer
84. भारत के संविधान के किस भाग में अन्तर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा हेतु राज्य को दायित्व सौंपा गया है ?
(B) राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्तों में
(C) आपातकालीन प्रावधानों में
(D) संविधान की प्रस्तावना में
Show Answer
Hide Answer
85. 50वीं सीनियर राष्ट्रीय पुरुष प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार सुखवीर सिंह को दिया गया।
(A) क्रिकेट
(B) हैण्डबाल
(C) बास्केटबॉल
(D) फुटबॉल
Show Answer
Hide Answer
86. एकात्मक व्यवस्था का मूल लक्षण है :
(A) शक्तियों का केन्द्रीकरण
(B) शक्तियों का विकेन्द्रीकरण
(C) दोहरी नागरिकता
(D) अस्थायित्व
Show Answer
Hide Answer
87. “डॉ. कोमल कोठारी स्मृति लाइफटाइम अचीवमेन्ट लोक कला पुरस्कार” फरवरी 2022 में को प्रदान किया गया था ।
(A) विजय दान देथा
(B) विजय वर्मा
(C) लक्ष्मी कुमारी चुन्डावत
(D) डॉ. चन्द्रामणी सिंह
Show Answer
Hide Answer
88. संतरा ( साइट्रस ) मसालों और औषधीय पौधों के लिए उत्कृष्टता केन्द्र अवस्थित है
(A) कोटा में
(C) भीलवाड़ा में
(B) अजमेर में
(D) झालावाड़ में
Show Answer
Hide Answer
89. निम्नलिखित महाद्वीपों में से किस में ‘अमेजन वन’ अवस्थित है ?
(A) उत्तरी अमेरिका
(B) अफ्रीका
(C) आस्ट्रेलिया
(D) दक्षिण अमेरिका
Show Answer
Hide Answer
90. भीलवाड़ा निवासी श्रीलाल जोशी किस लोक चित्रकला से सम्बन्धित हैं ?
(A) फड चित्रण
(B) भित्ति चित्र
(C) कागज पर चित्रण
(D) काष्ठ चित्रण
Show Answer
Hide Answer
91. मुख्य सचिव से संबंधित निम्न कथनों पर विचार करें और सही का चुनाव करें :
1. मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री के सलाहकार के रूप में कार्य करता है ।
2. यह राज्य सरकार के मुख्य प्रवक्ता के रूप में कार्य करता है ।
3. यह राष्ट्रीय विकास परिषद की बैठक में भाग लेता है ।
(A) 1 और 2
(C) 1 और 3
(B) 2 और 3
(D) क्रम 1, 2 और 3
Show Answer
Hide Answer
92. निम्न में से कौन सी संस्था राजस्थान में औद्योगिक क्षेत्रों का विकास करती है ?
(A) राजस्थान वित्त निगम लि.
(B) निवेश संवर्द्धन ब्यूरो
(C) राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम लि.
(D) राजस्थान लघु उद्योग निगम लि.
Show Answer
Hide Answer
93. राजस्थान में पहली सूती वस्त्र मिल ___ जिले स्थापित की गई थी ।
(A) बाड़मेर
(B) ब्यावर
(C) बीकानेर
(D) जोधपुर
Show Answer
Hide Answer
94. निम्न में किसने व्यवस्थित व्यवहार सिद्धान्त का प्रतिपादन किया ?
(A) थार्नडाइक
(B) क्लार्क हल
(C) स्कीनर
(D) एच. डब्लू.
Show Answer
Hide Answer
95. जगसीर सिंह, राजस्थान के एक प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं जिन्होंने ____ के लिए अर्जुन पुरस्कार जीता है।
(A) एथलेटिक्स
(B) जूडो
(C) मुक्केबाजी
(D) क्रिकेट
Show Answer
Hide Answer
96. मान लीजिए कि एक व्यक्ति एकान्तप्रिय है तथा उसमें दूसरों के प्रति भावनाओं का अभाव है । वह असंवेदनशील, उग्र स्वभावी एवं लड़ाकू प्रवृत्ति का है । यदि ऐसे व्यक्ति पर आइजेंक की व्यक्तित्व प्रश्नावली प्रशासित की जाए, तो निम्न में से किस में उच्च प्राप्तांक होंगे ?
(A) बहिर्मुखी
(B) अन्तर्मुखी
(C) उन्मादावस्था
(D) साइकोटिसिज्म
Show Answer
Hide Answer
97. भारत के संविधान को संविधान सभा द्वारा कब अपनाया गया था ?
(A) 15 अगस्त 1947 को
(B) 15 अगस्त 1948 को
(C) 26 जनवरी 1949 को
(D) 26 नवम्बर 1949 को
Show Answer
Hide Answer
98. राजस्थान में चना का सर्वाधिक उत्पादन किस जिले में होता है ?
(A) हनुमानगढ़
(B) चुरू
(C) गंगानगर
(D) बीकानेर
Show Answer
Hide Answer
99. निम्नलिखित में से कौन सा पक्ष कोशिकीय वृद्धि को बताता है ?
(A) विकास का सम्प्रत्यय
(B) वृद्धि का सम्प्रत्यय
(C) अधिगम का सम्प्रत्यय
(D) परिवर्तन का सम्प्रत्यय
Show Answer
Hide Answer
100. निम्नलिखित में से प्रति वर्ग किलोमीटर अधिकतम जनसंख्या सघनता वाला देश है :
(A) मोनाको
(B) भारत
(C) पाकिस्तान
(D) चीन
Show Answer
Hide Answer
Very nice
So cool
Usefull for students Good