RSMSSB Tax Assistant Exam Paper 2018 (2nd Paper)

RSMSSB Tax Assistant Exam Paper 2018 (2nd Paper)

61. संजय ने ₹ 5,000 निवेश कर एक व्यापार प्रारम्भ किया। 7 माह पश्चात् विजय भी ₹ 8,000 पूँजी के साथ सम्मिलित हो गया। यदि वर्ष के अंत में उन्हें ₹ 1,500 का लाभ हुआ, तो लाभ में विजय का अंश क्या होगा ?
(A) ₹ 500
(B) ₹ 600
(C) ₹ 750
(D) ₹ 900

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

62. ₹ 2,000 से व्यापार प्रारम्भ करता है तथा तीन माह बाद B, ₹ 8,000 लगाकर उसमें साझेदार हो जाता है। यदि वर्ष के अन्त में कुल लाभ ₹ 20,000 हो, तो A का लाभ है –
(A) ₹ 2,000
(B) ₹ 3,000
(C) ₹ 4,000
(D) ₹ 5,000

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

63. दिये गिये चित्र में एक शहर के 1080 लोगों के खाने की पसन्द को दर्शाया गया है –
RSMSSB
जो लोग बाटी पसन्द करते हैं, उनका प्रतिशत है
(A) 12.5%
(B) 30%
(C) 45%
(D) 60%

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

64. यदि कोई राशि 15 वर्ष में साधारण ब्याज की दर से दो गुना हो जाये तो बताइए ब्याज की दर कितनी होगी ?

(A) 5 ½% प्रति वर्ष
(B) 6% प्रति वर्ष
(C) 25% प्रति वर्ष
(D) 6 ⅔% प्रति वर्ष

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

65. 5% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर से जबकि ब्याज वार्षिक देय हो, n वर्षों के पश्चात् मूलधन तथा कुल धन का अनुपात क्या होगा ?
(A) (22)n : (21)n
(B) (21)n : (20)n
(C) (20)n : (21)n
(D) (22)n : (20)n

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

66. “तीन खरीदने पर एक मुफ्त ।” यहाँ की गयी छूट का प्रतिशत क्या है ?

(A) 20%
(B) 25%
(C) 28.56%
(D) 33.33%

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

67. एक महिला, एक घड़ी ₹ 300 में खरीदती है तथा उसे 550 में बेच देती है। महिला का लाभ है
(A) ₹ 550
(B) ₹ 300
(C) ₹ 250
(D) ₹ 850

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

68. कितने समय में हैं ₹ 6,400 का धन 5% वार्षिक ब्याज की दर से ₹ 6,561 हो जायेगा यदि चक्रवृद्धि ब्याज तिमाही देय है ?
(A) 6 माह
(B) 12 माह
(C) 18 माह
(D) 24 माह

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

69. किसी निश्चित धन का 12%, ₹ 43.5 है, तो धन है –
(A) ₹ 362.50
(B) ₹ 262.50
(C) ₹ 435
(D) ₹ 36.25

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

70. साधारण ब्याज कि दर क्या है जबकि ₹ 13,000 का 3 ½ वर्ष के लिए ब्याज ₹ 6,370 है ?
(A) 5%
(B) 10%
(C) 12%
(D) 14%

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

71. कितने समय में कोई धन 12.5% वार्षिक साधारण ब्याज की दर से दुगुना हो जाएगा ?
(A) 4 वर्ष
(C) 8 वर्ष
(D) 10 वर्ष
(B) 6 वर्ष

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

72. अजय ₹ 4,000 से एक व्यापार प्रारम्भ करता है। तथा 3 माह बाद विजय ₹ 8,000 लगाकर उसमें साझेदार हो जाता है। वर्ष के अन्त में लाभ का अनुपात है –
(A) 1 : 2
(B) 1 : 4
(C) 2 : 3
(D) 3 : 2

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

73. यदि ₹ 1380 को A, B तथा C में इस प्रकार विभाजित किया जाता है, कि A, B के अंश का 5 गुना तथा C के अंश का 3 गुना प्राप्त करता है। तब C का अंश है –
(A) ₹ 300
(B) ₹ 600
(C) ₹ 900
(D) ₹ 180

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

74. दिये गये चित्र का दर्पण प्रतिबिम्ब क्या होगा यदि AB एक दर्पण है ?
RSMSSB
(A) RSMSSB
(B) RSMSSB
(C) RSMSSB
(D) RSMSSB

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

75. अगली आकृति होगी –
RSMSSB
(A) RSMSSB
(B) RSMSSB
(C) RSMSSB
(D) RSMSSB

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

76. निम्नलिखित आकृति में कितने त्रिभुज है ?
RSMSSB
(A) 8
(B) 10
(C) 12
(D) 14

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

77. प्रकाश पूर्व दिशा की ओर चल रहा है। वह पहले बायीं ओर, फिर दायीं ओर, फिर बायीं ओर, फिर दायीं ओर मुड़ता है। वह अब किस दिशा में चल रहा है?
(A) उत्तर
(B) दक्षिण
(C) पूर्व
(D) पश्चिम

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

78. पेड़ों की एक पंक्ति में एक पेड़ बायीं छोर से 12वाँ तथा दायीं छोर से 18वाँ है। पंक्ति में पेड़ों की कुल संख्या है –
(A) 28
(B) 29
(C) 30
(D) 31

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

79. एक निश्चित कु ट में ‘AMNESTY’ को ‘NMAEYTS’ लिखा जाता है। इसी कूट में ‘BRIGADE’ को कैसे लिखा जायेगा ?
(A) IRBGEDA
(B) EDAGBRI
(C) ADEGBRI
(D) EDAGIRB

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

80. निम्न श्रेणी में त्रुटिपूर्ण संख्या को ज्ञात कीजिए –
52, 51, 48, 43, 34, 27, 16
(A) 27
(C) 43
(D) 34
(B) 48.

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.