91. जुलाई 2024 तक राजस्थान में राजस्थान सरकार के पोर्टल पर पंजीकृत स्टार्टअप की संख्या निम्न में से क्या है ?
(A) 3500-5500
(B) 8000-9500
(C) मात्र 1000 तक
(D) 1000-2500
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
92. निम्नलिखित में से कौन सा बांध बाँसवाड़ा में बनाया गया था ?
(A) कागड़ी पिकअप बांध
(B) मेजा बांध
(C) कडाना बांध
(D) माही बजाज सागर बांध
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
93. ऊर्जा का परम स्रोत कौन सा है ?
नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनिए :
(A) यूरेनियम
(B) जीवाश्म ईंधन
(C) पानी
(D) सूर्य
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
94. निम्न में से असत्य कथन का चयन कीजिए :
(A) राणा प्रताप ने कोलियारी नामक पहाड़ी कस्बे में आश्रय लिया ।
(B) हल्दीघाटी गोगुंडा से 23 कि.मी. उत्तर में स्थित है।
(C) रानी पद्मिनी द्वारा चित्तौरगढ़ का प्रथम जोहर 1303 AD में हुआ ।
(D) राणा हमीर द्वारा 1313 AD में चित्तौड़गढ़ पर पुनः कब्ज़ा पाया ।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
95. निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य में डेजर्ट नेशनल पार्क स्थित है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) हरियाणा
(C) पंजाब
(D) राजस्थान
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
96. गणेश्वर सभ्यता किस नदी के तट पर स्थित है ?
(A) बनास
(B) आहड़
(C) कोठारी
(D) कंतली
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
97. भर्तृहरि मेला राजस्थान में किस स्थान पर लगता है?
(A) अलवर
(B) उदयपुर
(C) सीकर
(D) बूँदी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
98. निम्नलिखित में से कौन सी दवा अपच और सीने में जलन से राहत दिलाने के लिए उपयोग की जाती है ?
(A) एंटीबायोटिक
(B) एंटीपायरेटिक्स
(C) दर्दनाशक
(D) अमलत्व नाशक (एंटाएसिड)
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
99. निम्नलिखित में से कोलॉइड के संदर्भ में कौन से कथन सत्य हैं ?
(a) कोलॉइड एक समांगी मिश्रण हैं ।
(b) कोलॉइड के व्यष्टि कण, नग्न नेत्रों से देखे जा सकते है ।
(c) बिना हिलाए छोड़ देने पर, कोलॉइड कण नीचे नहीं बैठते ।
(d) कोलॉइड कणों का मिश्रण से पृथक्करण, निस्यंदन (फिल्टर) प्रक्रिया द्वारा नहीं किया जा सकता ।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें :
(A) (a) और (b)
(B) (b), (c) और (d)
(C) (c) और (d)
(D) (a), (c) और (d)
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
100. अंतर्राष्ट्रीय वायु परिवहन संघ का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) कनाडा
(B) स्विट्जरलैन्ड
(C) फ्रांस
(D) जर्मनी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer