RSMSSB Tax Assistant Exam Paper 2018 (1st Paper)

RSMSSB Tax Assistant Exam Paper 2018 (1st Paper)

21. ‘‘गीत गोविंदसार’ का संबंध निम्न में से किस चित्रशैली से है ?
(A) मारवाड़
(B) किशनगढ़
(C) मेवाड़
(D) ढूंढाड़

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

22. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 35A निम्न में किस से सम्बन्धित है ?
(A) राज्य के नीति निर्देशक तत्त्व
(B) जम्मू-कश्मीर के स्थायी नागरिक
(C) मूल कर्तव्य
(D) जम्मू-कश्मीर के गवर्नर की नियुक्ति

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

23. निम्नलिखित में से कौनसा शहर 12 अप्रैल 2018 को खुले में शौच से मुक्त (ODF) घोषित हुआ ?
(A) सादुलशहर
(B) गंगानगर
(C) माउन्ट आबू
(D) किशनगढ़

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

24. ‘‘स्मार्ट विलेज’ योजना की घोषणा _____ के बजट में की गई ।
(A) 2010-11
(B) 2014-15
(C) 2017-18
(D) 2015-16

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

25. निम्न में से कौन सा अनुच्छेद विशेष रूप से मुख्यमंत्री के कार्यों से संबंधित है ?
(A) अनुच्छेद 75
(B) अनुच्छेद 163
(C) अनुच्छेद 167
(D) अनुच्छेद 168

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

26. लोकायुक्त संस्था है –

(A) सांविधिक एवं सलाहकारी संस्था
(C) संवैधानेत्तर एवं सलाहकारी संस्था
(B) सांविधिक एवं न्यायिक संस्था
(D) संवैधानेत्तर एवं न्यायिक संस्था

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

27. अमरशाही किसका नाम है ?
(A) जूती
(B) आभूषण
(C) मिट्टी का बर्तन
(D) पगड़ी

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

28. राही सरनोबत किस से सम्बंधित है ?
(A) निशानेबाजी
(B) तलवारबाजी
(C) बॉक्सिंग (मुक्केबाजी)
(D) कुश्ती

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

29. 18 वें एशियन खेलों में भारतीय दल ने मिक्सड 4 x 400 मीटर रिले दौड़ में कौन सा पदक जीता ?

(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

30. 2018 एशियन गेम्स में हेप्टाथलन इवेंट्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी है –
(A) प्रमिला औयप्पा
(B) पूर्णिमा हेमब्रम
(C) स्वपना बर्मन
(D) अलिना सुख

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

31. भारत का खेल मंत्री कौन है ?
(A) श्री अजय माकन
(B) कर्नल राज्यवर्धनसिंह राठौड़
(C) श्री प्रकाश जावड़ेकर
(D) श्री विजय गोयल

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

32. किस प्रसूतिशास्त्री को 2018 के नोबल शांति पुरस्कार का विजेता घोषित किया गया है ?
(A) ब्लांका डन्कन
(B) तारा जे. कोले
(C) डेनिस मूकवेजे
(D) इवेलिन वरनाड़ो

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

33. माइक्रोसोफ्ट वर्ड के साथ कौन सा डिवाइस (device) उपयुक्त नही हैं ?
(A) माउस
(B) इ-पेन स्टाइल्स
(C) की पेड
(D) जोय स्टीक

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

34. Windows का लेटेस्ट वर्जन कौन सा है ?
(A) XP
(B) 10
(C) 7
(D) Mac OS

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

35. प्रिन्ट (PRINT) करने के लिये short cut key है –
(A) Ctrl + C
(B) Ctrl + P
(C) Ctrl + S
(D) Ctrl + Shift + P

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

36. एन्जाइम होते हैं –
(A) प्रोटीन
(B) खनिज
(C) वसाअम्ल
(D) तेल

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

37. सी.एन.जी. के बारे में गलत कथन को छांटिए –
(A) यह पैट्रोल की तुलना में पर्यावरण के अनुकूल है
(B) सी.एन.जी. का स्वतः प्रज्वलन ताप पैट्रोल से ज्यादा होता है।
(C) समान आयतन के लिए सी.एन.जी. संग्रहण टैंक का आयतन एल.पी.जी. संग्रहण टैंक की तुलना में कम होता है।
(D) सी.एन.जी. हवा की तुलना में हलकी होती है ।

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

38. एक विद्युत जनित्र निम्नलिखित सिद्धान्त पर आधारित है :
(A) तापविद्युत प्रभाव
(B) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण
(C) पैल्टीयर प्रभाव
(D) सीबेक प्रभाव

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

39. किस रंग के प्रकाश की चाल कांच में न्यूनतम होती है ?
(A) लाल
(B) बैंगनी
(C) हरा
(D) नारंगी

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

40. जब हम समतल दर्पण में देखते हैं तो हमें अपने चेहरे का प्रतिबिम्ब दिखाई पड़ता है। इसका कारण है-
(A) अपवर्तन
(B) विवर्तन
(C) ध्रुवण
(D) परावर्तन

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

1 Comment

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.