11. टर्नर सिंड्रोम के लिए कौन सा नैदानिक (रोग-विषयक) लक्षण नहीं है ?
(A) वस्तुतः कोई अंडाशय नहीं
(B) गोल चेहरे के साथ चौड़ी एड़ी
(C) जालदार गर्दन
(D) सूजे हुए हाथ और पैर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
12. राजस्थान में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सत्र 2019-20 से शुरू किये गए हैं, ये विद्यालय ___ हैं।
(निम्न में से सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) सरकारी विद्यालय
(B) सहायता प्राप्त विद्यालय
(C) निजी विद्यालय
(D) पब्लिक विद्यालय
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
13. जैव उर्वरक के रूप में उपयोग किए जाने वाले सूक्ष्म जीवाणुओं का चयन करें।
(a) राइजोबियम और एजोस्पिरिलम
(b) एजोबैक्टर
(c) नीले हरे शैवाल
(d) माइकोराइजा और एसिटोबॅक्टीरिया
नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें :
(A) (a), (b), (c) और (d)
(B) केवल (a), (c) और (d)
(C) केवल (b), (c) और (d)
(D) केवल (a), (b) और (c)
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
14. उस अधातु को पहचानिए जो चमकदार हैं :
(A) आयोडीन
(B) पोटेशियम
(C) फ्लोरीन
(D) फॉस्फोरस
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
15. मवेशियों में जुड़वाँ बच्चों के मामले में, ‘फ्री मार्टिन’ नाम रखा गया है :
(A) जुड़वाँ बच्चों में बंध्य (बाँझ) नर अर्थात् केवल नर ।
(B) जुड़वाँ बच्चों में बंध्य (बाँझ) मादा, अर्थात् केवल मादाएँ।
(c) जुड़वाँ बच्चों में बंध्य (बाँझ) नर, अर्थात् नर और मादा ।
(D) जुड़वाँ बच्चों में बंध्य (बाँझ) मादा, अर्थात् नर और मादा ।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
16. बुझा हुआ चूना (स्लेक्ड लाइम) क्लोरीन के साथ अभिक्रिया करके देता है :
(A) वाशिंग सोडा
(B) साधारण नमक
(C) बेकिंग पाउडर
(D) ब्लीचिंग पाउडर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
17. राजस्थान के शुष्क पश्चिमी मैदानी क्षेत्र में खरीफ की कौन सी मुख्य फसलों को बोया जाता है ?
(A) सरसों व चना
(B) गेहूँ व चना
(C) बाजरा, मोठ व तिल
(D) गेहूँ, सरसों व जीरा
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
18. “इंदिरा पॉईंट” कहाँ स्थित है ?
(A) मिनिकाय
(B) निकोबार
(C) लक्षद्वीप
(D) अंडमान
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
19. निम्नलिखित में से कौन से भौतिक परिवर्तन के बारे में सही है या गुणधर्म है ?
(a) पदार्थ के रंग या प्रावस्था (स्टेट) में परिवर्तन हो सकता है
(b) यह एक अनुत्क्रमणीय परिवर्तन है
(c) इस परिवर्तन के दौरान कोई नया पदार्थ नहीं बनता है
(d) पानी का भाप में बदलना, एक भौतिक परिवर्तन है
नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें :
(A) केवल (c) और (d)
(B) केवल (a), (b) और (c)
(C) केवल (a), (c) और (d)
(D) केवल (b), (c) और (d)
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
20. कालीबंगा की सभ्यता किस सभ्यता से संबंधित है ?
(A) मेसोपोटामिया सभ्यता
(B) मिस्र की सभ्यता
(C) सिंधु घाटी सभ्यता
(D) वैदिक सभ्यता
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
Very very helpfull