101. पृथ्वी उपसौर की अवस्था में पहुँचती है –
(A) जनवरी में
(B) सितम्बर में
(C) जुलाई में
(D) मार्च में
Show Answer
Hide Answer
102. मृदा के नवी वर्गीकरण के अनुसार राजस्थान में ‘अल्फीसोल्स’ मृदा पायी जाती है –
(A) जैसलमेर और बाड़मेर में
(B) प्रतापगढ़ और सिरोही में
(C) चूरू, झुंझुनू और सीकर में
(D) जयपुर, अलवर और कोटा में
Show Answer
Hide Answer
103. निम्नलिखित में से राजस्थान की प्रथम पवन ऊर्जा परियोजना कौन सी है?
(A) फलोदी पवन ऊर्जा परियोजना
(B) देवगढ़ पवन ऊर्जा परियोजना
(C) अमरसागर पवन ऊर्जा परियोजना
(D) बीथढ़ी पवन ऊर्जा परियोजना
Show Answer
Hide Answer
104. कौनसी नदी राजस्थान में उत्तर दिशा से प्रवेश करती है?
(A) कान्तली
(B) चंबल
(C) माही
(D) घग्घर
Show Answer
Hide Answer
105. ‘ग्रेट आर्टिसियन बेसिन’ अवस्थित है –
(A) अण्टार्कटिका में
(B) ऑस्ट्रेलिया में
(C) दक्षिणी अमेरिका में
(D) उत्तरी अमेरिका में
Show Answer
Hide Answer
106. भारत के किस राज्य में सर्वाधिक रामसर आर्द्रभूमी स्थल हैं?
(A) उत्तराखण्ड
(B) मध्यप्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) ओडिशा
Show Answer
Hide Answer
107. सूची-1 को सूची-II से समुलित कीजिए तथा नीचे दिये गए कूट में से सही उत्तर चुनिए –
सूची-I (नगर)
(i) डेट्रॉयट
(ii) शेफील्ड
(iii) लॉस एंजेलिस
(iv) मुल्तान
सूची-II (उद्योग)
(A) कटलरी
(B) ऑटोमोबाईल
(C) फिल्म
(D) मिट्टी के बर्तन
कूट –
(A) (i)-(B), (ii)-(A), (iii)-(C), (iv)-(D)
(B) (i)-(B), (ii)-(C), (iii)-(D), (iv)-(A)
(C) (i)-(B), (ii)-(C), (iii)-(A), (iv)-(D)
(D) (i)-(C), (ii)-(A), (i)-(B), (iv)-(D)
Show Answer
Hide Answer
108. कौनसा कथन असत्य है?
(A) शुष्क सागवान वन राजस्थान के दक्षिणी भागों में पाये जाते हैं।
(B) उपोष्ण कटिबंधीय सदाबहार वन आबू पर्वतीय क्षेत्र में पाये जाते हैं।
(C) मिश्रित पतझड़ वन उदयपुर, चित्तौड़गढ़ और सिरोही जिलों में मिलते हैं।
(D) उष्णकटिबंधीय कांटेदार वन अधिकांशतः पूर्वी राजस्थान में मिलते हैं।
Show Answer
Hide Answer
109. राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभों से वर्षा किन महीनों में होती है?
(A) सितम्बर और अक्टूबर
(B) अप्रैल और मई
(C) दिसम्बर और जनवरी
(D) जुलाई और अगस्त
Show Answer
Hide Answer
110. राजस्थान के रेतीले शुष्क मैदान तथा अर्द्ध-शुष्क संक्रमणकालीन मैदानों को कौनसी समवर्षा रेखा अलग करती है?
(A) 75 सेमी.
(B) 25 सेमी.
(C) 10 सेमी.
(D) 50 सेमी.
Show Answer
Hide Answer
111. क्षोभमण्डल में सामान्य ताप पतन दर है –
(A) 3°C/1000 मीटर
(B) 6.5°C/1000 मीटर
(C) 5.5°C/1000 मीटर
(D) 10°C/1000 मीटर
Show Answer
Hide Answer
112. शिवालिक के पर्वत पदों में कौनसी स्थलाकृति पायी जाती है?
(A) खादर
(B) भाबर
(C) भांगर
(D) डेल्टा
Show Answer
Hide Answer
113. निम्नलिखित में से कौन सा (जनजाति-स्थान / क्षेत्र) सुमेलित नहीं है?
(A) गरासिया – सिरोही, उदयपुर
(B) डामोर – डूंगरपुर
(C) कथोड़ी – सिमलवाड़ा
(D) रेबारी – बारां
Show Answer
Hide Answer
114. राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति कब प्रारंभ की गयी?
(A) 18 दिसंबर, 2020
(B) 18 दिसंबर, 2017
(C) 17 दिसंबर, 2019
(D) 17 दिसंबर, 2018
Show Answer
Hide Answer
115. राजस्थान में 1980-81 से 2015 तक के 35 वर्षों के दौरान किस फसल ने उत्पादन में सर्वाधिक वृद्धि दिखाई?
(B) तोरिया और सरसों
(C) गन्ना
(D) बाजरा
Show Answer
Hide Answer
116. वर्टिसोल मिट्टी राजस्थान के किस भाग में मिलती है?
(A) उत्तर-पश्चिमी भाग
(B) दक्षिण-पूर्वी भाग
(C) दक्षिणी-पश्चिमी भाग
(D) पूर्वी भाग
Show Answer
Hide Answer
117. कृषि एवं संबंधित क्षेत्र का वर्ष 2020-21 में वर्तमान कीमतों पर राजस्थान के सकल राज्य मूल्य वर्धन में . …… प्रतिशत योगदान करने का अनुमान है।
(A) 20.77
(B) 29.77
(C) 33.77
(D) 27.77
Show Answer
Hide Answer
118. निम्नलिखित में से कौन सी नदी आंतरिक अपवाह से संबंधित नहीं है?
(B) साबी
(C) घग्घर
(D) काकनी
(A) सागी
Show Answer
Hide Answer
119. निम्नलिखित में से मावठ द्वारा लाभार्थी फसल कौन सी नहीं है?
(A) गेहूँ
(B) सरसों
(C) चना
(D) मूंगफली
Show Answer
Hide Answer
120. कौन सा (स्थान – ऊर्जा का स्त्रोत) सही सुमेलित नहीं है?
(A) रावतभाटा – परमाणु ऊर्जा
(B) गिरल – भूतापीय ऊर्जा
(C) जैसलमेर – पवन ऊर्जा
(D) गौरीर – सौर ऊर्जा
Show Answer
Hide Answer