RSMSSB Tax Assistant Exam Paper 2018 (1st Paper)

RSMSSB Tax Assistant Exam Paper 2018 (1st Paper)

61. ‘जवाब’ संज्ञा से क्या विशेषण बनेगा ?
(A) जवाबी
(B) उत्तर
(C) जबानी
(D) जुराब

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

62. वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द है –
(A) परियाय
(B) परसाद
(C) परिवर्तन
(D) प्रार्दुभाव

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

63. निम्नलिखित विकल्पों में से अशुद्ध वाक्य पहचानिए –
(A) देशभर में गणतंत्र दिवस मनाया गया
(B) हमको कभी भी परस्पर एक दूसरे से नहीं लड़ना चाहिए
(C) कृपया मेरी इस प्रार्थना को स्वीकार करें
(D) क्या आप भरतपुर गए थे ?

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

64. निम्नलिखित में से कर्मवाच्य वाक्य छाँटिए
(A) मेरी दादी रोज घूमने जाती है
(B) उसके द्वारा कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया
(C) क्या तुम मेरी सहायता करोगे
(D) मजदूर फसल काट रहे हैं

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

65. ‘मैं नहा-धोकर नाश्ता करूंगा’ वाक्य में क्रिया है –
(A) नामधातु
(B) प्रेरणार्थक
(C) पूर्वकालिक
(D) सार्वकालिक

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

66. ‘जो किये गये उपकारों को मानता है’ वाक्यांश के लिए सही शब्द है –

(A) कृतघ्न
(B) कृतज्ञ
(C) अल्पज्ञ
(D) बहुज्ञ

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

67. एक ही पत्र जब एक साथ कई प्रेषितियों को भेजा जाता है तो इसे कहते हैं –
(A) ज्ञापन
(B) विज्ञप्ति
(C) परिपत्र
(D) अधिसूचना

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

68. ‘मुनिश्रेष्ठ’ शब्द का उचित समास विग्रह होगा –
(A) मुनि है जो श्रेष्ठ
(B) मुनियों में सबसे श्रेष्ठ है जो
(C) मुनियों में श्रेष्ठ
(D) मुनियों का श्रेष्ठ

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

69. अगोचर’ शब्द के लिए उचित वाक्यांश क्या होगा ?
(A) जिसका अनुभव इंद्रियों को न हो
(B) जिसका अनुभव हृदय को न हो
(C) जिसका अनुभव शरीर को न हो
(D) जिसका अनुभव बुद्धि को न हो

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

70. किस क्रम में उचित विच्छेद नहीं है ?
(A) सम् + विधान
(B) धनम् + जय
(C) वाम् + ईश
(D) दिक् + गज

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

71. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘लक्ष्मी का पर्यायवाची नहीं है ?
(A) इन्दिरा
(B) कमला
(C) रमा
(D) इला

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

72. निम्नलिखित में शुद्ध शब्द – समूह चुनिए -:
(A) अरण्य, आल्हाद, आकंठ
(B) उज्जयिनी, उच्छिष्ट, उहापोह
(C) अभिष्ट, इप्सित, इतिहासिक
(D) अहोरात्रि, अक्षोहिणी, अन्निष्ट

Show Answer

Answer -Delete

Hide Answer

73. ‘नीरज गया और नीरज घर गया’ दोनों वाक्यों में क्रिया के प्रकार का युग्म है –
(A) प्रेरणार्थक और सकर्मक
(B) सकर्मक और अकर्मक
(C) अकर्मक और सकर्मक
(D) पूर्णकालिक और अकर्मक

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

74. ‘आजानुबाहु’ शब्द किसके लिए प्रयुक्त होता है ?
(A) लम्बे हाथ वाले के लिए
(B) जिसके हाथ छोटे हो
(C) जिसके हाथ घुटनों तक लम्बे हो
(D) जिसके हाथों में यश हो

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

75. ‘राजकोष’ के लिए अंग्रेजी समानार्थक शब्द क्या होगा ?
(A) Exempt
(B) Exigency
(C) Expatriation
(D) Exchequer

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

1 Comment

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.