81. किन दो देशों ने संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘शक्ति’ का 7वाँ संस्करण आयोजित किया ?
(A) भारत एवं यू ए ई
(B) भारत एवं रूस
(C) भारत एवं फ्रांस
(D) भारत एवं मालदीव
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
82. राजस्थानी पुरुष, ‘चेलकाडी’ आभूषण, ____ में पहनते हैं ।
(A) उंगलियों
(B) पैरों
(C) हाथों
(D) कानों
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
83. मेहरानगढ़ किला (फोर्ट) स्थित है :
(A) चुरू
(B) बीकानेर
(C) अजमेर
(D) जोधपुर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
84. उस राजस्थानी छावनी का नाम क्या है, जिसमें कंपनी सेवा में कार्यरत कुछ भारतीय सैनिकों ने 28 मई 1857 को विद्रोह किया था ?
(A) दीसा
(B) नारनौल
(C) नसीराबाद
(D) नीमच
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
85. वह स्थलाकृति जो तीन तरफ से जल द्वारा घिरी होती है, को कहा जाता है ___
(A) प्रायद्वीप
(B) द्वीप
(C) महासागर
(D) पठार
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
86. निम्न में से कौन सा उदाहरण भौतिक परिवर्तन दर्शाता है ?
(A) भोजन का पाचन
(B) दही से दूध बनना
(C) काटने के बाद सेब का भूरा होना
(D) पानी का भाप में बदलना
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
87. अजमेर शरीफ का वार्षिक उर्स और गलियाकोट पुष्कर मेला आयोजित होता है :
(A) सिरोही में
(B) जोधपुर में
(C) अजमेर में
(D) जैसलमेर में
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
88. नीचे दो कथन दिए गए हैं :
कथन (I) : सिंधु सरस्वती सभ्यता के प्रमुख स्थल हड़प्पा, मोहन-जो-दड़ो और बहावलपुर अब पाकिस्तान में हैं।
कथन (II) : कालीबंगा, राखीगड़ी, धौलावीरा, रानोपुर और लोथाल भारत में हैं ।
उपर्युक्त कथनों के आलोक में निम्नलिखित विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें
(A) कथन (I) सत्य है किंतु कथन (II) असत्य है ।
(B) कथन (I) असत्य है किंतु कथन (II) सत्य है ।
(C) कथन (I) और कथन (II) दोनों सत्य हैं।
(D) कथन (I) और कथन (II) दोनों असत्य हैं।
(E) अनुत्तरित प्रश्न ।
Show Answer
Hide Answer
89. आर्थिक समीक्षा (2023-24) के अनुसार राजस्थान में कितने राजकीय कृषि महाविद्यालय हैं ?
(A) 49
(B) 59
(C) 39
(D) 29
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
90. राजस्थान में निम्नलिखित में से किस स्थान पर आनासागर झील स्थित है ?
(A) उदयपुर शहर
(B) कोटा शहर
(C) जयपुर शहर
(D) अजमेर शहर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer