RSMSSB Stenographer, Personal Asst. Gr-II Exam 5 October 2024 - Shift 1

RSMSSB Stenographer, Personal Asst. Gr-II Exam 5 October 2024 – Shift 1

51. निम्न में से कौन सा राजस्थान का मोटे अनाज का स्टार्टअप नहीं है ?
(A) ACL फुड्स
(B) गोविन्दजी
(C) मिलेस
(D) पगारबुक
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

52. दूध एक ____ हैं।
(निम्न में से सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) असंतुलित कोलॉइडल विलयन
(B) कोलॉइडल विलयन और विषमांगी मिश्रण
(C) दुग्ध प्रोटीन का मिश्रण
(D) निलंबन और विषमांगी मिश्रण
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

53. धातु के कौन से गुणधर्म के प्रयोग से घंटियाँ तथा संगीत वाद्ययंत्र की तारें बनायी जाती हैं ?
(A) ध्वन्यात्मकता (सोनोरिटी)
(B) तन्यता (डक्टीलिटी)
(C) आघातवर्धनीयता (मेलियेबिलिटी)
(D) पारगम्यता (परमिएबिलिटी)
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

54. भारत की सबसे लम्बी मानव निर्मित नहर कौन सी है ?
(A) इन्दिरा गांधी नहर
(B) ताजेवाला नहर
(C) पश्चिमी यमुना नहर
(D) मुनक नहर
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

55. राजस्थान में 84 खंभों का स्मारक निम्न में से किसने बनवाया ?
(A) राजा बीर सिंह
(B) राव बीका सिंह
(C) राव राजा अनिरुद्ध सिंह
(D) राजा बार सिंह
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

56. निम्नलिखित में से कौन से (विस्थापन) युग्मक रासायनिक अभिक्रिया करेंगे?
(a) MgSO4 + Fe
(b) CuSO4 + Pb
(c) CaSO4 + Fe
(d) ZnSO4+ Mg
(e) CuSO4 + Ag
नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें :
(A) केवल (a), (d) और (e)
(B) केवल (a), (b) और (d)
(C) केवल (a) और (d)
(D) केवल (b), (c) और (d)
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

57. वर्तमान में राजस्थान में कितनी रियासतें शामिल हुयी ?
(नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें)
(A) 15 राज्य और 9 सरदारी
(B) 19 राज्य और 3 सरदारी
(C) 452 राज्य
(D) 35 राज्य
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer –

Hide Answer

58. भारत में खनिजों से सर्वाधिक समृद्ध पठार कौन सा है ?
(A) दक्कन का पठार
(B) छोटा नागपुर पठार
(C) मैसूर पठार
(D) मालवा पठार
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

59. जुलाई 2024 तक अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) विशेष आहरण अधिकार विभागों में प्रतिभागियों के रूप में ____ सदस्य देश है
(A) 202
(B) 197
(C) 190
(D) 187
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

60. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में “गुलाबी गनगौर ” चैत्र शुक्ल पंचमी को मनायी जाती है ?
(A) नाथद्वारा
(B) बूँदी
(C) पुष्कर
(D) अजमेर
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

1 Comment

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.