RSMSSB Stenographer, Personal Asst. Gr-II Exam 5 October 2024 - Shift 1

RSMSSB Stenographer, Personal Asst. Gr-II Exam 5 October 2024 – Shift 1

21. निम्नलिखित में से कौन सा राजस्थानी लोक नृत्य केवल स्त्रियों द्वारा ही राजस्थान में प्रदर्शित किया जाता है ?
(A) चंग नृत्य
(B) डांडिया नृत्य
(C) बम नृत्य
(D) घुड़ला नृत्य
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

22. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए ।
सूची-I सूची-II
उत्पाद – जिला
(a) नीले मिट्टी के बर्तन और रत्न एवं आभूषण (i) अजमेर
(b) ग्रेनाइट / संगमरमर (ii) कोटा
(c) कढ़ाई का कपड़ा (iii) जयपुर
(d) ऑटोमोबाइल पार्टस (iv) अलवर
नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनिए :
(A) (a)-(ii), (b) – (iv), (c) – (iii), (d) – (i)
(B) (a)-(iv), (b)-(ii), (c) – (i), (d) – (iii)
(C) (a) – (iii), (b)- (i), (c) – (ii), (d) – (iv)
(D) (a) – (i), (b) – (iii), (c) – (iv), (d) – (ii)
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

23. जब मत्स्य संघ का बृहत् राजस्थान में विलय हुआ, तब निम्नलिखित में से राजस्थान के प्रथम मुख्यमंत्री कौन बने ?
(A) प्रफुल्ल कुमार
(B) हिरेन चौधरी
(C) होरी लाल शर्मा
(D) हीरालाल शास्त्री
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

24. कार और स्कूटर की हैड लाइट (अग्रदीप) में ___ का प्रयोग परावर्तक के रूप में किया जाता है।
(A) उत्तल लेंस
(B) अवतल लैंस
(C) उत्तल दर्पण
(D) अवतल दर्पण
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

25. निम्नलिखित में से जो मिश्रण हों उनको चुनिए ।
(a) लोहा (आयरन)
(b) कोयला
(c) समुद्र का पानी
(d) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें :
(A) केवल (b) और (c)
(B) केवल (c)
(C) (a), (b), (c) और (d)
(D) केवल (a), (c) और (d)
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

26. राज्य स्टार्टअप रैंकिंग 2022 के अनुसार राजस्थान को श्रेणी ‘A’ के किस समूह में रखा गया है ?
(A) लीडर्स
(B) एस्पायरिंग लीडर्स
(C) चेस्ट परफार्मर
(D) टॉप परफार्मर
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

27. 1 किलोवाट घंटा बराबर है : 
(A) 3.6 × 106 जूल
(B) 3.6 × 105 जूल
(C) 103 जूल
(D) 36000 जूल
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

28. निम्नलिखित में से कौन सी भैंस की स्वदेशी दुधारू नस्ल है ?
(A) जमुनापरी
(B) मुर्राह
(C) जखराना
(D) बीटल
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

29. नीचे दो कथन दिए गए हैं :
कथन (I) : चंबल नदी से होने वाले भू-क्षरण और बाढ़ की समस्या के समाधान के लिए प्रथम चरण में मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में गांधी सागर बांध का निर्माण किया गया।
कथन (II) : दूसरे चरण में राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में राणा प्रताप सागर बांध और तीसरे चरण में कोटा, बूंदी जिले की सीमा पर जवाहर सागर पिकअप बांध बनाया गया।
उपर्युक्त कथनों के आलोक में निम्नलिखित विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें :
(A) कथन (I) सत्य है, किन्तु कथन (II) असत्य है।
(B) कथन (I) असत्य है, किन्तु कथन (II) सत्य है।
(C) कथन (I) और कथन (II) दोनों सत्य हैं।
(D) कथन (I) और कथन (II) दोनों असत्य हैं।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer –

Hide Answer

30. सूक्ष्मजीवों और उनके अनुप्रयोग से उत्पन्न एंजाइमों की सही सुमेलित जोड़ी का चयन करें।
(a) एमाइलेज – ग्लूकोज सिरप की तैयारी
(b) प्रोटीएज – बियर स्पष्ट करने वाली
(c) पैक्टिनेज – पाचक
(d) लाइपेज – फलों का रस साफ करने वाला
नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें :
(A) केवल (b) और (d)
(B) केवल (c) और (d)
(C) केवल (a) और (b)
(D) केवल (a), (b) और (c)
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer –

Hide Answer

1 Comment

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.