31. निम्न में से विश्व के किन दो देशों में रेशम का सर्वाधिक उत्पादन होता है ?
(A) कनाडा और भारत
(B) चीन और भारत
(C) चीन और ऑस्ट्रेलिया
(D) यू एस ए और ऑस्ट्रेलिया
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
32. वरड़ किसान आन्दोलन कब शुरू हुआ ?
(A) अप्रैल 1922
(B) अप्रैल 1923
(C) अप्रैल 1920
(D) अप्रैल 1921
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
33. यदि ‘n’ संख्या के प्रतिरोधों को, जिनमें प्रत्येक का मान ‘r’ है, को समानांतर क्रम में जोड़ा जाए तो उनका समतुल्य प्रतिरोध होगा :
(A) n/r
(B) 1/nr
(C) nr
(D) r/n
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
34. यदि किसी कंडक्टर में से निश्चित समय के लिए प्रवाहित होने वाली विद्युत धारा दोगुनी कर दी जाए, तो समान समयान्तराल t में उत्पन्न होने वाली ऊष्मा अपने पूर्व मान की ___ हो जाएगी।
(A) दुगुनी
(B) तीन गुना
(C) आधी
(D) चार गुना
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
35. निम्नलिखित में से कौन सा खनिज चट्टानों के अपघटन से बनता है, जो अपक्षयित पदार्थ का अवशिष्ट द्रव्यमान छोड़ता है ?
(A) जिंक
(B) बॉक्साइट
(C) सोना
(D) कोयला
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
36. राहुल f = 20 से.मी. अवतल लैंस के साथ एक प्रयोग करता है। यदि वह 10 से.मी. ऊँचा बिंब लैंस के प्रकाशीय केंद्र से 30 से.मी. की दूरी पर रखता है, तो परदे पर प्रतिबिंब लेने के लिए उसे परदे को प्रकाशीय केन्द्र से कितनी दूरी पर रखना पड़ेगा ?
(A) परदे को 20 से.मी. और 30 से.मी. के बीच रखना पड़ेगा।
(B) परदे को कहीं भी रखे वह प्रतिबिंब कभी भी परदे पर नहीं ले सकेगा ।
(C) परदे को 30 से.मी. से कम दूरी पर रखना पड़ेगा
(D) परदे को 30 से. मी. से अधिक दूरी पर रखना पड़ेगा।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
37. घरों में पानी के लिए उपयोग में लाए जाने वाले लोहे के पाइप को जंग से बचाने के लिए ____ किया जाता है।
(निम्न में से सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) तेल लेपित
(B) साफ़ किए हुए
(C) गैल्वनीकृत
(D) ग्रीस लेपित
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
38. 2011 की जनगणना के अनुसार निम्न में से राजस्थान का न्यूनतम शहरीकृत जिला है :
(A) जयपुर
(B) अजमेर
(C) डूंगरपुर
(D) कांटा
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
39. जब एक नीले लिटमस को किसी घोल में डुबाया जाता है तो वह लाल हो जाता है, इसका पी एच (pH) संभवत: होगा
(A) 5
(B) 9
(C) 7
(D) 10
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
40. निम्नलिखित में से कौन सा पेंटर अलवर कला विद्यालय से संबद्ध नहीं है ?
(A) बलदेव
(B) दालूराम
(C) नानकराम
(D) जमनादास
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer