131. निम्नलिखित में से कौन सा सबसे अधिक तन्य धातु (ductile metal) है ?
(A) चाँदी
(B) सोना
(C) ताँबा
(D) एल्यूमिनियम
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
132. भारत में पहली बड़ी सिंचाई परियोजना जिसमें स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली अनिवार्य रखी गई है, हैं:
(A) अपर हाई लेवल कनाल परियोजना
(B) परवन वृहद परियोजना
(C) नोखिला परियोजना
(D) नर्मदा नहर परियोजना
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
133. कृषि उपज का वह भाग जो किसान द्वारा बाजार में बेचा जाता है कहलाता है:
(A) विपणन अधिशेष
(B) निर्वाह उपज
(C) सम्पूर्ण सामग्री
(D) सहायक सामग्री
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
134. निम्नलिखित में से कौन सा स्थान 1857 की क्रांति का केन्द्र नहीं था ?
(A) अजमेर
(B) जयपुर
(C) आउवा
(D) नीमच
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
135. मिसेल गठन में हाइड्रोकार्बन पूंछ है ___
(निम्न में से सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) परिवर्तनीय
(B) किसी भी ओर
(C) जावक / बाहर की ओर
(D) आंतरिक
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
136. किसी समुदाय में पोषी स्तर के संबंध में एक मात्रात्मक नियम प्रदान करने का पहला प्रयास अंग्रेज पारिस्थितिकी विज्ञानी द्वारा किया गया था ।
(A) रॉबर्ट ओडम् (1971)
(B) पीटर लिंडेमैन (1918)
(C) रेमंड लिंडेमैन (1942)
(D) चार्ल्स एल्टन (1927)
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
137. राजस्थान के कौन से भू-आकृतिक क्षेत्र में मुकुन्दरा और बून्दी पहाड़ियाँ स्थित है ?
(A) दक्षिणी-पूर्वी पठार क्षेत्र
(B) अरावली क्षेत्र
(C) पश्चिमी मरुस्थल मैदानी क्षेत्र
(D) पूर्वी मैदानी क्षेत्र
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
138. दांत का इनेमल बनता है
(A) कैल्शियम सल्फेट से
(B) कैल्शियम क्लोराइड से
(C) कैल्शियम कार्बोनेट से
(D) कैल्शियम फॉस्फेट से
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
139. राणा कुम्भा ने मेवाड़ राज्य में निम्न में से कितने किले बनवाये ?
(A) 32
(B) 34
(C) 28
(D) 30
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
140. दो बल्ब 80 W, 220 V और 120 W, 220 V के रूप में रेट किए गए है। उनके प्रतिरोधों का अनुपात है :
(A) 1:2
(B) 2:1
(C) 3:2
(D) 2:3
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
Very very helpfull