RSMSSB Tax Assistant Exam Paper 2018 (1st Paper) : RSMSSB Tax Assistant Exam Paper held on 14 October 2018 in Rajasthan state.
पोस्ट :— Tax Assistant (कर सहायक)
परीक्षा आयोजक :— RSMSSB (Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board) also known as RSSB (Rajasthan Staff Selection Board)
परीक्षा तिथि :— 14/10/2018
प्रश्नपत्र :— प्रथम
कुल प्रश्न :— 75
[ द्वितीय पेपर (second paper) के लिए यहाँ — क्लिक करें ]
[ To view this paper in English — Click here ]
RSMSSB Tax Assistant Exam Paper 2018 (Paper 1)
1. ‘उरिया पठार’ राजस्थान के किस जिले में अवस्थित है ?
(A) सिरोही
(B) उदयपुर
(C) डुंगरपुर
(D) बाँसवाड़ा
Show Answer
Hide Answer
2. टंगस्टन का उत्पादन निम्न में कहाँ की खदान में होता है ? …
(A) डेगाना
(B) गुजरवाड़ा
(C) बांदर सिंदरी
(D) देवड़ा
Show Answer
Hide Answer
3. ‘कर्क रेखा’ राजस्थान के किस भाग से गुजरती है ?
(A) उत्तर
(B) दक्षिण
(C) मध्य
(D) पूर्वी
Show Answer
Hide Answer
4. ‘तख्त सागर’ नामक जल काय राजस्थान के किस जिले में स्थित है ?
(A) जोधपुर
(B) जयपुर
(C) जालौर
(D) झुन्झुनु
Show Answer
Hide Answer
5. ‘मृत नदी’ की उपमा निम्न में से किस नदी को दी गई है ?
(A) कातली नदी
(B) काकानी नर्दी
(C) साबी नदी
(D) घाघर नदी
Show Answer
Hide Answer
6. ‘मुहणोत नैणसी’ किस राज्य का दीवान था ?
(A) बीकानेर
(B) जोधपुर
(C) उदयपुर
(D) जयपुर
Show Answer
Hide Answer
7. ‘तुंगा का युद्ध’ किस वर्ष लड़ा गया ?
(A) 1777
(B) 1787
(C) 1789
(D) 1790
Show Answer
Hide Answer
8. पटवों की हवेली कहाँ स्थित है ?
(A) जयपुर
(B) झुन्झुनु
(C) बिकानेर
(D) जैसलमेर
Show Answer
Hide Answer
9. निम्न में से कौन-सा यंत्र राजस्थान के तेरहताली नृत्य में काम नहीं आता ?
(A) मंजीरा
(B) तानपुरा
(C) चौतारा
(D) डेरु
Show Answer
Hide Answer
10. ब्लू पॉटरी को राजस्थान में किस शासक द्वारा लाया गया ?
(A) महाराजा राम सिंह
(B) महाराजा मान सिंह
(C) महाराजा माधो सिंह
(D) महाराजा भवानी सिंह
Show Answer
Hide Answer
11. निम्न में से कौन-सा गरासिया जनजाति से सम्बन्धित नृत्य है ?
(A) घुड़ला
(B) वालर
(C) गैर
(D) गवरी
Show Answer
Hide Answer
12. निम्न में से कौन-सा अभ्यारण्य चुरु जिले में अवस्थित है ?
(A) घाना अभयारण्य
(B) सज्जनगढ़
(C) शैरगढ
(D) ताल छापर
Show Answer
Hide Answer
13. राजस्थान में नगर निगम की श्रेणी में आने के लिए शहर की जनसंख्या सीमा क्या होनी चाहिए ?
(A) 1 लाख से अधिक
(B) 3 लाख से अधिक
(C) 5 लाख से अधिक
(D) 4 लाख से अधिक
Show Answer
Hide Answer
14. निम्न में से कौन राजतरंगिणी का लेखक है ?
(A) कल्हण
(B) कबीर
(C) राणा कुम्भा
(D) राणा सांगा
Show Answer
Hide Answer
15. निम्न में से कौन-सा मीरा बाई का जन्म स्थान है ?
(A) कुडकी
(B) सादड़ी
(C) मानपुरा भाखरी
(D) सोजत
Show Answer
Hide Answer
16. राजस्थान वित्त कॉर्पोरेशन (RFC) की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
(A) 1951
(B) 1956
(C) 1947
(D) 1955
Show Answer
Hide Answer
17. 10-10-2018 के दिन राजस्थान के मुख्य सूचना आयुक्त हैं –
(A) श्री सुरेश चौधरी
(B) श्री चन्द्रमोहन मीणा
(C) श्री आशुतोष शर्मा
(D) श्री टी. श्रीनिवासन
Show Answer
Hide Answer
18. राजस्थान की ‘कूबड़ पट्टी’ कहाँ स्थित है ?
(A) उदयपुर – राजसमंद
(B) अलवर – भरतपुर
(C) झालावाड़ – बूंदी
(D) नागौर – अजमेर
Show Answer
Hide Answer
19. तेरहताली नृत्य का संबंध किस जाति से है ?
(A) भील
(B) कामड
(C) मीणा
(D) कठौड़ी
Show Answer
Hide Answer
20. निम्न में से किस लोक देवी को “थार की वैष्णो देवी” कहा जाता है ?
(A) जीण माता
(B) चामुण्डा माता
(C) ज्वाला माता
(D) तनोट माता
Show Answer
Hide Answer