41. एक धन 2 वर्ष में वार्षिक चक्रवृद्धि से स्वयं का 25/16 गुना हो जाता है, प्रति वर्ष ब्याज की दर है –
(A) 5%
(B) 12.5%
(C) 25%
(D) 50%
Show Answer
Hide Answer
42. ₹ 2,600 दो भागों में ब्याज पर दिये गये। यदि 5% वार्षिक दर से 3 वर्ष में पहले भाग का साधारण ब्याज, 4% वार्षिक दर से 6 वर्ष में दूसरे भाग के साधारण ब्याज के बराबर हो, तो दूसरा भाग कितना है ? (A) ₹ 1,600
(B) ₹ 1,300
(C) ₹ 900
(D) ₹ 1,000
Show Answer
Hide Answer
43. एक धनराशि पर साधारण ब्याज उस राशि का 1/16 है। उसमें यदि वर्षों की संख्या, वार्षिक प्रतिशत दर की संख्या के बराबर हो तो वार्षिक प्रतिशत दर कितनी है ?
(A) 3 ½
(B) 6 ⅔
(C) 3 ⅓
(D) 2 ½
Show Answer
Hide Answer
44. किसी निश्चित धन पर समान ब्याज की दर से 3 वर्ष में साधारण ब्याज तथा 2 वर्ष में चक्रवृद्धि ब्याजं क्रमशः ₹ 1,800 तथा ₹ 1,236 है। ब्याज की दर है –
(B) 5%
(C) 6%
(D) 8%
Show Answer
Hide Answer
45. किसी निश्चित धन पर 5% वार्षिक ब्याज की दर से 2 वर्षों के लिए साधारण ब्याज तथा चक्रवृद्धि ब्याज का अंतर ₹ 25 है। यदि चक्रवृद्धि ब्याज वार्षिक देय है तो वह धन क्या है ?
(A) ₹ 1,000
(B) ₹ 5,000
(C) ₹ 10,000
(D) ₹ 50,000
Show Answer
Hide Answer
46. 2 वर्ष पूर्व एक गाँव की जनसंख्या 62,500 थी। शहर की ओर पलायन के कारण इसमें 16% प्रति वर्ष की दर से कमी होती है। गत 2 वर्षों में इसकी जनसंख्या में कमी है –
(A) 16,000
(B) 18,000
(C) 18,400
(D) 18,500
Show Answer
Hide Answer
47. A तथा B की आयु (वर्षो में) का अनुपात 5:7 है। यदि A 9 वर्ष बड़ा तथा B 9 वर्ष छोटा होता तो A की आयु B की आयु से दुगुनी होती। B की वर्तमान आयु है –
(A) 12 वर्ष
(B) 15 वर्ष
(D) 24 वर्ष
(C) 21 वर्ष
Show Answer
Hide Answer
48. A और B की वर्तमान आयु का अनुपात 4 : 5 है। 18 वर्ष पूर्व यह अनुपात 11 : 16 था। A और B की वर्तमान आयु का योग है –
(A) 90 वर्ष
(B) 105 वर्ष
(C) 110 वर्ष
(D) 80 वर्ष
Show Answer
Hide Answer
49. 23, 30, 57 और 78 में से कौन सी संख्या घटाई जाये कि शेष संख्याएँ समानुपाती हो ?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7
Show Answer
Hide Answer
50. तीन छात्रों की औसत आयु 20 वर्ष है तथा इनकी आयुओं का अनुपात 3 : 5 : 7 है तो सबसे बड़े छात्र की आयु कितनी है ?
(A) 20 वर्ष
(B) 35 वर्ष
(C) 28 वर्ष
(D) 30 वर्ष
Show Answer
Hide Answer
51. दो व्यक्तियों A तथा B की आय का अनुपात 8:5 तथा उनके व्यय का अनुपात 5:3 है । यदि A तथा B की बचत क्रमशः ₹ 2,400 तथा ₹ 2,000 हो, तो A की आय है –
(A) ₹ 22,400
(B) ₹ 24,400
(C) ₹ 23,400
(D) ₹ 21,400
Show Answer
Hide Answer
52. एक पुत्र एवं उसके पिता की आयु का अनुपात 1 : 4 है। उनकी आयु का गुणनफल 196 है। 5 वर्ष बाद उनकी आयु में अनुपात होगा –
(A) 4 : 11
(B) 4 : 5
(C) 3 : 10
(D) 1 : 3
Show Answer
Hide Answer
53. संख्याओं 6, 15, 20 तथा 43 प्रत्येक में कौन-सी संख्या अवश्य जोड़ी जाये ताकि ये समानुपाती हो। जाये ?
(A) 0
(B) 1
(C) 2
(D) 3
Show Answer
Hide Answer
54. 45 मिनट तथा 5 ¾ घण्टे का अनुपात है –
(A) 3 : 23
(B) 23 : 3
(C) 3 : 4
(D) 15: 1
Show Answer
Hide Answer
55. निम्नलिखित सारणी में दो कंपनियाँ A और B द्वारा वर्ष 2014-18 दौरान अर्जित लाभ प्रतिशत (%) में दर्शाया गया है। प्रश्न का उत्तर सारणी में दिये गये डाटा के आधार पर दीजिए।
जहाँ, % लाभ = आय – व्यय/व्यय × 100
व्यय कंपनी B द्वारा अर्जित लाभ की औसत प्रतिशतता क्या है ?
(A) 35%
(B) 38%
(C) 40%
(D) 42%
Show Answer
Hide Answer
56. दी गयी सारणी को पढ़िए तथा निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दीजिए :
पाँच विभिन्न प्रश्नपत्रों में चार बालिकाओं द्वारा 100 में से प्राप्त अंक
चार बालिकाओं में से किसने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ?
(A) प्रिया
(B) पुजा
(C) पिंकी
(D) पुनम
Show Answer
Hide Answer
57. सारणी में दिए गए आँकड़ों को पढ़िए तथा निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दीजिए :
गत चार वर्षों में एक परिवार के पाँच सदस्यों की वार्षिक आय भारतीय रुपये में दी गई है ।
विगत वर्ष की तुलना में वर्ष 2017 में परिवार की कुल आय में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई ?
(A) 6%
(B) 8%
(C) 10%
(D) 12.5%
Show Answer
Hide Answer
58. एक परीक्षण में 80 विद्यार्थियों के प्राप्तांकों को निम्न आयत चित्र द्वारा प्रदर्शित किया गया है। कितने विद्यार्थियों ने 30 से कम अंक प्राप्त किये है?
(A) 12
(B) 16
(C) 24
(D) 52
Show Answer
Hide Answer
59. एक शहर के निम्न आँकड़ों के लिए अशोधित मृत्यु दर क्या है ?
(A) 15.4
(B) 20
(C) 22
(D) 45.45
Show Answer
Hide Answer
60. नीचे दिए गए दण्ड आरेख को पढ़िए तथा प्रश्न का उत्तर दीजिए :
एक वर्ष में पाँच कम्पनियों द्वारा किया गया कपास का निर्यात (मेट्रिक टन में)
दिए गए वर्ष में पाँचों कम्पनियों के लिए कपास का औसत निर्यात क्या है ?
(A) 15 मेट्रिक टन
(B) 15.5 मेट्रिक टन
(C) 16 मेट्रिक टन
(D) 16.5 मेट्रिक टन
Show Answer
Hide Answer