71. लौह पर जिंक या क्रोमियम का लेपन इसे जंग लगने से बचाता है। यह प्रक्रम कहलाता है :
(A) गैल्वनीकरण
(B) निस्तारण
(C) ऑक्सीकरण
(D) अपचयन
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
72. निम्नलिखित ख्यालों में से किस ख्याल का मुख्य चरित्र, “मेडिया” कहलाता है ?
(A) तुर्रा कलंगी ख्याल
(B) जयपुरी ख्याल
(C) हेला ख्याल
(D) कन्हैया ख्याल
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
73. जंग का रासायनिक सूत्र है :
(A) FeSO4
(B) Fe2O3
(C) Fe
(D) FeO
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
74. निम्नलिखित में से कौन सी बावड़ी बूँदी के महाराव राजा अनिरुद्ध सिंह की छोटी रानी, रानी नाथवती जी द्वारा बनवाई गई थी ?
(A) रानी जी की बावड़ी
(B) चांद बावड़ी
(C) परचा बावड़ी
(D) राजों की बाओली
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
75. नीचे दो कथन दिए गए हैं :
कथन (I) : जलोढ़ (एलुवियल) मृदा राजस्थान के उत्तरी और पूर्वी जिले जैसे हनुमानगढ़, अलवर, धौलपुर और दौसा में पायी जाती है।
कथन (II) : इस मृदा में पर्याप्त मात्रा में नाइट्रोजन होता है परन्तु चूने (लाइम), फॉस्फोरस और आयरन (लौह) की कमी होती है।
उपर्युक्त कथनों के आलोक में निम्नलिखित विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें :
(A) कथन (I) सत्य है, किन्तु कथन (II) असत्य है ।
(B) कथन (I) असत्य है, किन्तु कथन (II) सत्य है ।
(C) कथन (I) और कथन (II) दोनों सत्य हैं।
(D) कथन (I) और कथन (II) दोनों असत्य हैं।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
76. बालघाट खनन केंद्र भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में अवस्थित है ?
(A) झारखंड
(B) बिहार
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
77. निम्नलिखित में से राजस्थान के उस स्थान का चयन करें जहाँ से प्राकृतिक गैस पाइपलाइन गुजरती है :
(निम्न में से सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) भीलवाड़ा
(B) बाँसवाड़ा
(C) गंगानगर
(D) बीकानेर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
78. काली बाघ अभयारण्य भारत के निम्नलिखित में से कौन से राज्य में अवस्थित है ?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) कर्नाटक
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
79. एक लड़का धूप से एक अंधेरे कमरे में प्रवेश करता है । उसकी आँख को क्या होगा ?
(A) उसकी पुतली का आकार कम हो जाएगा और उसकी आँख में अधिक प्रकाश प्रवेश करेगा।
(B) उसकी पुतली का आकार बड़ा हो जाएगा और उसकी आँख में कम प्रकाश प्रवेश करेगा
(C) उसकी पुतली का आकार छोटा हो जाएगा और उसकी आँख में कम प्रकाश प्रवेश करेगा।
(D) उसकी पुतली का आकार बड़ा हो जाएगा और उसकी आँख में अधिक प्रकाश प्रवेश करेगा।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
80. राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना, 2022 के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(A) राजस्थान औषधीय एवं सुगंधित फसलों के उत्पादन में दूसरे स्थान पर है।
(B) राजस्थान तिलहन और मोटे अनाज का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है।
(C) राजस्थान सरसों, बाजरा और धनिया का सबसे बड़ा उत्पादक है।
(D) राजस्थान दुग्ध उत्पादन में दूसरे स्थान पर है।
(E) अनुतरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
Very very helpfull