41. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए :
सूची-I सूची -II
शासक – शासन काल
(a) राव बीका (i) 1526 – 1541 AD
(b) राव लूणकरण (ii) 1465 – 1540 AD
(c) राव जैतसी (iii) 1541 – 1574 AD
(d) राव कल्याणमल (iv) 1505 – 1526 AD
नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनिए :
(A) (a) – (iv), (b) – (ii), (c) – (iii), (d) – (i)
(B) (a) – (ii), (b) – (i), (c) – (iv), (d) – (iii)
(C) (a) – (i), (b) – (ii), (c) – (iii), (d) – (iv)
(D) (a) – (ii), (b) – (iv), (c) – (i), (d) – (iii)
(E) Question not attempted / अनुत्तरित प्रश्न
42. निम्न में से कौन सी बाजरे की संकर प्रजाति ICAR द्वारा राजस्थान के लिए प्रस्तावित नहीं है ?
(A) HHB 67
(B) PEHM 1
(C) RHB 121
(D) RHB 127
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
43. किस किले में हमें नौ एकसमान कक्षों का समूह (identical suites) मिलते हैं ?
(A) तारागढ़ किला
(B) गागरोन किला
(C) चित्तौड़गढ़ किला
(D) नाहरगढ़ किला
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
44. निम्नलिखित में से कौन सा बायोमास ऊर्जा स्रोत का उदाहरण नहीं है ?
(निम्न में से सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) परमाणु ऊर्जा
(B) कोयला
(C) लकड़ी
(D) गोबर गैस
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
45. कौन सी राजस्थान की प्रमुख फसल नहीं है ?
(A) मूंगफली
(B) गन्ना
(C) बाजरा
(D) मक्का
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
46. नीचे दो कथन दिए गए हैं :
कथन (I) : राजस्थान में कृषि और संबंद्ध गतिविधियाँ अभी भी राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़ बनी हुई है, जिसने वर्तमान मूल्य पर 2022-2023 में राज्य के कुल जीएसवीए (GSVA) में 28.95 प्रतिशत का योगदान दिया।
कथन (II) : राजस्थान विविध जलवायु परिस्थितियों वाला राज्य होने से विविध फसलों की खेती, जैविक खेती को बढ़ावा देने तथा पशुपालन क्षेत्र में सक्रिय रूप से लगे हुए हैं।
उपर्युक्त कथनों के आलोक में निम्नलिखित विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें :
(A) कथन (I) सत्य है, किन्तु कथन (II) असत्य है।
(B) कथन (I) असत्य है, किन्तु कथन (II) सत्य है ।
(C) कथन (I) और कथन (II) दोनों सत्य हैं।
(D) कथन (I) और कथन (II) दोनों असत्य हैं।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
47. जनगणना, 2011 के अनुसार, निम्न भाषाओं में से अखिल भारतीय स्तर पर बोले जाने के अनुसार राजस्थान में सर्वाधिक प्रतिशत बोले जाने वाली भाषा का चयन करें।
(A) पंजाबी
(B) सिंधी
(C) मराठी
(D) तेलुगु
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
48. किस उद्योग को मौसमी उद्योग कहा जाता है ?
(निम्न में से सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) ग्रेनाइट उद्योग
(B) चीनी उद्योग
(C) डेयरी उद्योग
(D) आभूषण उद्योग
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
49. जलीय पर्यावरण (जलक्रमक) में होने वाले पादप अनुक्रमण का प्रथम चरण है :
(A) प्लवनावस्था
(B) नरकुल (नड़) अनूप चरण
(C) निमग्नावस्था
(D) पादप प्लवक चरण
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
50. मानव मस्तिष्क के निलय की कुल संख्या :
(A) 6
(B) 8
(C) 2
(D) 4
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer