RSMSSB Stenographer, Personal Asst. Gr-II Exam 5 October 2024 - Shift 1

RSMSSB Stenographer, Personal Asst. Gr-II Exam 5 October 2024 – Shift 1

141. हमारा शरीर किस पी एच (pH) रेंज (श्रेणी) में काम करता है ?
(A) 9.0 से 10.2
(B) 4.0 से 4.8
(C) 5.5 से 6.5
(D) 7.0 से 7.8
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

142. सवाई जयसिंह ने वस्त्र उद्योग से संबंधित निम्न में से कितने कारखाने स्थापित किए ?
(A) 34
(B) 36
(C) 30
(D) 32
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

143. भारतीय प्रधानमंत्री ने मई 2022 में आयोजित चौथे क्वाड (Quad) शिखर सम्मेलन में भाग लिया, जिसका आयोजन हुआ था :
(A) जापान में
(B) अफगानिस्तान में
(C) ब्राजील में
(D) नार्वे में
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

144. भारत में नीदरलैंड से क्रॉस ब्रीडिंग कार्यक्रमों में मवेशियों की किस विदेशी नस्ल का उपयोग किया गया है?
(A) जर्सी
(B) होल्सटीन फ्रिसियन
(C) लाल-दाना (Red-Dane)
(D) भूरा – स्विस
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

145. हमारे मुंह में दांतों की सड़न तब शुरू होती है जब मुंह का पी एच (pH) से कम होता है
(A) 10
(B) 7.0
(C) 5.5
(D) 3.5
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

146. सतत विकास लक्ष्य के अनुसार किस का लक्ष्य 2030 तक सभी महिलाओं और पुरुषों के लिए सुरक्षित और संरक्षित कार्य वातावरण को बढ़ावा देना है ?
(A) अच्छा काम और आर्थिक विकास
(B) जमीन पर जीवन
(C) उद्योग, नवाचार और बुनियादी ढांचा
(D) टिकाऊ शहर और समुदाय
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

147. निम्नलिखित में से किस संत को पर्यावरण के प्रति लगाव के कारण पर्यावरणविद् भी कहा जाता है ?
(A) जम्भोजी
(B) जसनाथजी
(C) धन्ना
(D) पीपा
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

148. राजस्थान में महिलाओं के लिए “सहेलियों की बाड़ी” उद्यान ___ द्वारा बनाया गया।
(A) महाराजा सवाई जय सिंह II
(B) राजा मचकुण्ड
(C) दिवान हिंदुमल
(D) महाराणा संग्राम सिंह II
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

149. निम्नलिखित में से भारत के किस स्थान में रैगर मृदा पायी जाती है ?
(A) दक्कन का पठार
(B) भारतीय द्वीप समूह
(C) उत्तरी मैदान
(D) हिमालय क्षेत्र
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

150. पटेलिया, बिछियों और लालार क्या हैं?
(A) लोक नाटक
(B) वाद्य यंत्र
(C) लोक गीत
(D) लोक नृत्य
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – C

Hide Answer