RSMSSB Village Development Officer VDO Mains Exam 9 July 2022

RSMSSB Village Development Officer VDO Mains Exam 9 July 2022

81. राष्ट्रीय राजमार्ग 925 A, भारतीय वायुसेना के कौन से एयरक्राफ्ट की आपातकालीन लैंडिंग के लिए इस्तेमाल किया गया था?

(A) हरक्यूलिस DC-130J
(B) हरक्यूलिस C-130J
(C) हरक्यूलिस KC-130J
(D) हरक्यूलिस MC-130J

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

82. पी.एस.एल.वी.-C52 ने सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र, श्रीहरिकोटा के पहले लॉन्च पैड से किस उपग्रह को सफलतापूर्वक लॉन्च किया?
(A) EOS – 04
(B) EOS – 02
(C) EOS – 03
(D) EOS – 01

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

83. राजस्थान के किस जिले में हाल ही में पी.एम. वाणी योजना का शुभारंभ हुआ?
(A) जयपुर
(B) प्रतापगढ़
(C) उदयपुर
(D) जोधपुर

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

84. कोशिका भित्ती की उपस्थिति पौधों, कवक और जीवाणुओं की कोशिकाओं को बिना फटे किस माध्यम में मौजूद रहने में सक्षम बनाती है?
(A) आइसोटोनिक
(B) हाइपरटोनिक
(C) हाइपोटोनिक
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

85. GSAT-24 उपग्रह को ………. फ्रांसीसी कंपनी द्वारा अंतरिक्ष प्रक्षेपण यान पर लॉन्च किया गया था।
(A) एरियन 5
(B) रॉकेट लैब
(C) स्पेसएक्स
(D) एरियनस्पेस

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

86. हाल ही में किसे राष्ट्रपति रंग/ प्रेसिडेण्ट्स कलर से सम्मानित किया गया है?

(A) आई. एन. एस. वल्सुरा
(B) आई. एन. एस. विक्रांत
(C) आई. एन. एस. सहयाद्री
(D) आई. एन. एस. विक्रमादित्य

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

87. निम्नलिखित में से किस ईंधन का ऊष्मीय मान/ कैलोरिफिक मान (kJ/kg में) अधिकतम है?
(A) मीथेन
(B) कोयला
(C) एल.पी.जी.
(D) पेट्रोल

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

88. निम्नलिखित में से किसकी आवाज की आवृत्ति न्यूनतम होने की संभावना है?
(A) औरत
(B) लड़का
(C) पुरुष
(D) लड़की

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

89. राजस्थान में “मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना” कब प्रारम्भ की गयी?
(A) 1 फरवरी, 2020
(B) 10 मार्च, 2020
(C) 10 मार्च, 2019
(D) 1 फरवरी, 2019

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

90. ‘अन्तः सागरीय कैनियन’ अवस्थित होती हैं –
(A) महाद्वीपीय मग्नतटों पर
(B) महासागरीय गों में
(C) अगाध सागरीय मैदानों में
(D) महाद्वीपीय ढालों पर

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

91. निम्न में से कौनसा सुमेलित नहीं है?
(A) मूसी महारानी की छतरी – अलवर
(B) जोगनिया माता मंदिर – भीलवाड़ा
(C) राष्ट्रीय मरु उद्यान – जैसलमेर
(D) सुनहरी कोठी – सीकर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

92. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिये –
सूची-I
(A) बरखान
(B) लाठी श्रृंखला
(C) इंसेलबर्ग
(D) प्लाया
सूची-II
(i) आबू पर्वत खंड
(ii) बालू का स्तूप
(iii) शुष्क झील
(iv) भूगर्भिक जलपट्टी
सही कूट है –
(A) (A)-(ii), (B)-(iv), (C)-(i), (D)-(iii)
(B) (A)-(iv), (B)-(ii), (C)-(i), (D)-(iii)
(C) (A)-(iii), (B)-(iv), (C)-(i), (D)-(ii)
(D) (A)-(ii), (B)-(iv), (C)-(iii), (D)-(i)

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

93. निम्नलिखित में से कौनसी नमकीन (खारे) पानी की झील नहीं है?
(A) रेवासा
(B) जैतसागर
(C) डीडवाना
(D) कावोद

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

94. राजस्थान में मरु विकास कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी –
(A) वर्ष 1981-82 में
(B) वर्ष 1999 में
(C) वर्ष 1974-75 में
(D) वर्ष 1977-78 में

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

95. अरावली वनीकरण परियोजना के अन्तर्गत निम्न में से कौनसा जिला नहीं आता है?
(A) नागौर
(B) अजमेर
(C) पाली
(D) सीकर

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

96. निम्नलिखित में से कौनसा (खनिज – उत्पादक क्षेत्र सुमेलित नहीं है?
(A) पाइराइट – सरवाड़
(B) पन्ना-कालागुमान
(C) घीया पत्थर – ऋषभदेव
(D) गार्नेट/तामड़ा – राजमहल

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

97. सिरोही, पाली तथा जालौर जिले, राजस्थान के किस कृषि जलवायु खण्ड के अंतर्गत आते हैं?
(A) III-B
(B) I-A
(C) II-A
(D) II-B

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

98. कौनसा सही सुमेलित नहीं है?
(A) मेवात – अलवर-भरतपुर
(B) वागड़ – डूंगरपुर-बांसवाड़ा
(C) भोमट – प्रतापगढ़-चित्तौड़गढ़
(D) हाड़ौती – कोटा-बूंदी-झालावाड़

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

99. निम्नलिखित में से कौनसा औषधि पौधा राजस्थान घर-घर औषधि योजना में शामिल नहीं है?
(A) मूसली
(B) कालमेघ
(C) अश्वगंधा
(D) गिलोय

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

100. ‘फनाफुटी’ है –
(A) प्रवाल द्वीप
(B) जापान में एक झील
(C) जापान में एक नदी
(D) तुवालू की मुद्रा

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.