samuh g model paper 3

समूह ‘ग’ (Model Paper 03)

61. ‘अन्धे को अँधेरे में दूर की सूझी’ का अर्थ है
(a) अन्धे को अँधेरे में दूर-दूर तक दिखाई देता है।
(b) कभी-कभी मूर्ख भी बुद्धिमतापूर्ण बात कह देते हैं।
(c) अन्धे को अँधेरे में ही आत्मिक ज्ञान प्राप्त होता है।
(d) अँधेरे में आत्मविश्वास वापस आ जाता है।

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

62. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किस राज्य में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स और भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्‍थान की आधारशिला रखी है ?
(a) तमिलनाडु
(b) उत्तराखंड
(c) हिमांचल
(d) गुजरात

Show Answer

 Answer – C
Note
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स और ऊना में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्‍थान की आधारशिला रखी। उन्‍होंने कांगड़ा जिले में भारतीय इस्‍पात प्राधिकरण (SAIL) की प्रसंस्‍करण इकाई का भी उद्घाटन किया।

Hide Answer

63. भारत के उपराष्ट्रपति हैं ?
(a) राम नाथ कोविंद
(b) आचार्य देव व्रत
(c) नारा चंद्रबाबू नायडू
(d) एम वेंकैया नायडू

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

64. ‘उपकार’ का विलोमार्थक शब्द है
(a) उपहास
(b) अपकार
(c) कृतज्ञता
(d) अपमान

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

65. किस राज्य ने सर्वप्रथम हेपेटाइटिस-सी (Hepatitis-C) के उपचार के लिए मुँह से ली जा सकने वाली दवाओं (oral medicines) को नि:शुल्क उपलब्ध कराने की घोषणा की है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) हरियाणा
(c) केरल
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

66. ‘एकत्र’ का विलोम शब्द है-

(a) एक साथ
(b) विकीर्ण
(c) विपुल
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

67. पंकज अडवाणी का सम्बन्ध किस खेल से है ?
(a) फुटबॉल
(b) हॉकी
(c) बिलियर्ड्स
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

68. निम्न में से बेमेल शब्द का चयन कीजिए
(a) पी.टी.आई.
(b) आकाशवाणी
(c) परिवहन
(d) दूरदर्शन

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

69. मिस वर्ल्ड 2017 का ख़िताब जीता है ?
(a) स्टेफेनी डेल वेले
(b) नताशा मान्नुला
(c) मानुषी छिल्लर
(d) डेमी-लेई नेल-पीटर्स

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

70. उत्तराखण्ड सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री है ?
(a) डॉ. धन सिंह रावत
(b) इन्दिरा हरदेश
(c) यशपाल आर्य
(d) अरविन्द पाण्डेय

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

71. UN wildlife summit 2020 की मेजबानी कौन सा देश करेगा ?
(a) चीन
(b) भारत
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) दक्षिण अफ्रीका

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

72. ‘ज़िंदगीनामा’ पुस्तक की लेखिका हैं ?
(a) मैत्रेयी पुष्पा
(b) मृदुला गर्ग
(c) मन्नू भंडारी
(d) कृष्णा सोबती

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

73. निम्न में से कौन वैलिड (वैध) डोनेम नेम एक्सटेन्शन है/हैं-
(a).com
(b).gov
(c) .net
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

74. ‘राधिका मोहन भगवती’ का सम्बन्ध किस क्षेत्र से हैं
(a) पत्रकारिता
(b) खेल
(c) साहित्य
(d) कला

Show Answer

 Answer – A
Note – असम के प्रसिद्ध पत्रकार राधिका मोहन भगवती का 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्हें निमोनिया के कारण 17 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 19 जनवरी, 1933 में जन्मे, राधिका मोहन भगवती दैनिक अखबार ‘दैनिक असम’ के संपादक के रूप में सेवा कर रहे थे।

Hide Answer

75. किस मोबाइल कंपनी ने दुनिया का पहला ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी आधारित स्मार्टफोन लॉन्च किया है ?
(a) MTNL
(b) GBS
(c) VVDN
(d) HPDN

Show Answer

 Answer – C
Note – गुड़गांव बेस्ड मोबाइल कंपनी वीवीडीएन ने आइरिश कंपनी एम्बेडेड डाउनलोड्स के साथ पार्टनरशिप करते हुए अपना स्मार्टफोन बिटवॉल्ट उतारा है।

Hide Answer

76. ‘रात’ का पर्यायवाची है –
(a) निशाकर
(b) रजनीचर
(c) रात्रि
(d) संध्या

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

77.  राष्ट्रीय जनसंख्या आयोग का अध्यक्ष कौन होता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) लोकसभा का सभापति
(C) उपराष्ट्रपति
(D) प्रधानमंत्री

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

78. भारत का सबसे बड़ा वनस्पति संग्रहालय कहाँ स्थित है ?
(a) कलकत्ता (पश्चिम बंगाल)
(b) मुंबई (महाराष्ट्र)
(c) देहरादून (उत्तराखंड)
(d) कोयम्बटूर (तमिलनाडु)

Show Answer

Answer- D

Hide Answer

79. ‘तिलाड़ी काण्ड’ सम्बन्धित है
(a) शिक्षा से
(b) वन कानूनों से
(c) राजनीति से
(d) उत्तराखण्ड आन्दोलन से

Show Answer

Answer- B

Hide Answer

80. निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य है।
(a) पाप की विनाश होती है।
(b) वो निकला।
(c) वाह! कितना सुन्दर दूश्य है।
(d) वह खाना खाने को गया।

Show Answer

Answer- C

Hide Answer