101. किस प्रकार के बर्तन में आप नींबू के अचार का संग्रहण नहीं करना चाहिए ?
(A) एल्यूमिनियम का बर्तन
(B) पार्सलीन का बर्तन
(C) शीशे का बर्तन
(D) प्लास्टिक का बर्तन
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
102. प्लाज्मा में इंसुलिन की अर्धआयु कितनी होती है ?
(A) 45 मिनट
(B) 90 मिनट
(C) 06 मिनट
(D) 30 मिनट
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
103. अलग-अलग मानों वाले तीन प्रतिरोध r1, r2 और r3 समानांतर क्रम में जुड़े हुए हैं। उन्हें एक विद्युत स्रोत से जोड़ा जाता है। प्रतिरोधक r1, r2, और r3 में :
(A) धारा समान होगी लेकिन विभवांतर भिन्न होगा ।
(B) विभवांतर समान होगा लेकिन धारा भिन्न होगी ।
(C) धारा और विभवांतर समान होंगे।
(D) धारा और विभवांतर भिन्न होंगे।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
104. “कुचामणि ख्याल” किसने प्रारंभ किया ?
(A) लच्छी राम
(B) फूल जी भट्ट
(C) नानू राम
(D) शाह अली
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
105. दिए गए पदार्थ के एक तार की लम्बाई L तथा अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल A है । इसका प्रतिरोध 4 Ω है। यदि इसकी लम्बाई तथा क्षेत्रफल दोनों क्रमश: 2L तथा 2A हो जाएँ तो इसकी वर्तमान प्रतिरोधकता पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?
(A) यह अपने वर्तमान की 1/4 हो जाएगी
(B) यह समान रहेगी (कोई परिवर्तन नहीं होगा)
(C) यह 4 गुना हो जाएगी
(D) यह 2 गुना हो जाएगी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
106. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के अनुसार राजस्थान की जनसंख्या 2011 में अनुमानित थी :
(A) 6.85 करोड़
(B) 17.01 करोड़
(C) 121.09 करोड़
(D) 8.19 करोड़
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
107. मलेरिया परजीवी चरण, जो मादा एनोफिलीज मच्छर की लार ग्रंथि में पाया जा सकता है, है :
(A) स्पोरोजोआइट्स
(B) स्पोरोफाइट्स (बिजाणु उद्भिद)
(C) गैमेटोसाइट्स (युग्मक जनक)
(D) सिस्ट
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
108. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए :
सूची-I सूची-II
गुण – प्रयोग
(a) द्युति (लस्चर) (i) पीटकर पतली चादरे बनाया जाना
(b) तन्य (डक्टाइल) (ii) टकराने पर खनखनाहट उत्पन्न करना
(c) आघातवर्धनीय (मेलियेबल) (iii) चमक
(d) ध्वनिक (सोनेरस) (iv) खींचने पर तार का रूप लेना (आकार बदलना)
नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनिए :
(A) (a) – (ii), (b) – (i), (c) – (iv), (d) – (iii)
(B) (a) – (iv), (b) – (iii), (c) – (i), (d) – (ii)
(C) (a) – (iii), (b) – (i), (c) – (iv), (d) – (ii)
(D) (a) – (iii), (b) – (iv), (c) – (i), (d) – (ii)
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
109. एक लड़की एक दर्पण के सामने खड़ी होती है और यह देखती है कि वह कहीं भी खड़ी हो उसका प्रतिबिंब हमेशा सीधा बनता है हो सकता है :
(A) केवल समतल
(B) या तो समतल और या उत्तल
(C) केवल अवतल
(D) केवल उत्तल
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
110. वर्मीकम्पोस्ट में प्रयुक्त केंचुए की विदेशी प्रजातियों का चयन करें।
(A) लैम्पिटो मॉरिटी
(B) ऑक्टोचेटोना सेराटा
(C) परियोनिक्स एक्सकैवेटस
(D) ईसेनिया फेटिडा
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
Very very helpfull