111. राजस्थान में सरसों की अधिक पैदावार के कारण तेलघानी और लघु उद्योग निम्न में से कहाँ पाये जाते हैं ?
(A) वृंदी
(B) भीलवाड़ा
(C) भरतपुर
(D) कोटा
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
112. एक मिश्रण के संघटक ___ विधि / विधियों द्वारा पृथक किये जा सकते है ।
(निम्न में से सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) भौतिक
(B) वैद्युत रासायनिक और भौतिक दोनों
(C) रासायनिक
(D) वैद्युत रासायनिक
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
113. व्यक्ति अपने नेत्र के लैंस की फोकस दूरी में परिवर्तन करके अलग-अलग दूरी पर रखी हुई वस्तुओं को देख सकता है । यह ___ की सहायता से होता है ।
(A) कार्निया
(B) आइरिस
(C) सिलियरी माँसपेशियाँ
(D) पुतली
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
114. निम्नलिखित में से कौन सा उद्योग कच्चे माल के रूप में चूना पत्थर का उपयोग करता है ?
(A) ऐलुमिनियम
(B) सीमेंट
(C) प्लास्टिक
(D) ऑटोमोबाइल
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
115. राजस्थान के पर्यटन विभाग द्वारा आभानेरी महोत्सव किस महीने में आयोजित किया जाता है ?
(A) मई-जून
(B) नवम्बर – दिसम्बर
(C) जुलाई – अगस्त
(D) सितम्बर-अक्टूबर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
116. “राजस्थान फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति 2022” कब लाँच / प्रख्यापित की गई ?
(निम्न में से सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) 15 अप्रैल
(B) 18 अप्रैल
(C) 10 अप्रैल
(D) 12 अप्रैल
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
117. निम्नलिखित में से राजस्थान का कौन सा भौगोलिक क्षेत्र अपनी सीमा को मध्य प्रदेश से साझा करता है ?
(A) अरावली क्षेत्र
(B) दक्षिणी-पूर्वी पठार क्षेत्र
(C) पश्चिमी शुष्क क्षेत्र
(D) अर्ध शुष्क क्षेत्र
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
118. किसने पाली के नायक विठ्ठलदास चंपावत के लिए रागमाला चित्रावली बनाई ?
(A) कलाकार माधो दास
(B) कलाकार शिव दास
(C) कलाकार वीर जी
(D) कलाकार दाना भाटी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
119. भारत के राज्यों के स्टार्टअप रैंकिंग में राजस्थान ने किस वर्ष में टॉप परफार्मर श्रेणी में स्थान पाया ?
(A) 2019
(B) 2021
(C) 2017
(D) 2018
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
120. ताजे तैयार किए गए सान्द्र हाइड्रोक्लोरिक अम्ल व सान्द्र नाइट्रिक अम्ल को क्रमशः किस अनुपात में मिलाकर ऐक्वा रेजिया (Aqua regia) बनाया जाता है ?
(A) 3:1
(B) 3:2
(C) 1:3
(D) 2:3
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
Very very helpfull