RSMSSB Stenographer, Personal Asst. Gr-II Exam 5 October 2024 - Shift 1

RSMSSB Stenographer, Personal Asst. Gr-II Exam 5 October 2024 – Shift 1

111. राजस्थान में सरसों की अधिक पैदावार के कारण तेलघानी और लघु उद्योग निम्न में से कहाँ पाये जाते हैं ?
(A) वृंदी
(B) भीलवाड़ा
(C) भरतपुर
(D) कोटा
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

112. एक मिश्रण के संघटक ___ विधि / विधियों द्वारा पृथक किये जा सकते है ।
(निम्न में से सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) भौतिक
(B) वैद्युत रासायनिक और भौतिक दोनों
(C) रासायनिक
(D) वैद्युत रासायनिक
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

113. व्यक्ति अपने नेत्र के लैंस की फोकस दूरी में परिवर्तन करके अलग-अलग दूरी पर रखी हुई वस्तुओं को देख सकता है । यह ___ की सहायता से होता है ।
(A) कार्निया
(B) आइरिस
(C) सिलियरी माँसपेशियाँ
(D) पुतली
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

114. निम्नलिखित में से कौन सा उद्योग कच्चे माल के रूप में चूना पत्थर का उपयोग करता है ?
(A) ऐलुमिनियम
(B) सीमेंट
(C) प्लास्टिक
(D) ऑटोमोबाइल
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

115. राजस्थान के पर्यटन विभाग द्वारा आभानेरी महोत्सव किस महीने में आयोजित किया जाता है ?
(A) मई-जून
(B) नवम्बर – दिसम्बर
(C) जुलाई – अगस्त
(D) सितम्बर-अक्टूबर
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

116. “राजस्थान फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति 2022” कब लाँच / प्रख्यापित की गई ?
(निम्न में से सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) 15 अप्रैल
(B) 18 अप्रैल
(C) 10 अप्रैल
(D) 12 अप्रैल
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer –

Hide Answer

117. निम्नलिखित में से राजस्थान का कौन सा भौगोलिक क्षेत्र अपनी सीमा को मध्य प्रदेश से साझा करता है ?
(A) अरावली क्षेत्र
(B) दक्षिणी-पूर्वी पठार क्षेत्र
(C) पश्चिमी शुष्क क्षेत्र
(D) अर्ध शुष्क क्षेत्र
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

118. किसने पाली के नायक विठ्ठलदास चंपावत के लिए रागमाला चित्रावली बनाई ?
(A) कलाकार माधो दास
(B) कलाकार शिव दास
(C) कलाकार वीर जी
(D) कलाकार दाना भाटी
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer –

Hide Answer

119. भारत के राज्यों के स्टार्टअप रैंकिंग में राजस्थान ने किस वर्ष में टॉप परफार्मर श्रेणी में स्थान पाया ?
(A) 2019
(B) 2021
(C) 2017
(D) 2018
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

120. ताजे तैयार किए गए सान्द्र हाइड्रोक्लोरिक अम्ल व सान्द्र नाइट्रिक अम्ल को क्रमशः किस अनुपात में मिलाकर ऐक्वा रेजिया (Aqua regia) बनाया जाता है ?
(A) 3:1
(B) 3:2
(C) 1:3
(D) 2:3
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

1 Comment

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.