RSMSSB Stenographer, Personal Assistant Gr-II Exam 05 October 2024 (Answer Key) Shift 1 (Morning Shift) : RSMSSB Stenographer, Personal Asst. Gr-II exam paper 05 October 2024 with Answer key available here, this exam paper conducted today from 09 AM to 12 PM Shift 1 (Morning Shift) at various exam centers of Rajasthan state. Use this unofficial answer key to help evaluate how you did on the exam. This RSMSSB Stenographer, Personal Asst. Gr-II question paper 2024 is also important to check for the preparation of the upcoming exams.
Exam Name : RSMSSB Stenographer, Personal Assistant Gr-II Exam 2024
Exam for Post : Stenographer, Personal Asst. Gr-II (शीघ्रलिपिक एवं निजी सहायक ग्रेड 2)
Exam Organiser : RSMSSB (Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board)
Exam Date : 05/10/2024
Exam Time : 09 AM to 12 PM Shift 1 (Morning Shift)
Total Question : 150
RSMSSB Stenographer, Personal Asst. Gr-II Exam Paper – 05/10/2024 (Answer Key) Shift 1 (Morning Shift)
1. राजस्थान में शासन करने वाले राजवंश ये थे :
(a) गुहिला राजवंश
(b) गहलौत राजवंश
(c) परमार राजवंश
(d) सिनसिनवार राजवंश
(e) हरिहर राजवंश
नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें :
(A) केवल (b), (c), (d) और (e)
(B) केवल (a), (c), (d) और (e)
(C) केवल (a), (b), (c) और (d)
(D) केवल (c), (d) और (e)
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
2. ‘टाइफाइड मैरी’ उपनाम ___ को दिया गया था ।
(A) मैरी मैलोन
(B) मैरी चेंग
(C) मैरी मैस्कॉम
(D) मैरी कॉम
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
3. चित्तौड़गढ़ में रावल समर सिंह (1273-1302 CE) के काल में साहित्य और सांस्कृतिक गतिविधियाँ फली फूलीं, उस समय के प्रसिद्ध वास्तुकार / कारीगर थे :
(a) पद्म सिंह
(b) केल सिंह
(c) शिल्पी केयलान
(d) शिल्पी कर्मा
(e) अमित सिंह सूरी
नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें :
(A) केवल (b), (c), (d) और (e)
(B) केवल (a), (b), (c) और (e)
(C) केवल (a), (c), (d) और (e)
(D) केवल (a), (b), (c) और (d)
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
4. निम्नलिखित में से कौन खाद्य श्रृंखला का निर्माण करता है ?
(निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) बकरी, गाय और हाथी
(B) घास, मछली और बकरी
(C) घास, गेहूं और आम
(D) घास, बकरी और मानव
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
5. निम्नलिखित में से कौन सा पेड़ “थार का कल्पवृक्ष” है ?
(A) खेजरी का पेड़
(B) आम का पेड़
(C) गूलर का पेड़
(D) जामुन का पेड़
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
6. खाद्य कैन (Food cans) को जिंक की बजाय टिन से लेपित किया जाता है क्योंकि :
(A) टिन, जिंक से कम क्रियाशील है
(B) टिन का गलनांक जिंक की तुलना में कम होता है
(C) टिन, जिंक से सस्ता होता है
(D) टिन, जिंक से अधिक क्रियाशील है
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
7. भारत में घरों में आपूर्ति की जाने वाली प्रत्यावर्ती धारा की आवृत्ति है :
(निम्न में से सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) 40 Hz
(B) 100 Hz
(C) 60 Hz
(D) 50Hz
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
8. एन डी बी (न्यू डेवलेपमेंट बैंक) के संस्थापक सदस्य :
(A) बेल्जियम, रूस, इंडोनेशिया, चीन और दक्षिण अफ्रीका
(B) ब्राजील, रूस, भारत, चीन और सिंगापुर
(C) ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका
(D) ब्राजील, रूस, इंडोनेशिया, चीन और दक्षिण अफ्रीका
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
9. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए :
सूची-I सूची-II
कोलॉइड का प्रकार – उदाहरण
(a) ऐरोसॉल (i) मक्खन
(b) इमल्शन (ii) शेविंग क्रीम
(c) फोम (iii) धूमिका (मिस्ट)
(d) जैल (iv) चेहरे पर लगाने वाली क्रीम
नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनिए :
(A) (a) – (ii), (b) – (iv), (c) – (i), (d) – (iii)
(B) (a)-(iii), (b) – (iv), (c) – (ii), (d) – (i)
(C) (a) – (iv), (b) – (ii), (c) – (iii), (d) – (i)
(D) (a) – (i), (b) – (iii), (c) – (ii), (d) – (iv)
(E) Question not attempted / अनुत्तरित प्रश्नं
Show Answer
Hide Answer
10. मानव टाइफाइड, पैदा करने वाला रोगाणु छोटी आंत में ___ के द्वारा प्रवेश करता है ।
(A) वायु
(B) उपयोग की गई सिरिंज
(C) दूषित भोजन और पानी
(D) खून
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer