RSMSSB Tax Assistant Exam Paper 2018 (1st Paper)

RSMSSB Tax Assistant Exam Paper 2018 (1st Paper)

41. पर्णाभ वृन्त होता है –
(A) पत्ति रूपान्तरण
(C) पर्णवृन्त हरी व चपटी
(B) कंटक रूपान्तरण
(D) शल्क पत्र

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

42. जीवाणु शीजेला से रोग होता है –
(A) योन रोग
(B) दस्त
(C) क्षय रोग
(D) कुष्ठ रोग

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

43. नील हरित शैवाल जो एकल कोशिका प्रोटीन (एस सी पी) की तरह उपयोग किया जाता है –
(A) स्पाइरूलाइना
(B) मिथायलोफिलस मिथायलोट्रोपस
(C) अगैरिकस बिसपोरस
(D) ये सभी

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

44. ______ वयस्क दैहिक कोशिका से क्लोन किया जाने वाला सबसे पहला स्तनपायी था ।
(A) गाय
(B) भेड़
(C) कुत्ता
(D) खरगोश

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

45. क्रोमोसोम _____ से बना है ।
(A) डी एन ए
(B) आर एन ए
(C) कार्बोहाइड्रेट
(D) लिपिड

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

46. _______ के द्वारा बादल बनते हैं ।

(A) वाष्पीकरण
(B) वाष्पोत्सर्जन
(C) द्रवण
(D) ऊर्ध्वपातन

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

47. निम्नलिखित में से कौन एक तिलहनी फसल है ?
(A) गुलाब
(B) सूरजमुखी
(C) कमल
(D) गेंदा

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

48. टाइफाइड (मियादी बुखार) के कारण होता है ।
(A) विषाणु
(B) जीवाणु
(C) कवक
(D) परजीव

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

49. आनुवंशिकीय विज्ञान की मूल इकाई
(A) जीन
(B) युग्मक
(C) गुणसूत्र
(D) कारक

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

50. प्रकाश संश्लेषण में प्रकाश अभिक्रिया होती है।
(A) स्ट्रोमा में
(B) ग्रेना में
(C) कोशिका द्रव्य में
(D) प्लाज्मा झिल्ली में

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

51. संधि के कितने प्रकार होते हैं ?
(A) दो
(B) चार
(C) तीन
(D) पाँच

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

52. जिस समास में प्रथम पद गौण तथा उत्तर पद प्रधान होता है, उसका नाम है –
(A) अव्ययीभाव
(B) बहुब्रीहि
(C) तत्पुरुष
(D) द्वंद्व

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

53. ‘अनुशासन’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है ?
(A) अनु
(B) अन्
(C) अनुश
(D) अनष्

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

54. ‘प्रत्ययों के प्रयोग से ____।’ रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए उचित विकल्प छाँटिए
(A) नये प्रत्ययों का निर्माण होता है
(B) शब्दों के अर्थ परिवर्तन नहीं होते हैं
(C) अर्थ को नया रूप मिलता है
(D) नये शब्दों का निर्माण होता है

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

55. समानार्थी शब्द का चयन कीजिए : नियति
(A) चरित्र
(B) भाग्य
(C) कर्म
(D) स्वभाव

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

56. निम्नलिखित में से ‘समुद्र’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है –
(A) जलधि
(B) जलज
(C) पारावार
(D) वारिधि

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

57. ‘अनुज’ का विलोम शब्द है –
(A) मनुज
(B) अग्रज
(C) कनिष्ठ
(D) वरिष्ठ

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

58. ‘सुधा’ का अनेकार्थक शब्द समूह है –
(A) अमृत, पृथ्वी, पराग, बिजली
(B) जल, विष, चूना, स्वर्ग
(C) पृथ्वी, पराग, वायु, स्वर्ग
(D) अमृत, बिजली, धतूरा, शिव

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

59. पार्थ, गुडाकेश, सव्यसाची, धनंजय सभी शब्द निम्नलिखित में से किसके लिए प्रयुक्त हुए हैं ?
(A) युधिष्ठिर
(B) भीम
(C) अर्जुन
(D) सहदेव

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

60. किस क्रमांक में शब्द युग्म का सही अर्थ भेद है ?
(A) इति – ईति – समाप्ति, विघ्न
(B) भवन – भुवन – संसार, घर
(C) कुलश – कलश – घड़ा, वज्र
(D) जलज – जलद – बादल, कमल

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

1 Comment

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.