RSMSSB Stenographer, Personal Asst. Gr-II Exam 5 October 2024 - Shift 1

RSMSSB Stenographer, Personal Asst. Gr-II Exam 5 October 2024 – Shift 1

131. निम्नलिखित में से कौन सा सबसे अधिक तन्य धातु (ductile metal) है ?
(A) चाँदी
(B) सोना
(C) ताँबा
(D) एल्यूमिनियम
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

132. भारत में पहली बड़ी सिंचाई परियोजना जिसमें स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली अनिवार्य रखी गई है, हैं:
(A) अपर हाई लेवल कनाल परियोजना
(B) परवन वृहद परियोजना
(C) नोखिला परियोजना
(D) नर्मदा नहर परियोजना
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

133. कृषि उपज का वह भाग जो किसान द्वारा बाजार में बेचा जाता है कहलाता है:
(A) विपणन अधिशेष
(B) निर्वाह उपज
(C) सम्पूर्ण सामग्री
(D) सहायक सामग्री
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

134. निम्नलिखित में से कौन सा स्थान 1857 की क्रांति का केन्द्र नहीं था ?
(A) अजमेर
(B) जयपुर
(C) आउवा
(D) नीमच
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

135. मिसेल गठन में हाइड्रोकार्बन पूंछ है ___
(निम्न में से सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) परिवर्तनीय
(B) किसी भी ओर
(C) जावक / बाहर की ओर
(D) आंतरिक
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

136. किसी समुदाय में पोषी स्तर के संबंध में एक मात्रात्मक नियम प्रदान करने का पहला प्रयास अंग्रेज पारिस्थितिकी विज्ञानी द्वारा किया गया था ।
(A) रॉबर्ट ओडम् (1971)
(B) पीटर लिंडेमैन (1918)
(C) रेमंड लिंडेमैन (1942)
(D) चार्ल्स एल्टन (1927)
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer –

Hide Answer

137. राजस्थान के कौन से भू-आकृतिक क्षेत्र में मुकुन्दरा और बून्दी पहाड़ियाँ स्थित है ?
(A) दक्षिणी-पूर्वी पठार क्षेत्र
(B) अरावली क्षेत्र
(C) पश्चिमी मरुस्थल मैदानी क्षेत्र
(D) पूर्वी मैदानी क्षेत्र
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

138. दांत का इनेमल बनता है
(A) कैल्शियम सल्फेट से
(B) कैल्शियम क्लोराइड से
(C) कैल्शियम कार्बोनेट से
(D) कैल्शियम फॉस्फेट से
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

139. राणा कुम्भा ने मेवाड़ राज्य में निम्न में से कितने किले बनवाये ?
(A) 32
(B) 34
(C) 28
(D) 30
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

140. दो बल्ब 80 W, 220 V और 120 W, 220 V के रूप में रेट किए गए है। उनके प्रतिरोधों का अनुपात है :
(A) 1:2
(B) 2:1
(C) 3:2
(D) 2:3
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

1 Comment

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.