RSMSSB Tax Assistant Exam Paper 2018 (2nd Paper)

RSMSSB Tax Assistant Exam Paper 2018 (2nd Paper)

81. A और B बहनें हैं। C तथा D भाई हैं। A के पुत्री, C की बहन है। तब B, D से किस प्रकार संबंधित है?
(A) माँ
(B) दादी
(C) बहन
(D) बुआ/मौसी

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

82. एक लड़की ने एक लड़के का परिचय दिया कि वह उसके चाचा के पिता की बेटी का लड़का है, तो लड़की का लड़के से रिश्ता हुआ –
(A) बेटा
(B) चाचा
(C) भतीजा
(D) फुफेरा भाई

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

83. निम्नलिखित में से कौनसा वर्ष लीप इअर नहीं हैं?
(A) 1912
(B) 1984
(C) 2000
(D) 1978

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

84. एक आदमी ने अपने घर से दक्षिण की ओर चलना शुरू किया। 6 किमी चलने के पश्चात वह अपनी बायीं ओर मुड़ा और 5 किमी चला फिर वह बायीं ओर मुड़कर 3 किमी चला। वह फिर अपनी बायीं ओर मुड़ा और 9 किमी तक चलता रहा। अपने घर से वह कितनी दूर है ?

(A) 3 किमी
(B) 4 किमी
(C) 5 किमी
(D) 6. किमी

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

85. 12 जनवरी 2018 को सप्ताह का कौन सा दिन था ?
(A) सोमवार
(B) शुक्रवार
(C) शनिवार
(D) रविवार

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

86. सौरभ पश्चिम की ओर 20 किमी चला तथा दायीं ओर मुड़ा एवं 30 किमी चला फिर बायीं ओर मुड़ा एवं 20 किमी चला। प्रारम्भिक बिंदु से वह कितनी दूरी पर है ?

(A) 40 किमी
(B) 50 किमी
(C) 60 किमी
(D) 70 किमी

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

87. निम्नलिखित आकृति में कितने त्रिज्यखण्ड है ?
RSMSSB
(A) 5
(B) 10
(C) 15
(D) 20

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

88. निम्न चित्र में कुल वर्गों की संख्या है –
RSMSSB
(A) 16
(B) 20
(C) 30
(D) 36

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

89. यदि K = 11 तथा STEP = 15, आप ‘SISTRUM’ को किस प्रकार कुट करेंगे ?
(A) 16
(B) 17
(C) 19
(D) 48

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

90. विसंगत को छाँटिये :
1, 5, 14, 30, 50, 55, 91
(A) 5
(B) 14
(C) 91
(D) 50

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

91. निम्न में से असंगत शब्द छाँटिये –
(A) गाय
(B) शेर
(C) बकरी
(D) भेड़

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

92. निम्न विकल्पों में से विषम शब्द को छाँटिए :
(A) ओपेरा
(B) फायरफॉक्स
(C) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
(D) माइक्रोसॉफ्ट एज

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

93. निम्न में से विषम को पहचानिये –
(A) शिक्षक
(B) प्रशिक्षक
(C) प्रोफेसर
(D) विद्यार्थी

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

94. बेमेल छाँटिए –
(A) सोना
(B) चाँदी
(C) पीतल
(D) लौहा

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

95. समीर का स्थान कक्षा में ऊपर से 9वाँ, नीचे से 38वाँ है, तो बताओ कक्षा में कुल कितने विद्यार्थी है?
(A) 45
(B) 46
(C) 47
(D) 48

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

96. श्रेणी H, V, G, T, E, R, E, P ________ को पूरा कीजिए।
(A) D, N
(B) K, L
(C) C, D
(D) L, K

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

97. यदि श्रेणी 4, 5, 8, 13, 14, 17, 22, ……… को इसी ढंग से चालू रखा जाए, निम्नलिखित में से कौन सा एक इस श्रेणी का एक पद नहीं हैं ?
(A) 31
(B) 32
(C) 33
(D) 35

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

98. पाँच व्यक्ति एक पंक्ति में बैठे हैं। D, P के दायीं ओर तथा T के बायीं ओर है। B, V के बायीं ओर तथा T के दायीं ओर है। पंक्ति के छोरों पर कौन-कौन हैं ?
(A) D, T
(B) T, B
(C) P, V
(D) D, B

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

99. X, T से ज्यादा धनी है। T, D जितना धनी नहीं है। S, T या D जितना धनी नहीं है। कौन सबसे धनी है?
(A) X
(B) T
(C) D
(D) S

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

100. प्रत्येक शब्द में ‘TEMA’ शब्द के प्रत्येक अक्षर का केवल एक बार प्रयोग करते हुए अंग्रेजी के कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाये जा सकते है ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.