RSMSSB Stenographer, Personal Asst. Gr-II Exam 5 October 2024 - Shift 1

RSMSSB Stenographer, Personal Asst. Gr-II Exam 5 October 2024 – Shift 1

121. राजस्थान के ‘राज्य पशु’ हैं :
(A) चिंकारा और भेड़
(B) चिंकारा और ऊँट
(C) ऊँट और हाथी
(D) भेड़ और ऊँट
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

122. निम्नलिखित में से कौन राजस्थान का “जलियांवाला बाग” कहलाता है ?
(A) मंडलगढ़
(B) चित्रा महल
(C) लोहागढ़ किला
(D) मानगढ़ धाम
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

123. निम्नलिखित में से किसमें रासायनिक कैंसर कारक पाया जाता है ?
(A) गामा किरणें
(B) UV किरणें (पराबैंगनी किरणें)
(C) एक्स-रे
(D) तम्बाकू का धुँआ
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

124. निम्नलिखित में से विषमांगी मिश्रण को चुनिए :
(A) पानी में घुली हुई चीनी
(B) पानी में घुला हुआ कॉपर सल्फेट
(C) नमक और सल्फर
(D) पानी में घुला हुआ नमक
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

125. निम्नलिखित में से क्या लोहे को जंग लगने से बचाने के लिए किया जाता है?
(a) लोहे की वस्तुओं पर क्रोमियम का लेपन
(b) लोहे की वस्तुओं का जल में संग्रहण
(c) लोहे की वस्तुओं पर ग्रीस लगाना
(d) लोहे को अन्य तत्वों के साथ मिलाकर जंग ना लगने वाले (एलॉय) मिश्रधातु बनाना
नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें :
(A) केवल (b) और (c)
(B) केवल (b)
(C) केवल (a), (c) और (d)
(D) केवल (b), (c) और (d)
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

126. राजस्थान के निम्नलिखित में से किस स्थान पर बड़े और बोल्ड डिजाइन और पैटर्न मुद्रित किये जाते हैं ?
(A) बाड़मेर
(B) चुरू
(D) जोधपुर
(C) जयपुर
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer –

Hide Answer

127. अजमेर शहर की स्थापना किसने की ?
(A) विग्रहराज
(B) पृथ्वीराज III
(C) अरनोराज
(D) अजयराज
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

128. कुछ धातु जैसे लौह की सतह संक्षारित (कोरोडेड) हो जाती है जब उन्हें लंबे समय तक ___ में अनावृत/ खुला रखा जाता है।
(A) जल और सौर प्रकाश
(B) आर्द्र वायु
(C) शुष्क वायु और सौर प्रकाश
(D) जल
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

129. निम्न में से रॉयल राजस्थान फाउंडेशन का ‘विजन कथन’ क्या है ?
(A) द रॉयल्स वे
(B) औरत है तो भारत है
(C) रॉयल राजस्थान लॉयल राजस्थान
(D) लव क्रिकेट लव इंडिया
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer –

Hide Answer

130. नीचे दो कथन दिए गए हैं :
कथन (I) : राजस्थान में बावड़ियों का निर्माण व्यक्तिगत एवं सामाजिक उपयोग के लिए किया जाता था ।
कथन (II) : बूंदी शहर को वहाँ की बावड़ियों की प्रमुखता के कारण बावड़ियों के शहर के रूप में जाना जाता है।
उपर्युक्त कथनों के आलोक में निम्नलिखित विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें :
(A) कथन (I) सत्य है, किन्तु कथन (II) असत्य है ।
(B) कथन (I) असत्य है, किन्तु कथन (II) सत्य है ।
(C) कथन (I) और कथन (II) दोनों सत्य हैं।
(D) कथन (I) और कथन (II) दोनों असत्य हैं।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer –

Hide Answer