samuh g model paper 3

समूह ‘ग’ (Model Paper 03)

81. उत्तराखण्ड के किस उत्सव से ‘पत्थर युद्ध’ सम्बन्धित है ?
(a) झण्डा मेला
(b) गोचर मेला
(c) बग्वाल
(d) बिस्सु

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

82. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य भारत का प्रथम कार्बन मुक्त राज्य है ?
(a) उत्तराखंड
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) सिक्किम
(d) अरुणांचल प्रदेश

Show Answer

Answer- B

Hide Answer

83. ‘राजेश दिल्ली से लखनऊ जा रहा है’ इस वाक्य में कारक है।
(a) सम्बन्ध
(b) करण
(c) अपादान
(d) सम्प्रदान

Show Answer

Answer- C

Hide Answer

84. ‘उबेर कप” किस खेल से सम्बंधित है-
(a) क्रिकेट
(b) कबड्डी
(c) बैडमिण्टन
(d) हाकी

Show Answer

Answer– C
Note: उबेर कप, एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता है जो महिलाओं की राष्ट्रीय बैडमिंटन टीमों के बीच खेली जाती है।

Hide Answer

85. अखिल भारतीय सेवाओं के लिए नियुक्तियां कौन करता है ?
(a) UPSC
(b) राष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) संसद

Show Answer

Answer- B

Hide Answer

86. ‘उसकी माता जी बीमार है’ वाक्य में सर्वनाम है।

(a) संकेतवाचक
(b) संबंधवाचक
(c) निजवाचक
(d) अन्य पुरूष वाचक

Show Answer

Answer- D

Hide Answer

87. शांतिकाल में सर्वोच्चतम वीरता पुरष्कार कैन सा है ?
(a) महावीर चक्र
(b) अशोक चक्र
(c) परमवीर चक्र
(d) वीर चक्र

Show Answer

Answer- B

Hide Answer

88. राष्ट्रपति का पद कितने समय के लिए रिक्त रह सकता है ?
(a) छः माह
(b) नौं माह
(c) बारह माह
(d) अनिश्चित काल

Show Answer

Answer- A

Hide Answer

89. निम्नलिखित में से कौन ऑक्सीजन रहित रक्त मानव शरीर के विभिन्न भागों से ह्रदय में लता है ?
(a) नसें
(b) धमनियां
(c) तंत्रिकाएं
(d) फेफड़े

Show Answer

Answer- A

Hide Answer

90. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द विशेष्य है ?
(a) उत्कर्ष
(b) उत्कृष्ट
(c) उत्पाती
(d) कदय

Show Answer

Answer- A

Hide Answer

91. ‘मैं उपनिरीक्षक अधिकारी बनूँगा।’ वाक्य में किस काल का वर्णन हो रहा है?
(a) सामान्य भविष्य काल
(b) संभाव्य भविष्य काल
(c) हेतुहेतुमद्भविष्य काल
(d) पूर्ण भविष्य काल

Show Answer

Answer- A

Hide Answer

92. एक मिनट में मनुष्य का ह्रदय कितनी बार धड़कता है ?
(a) 62
(b) 72
(c) 75
(d) 85

Show Answer

Answer- B

Hide Answer

93. कम्प्यूटर में एसेम्बलर है
(a) प्रोग्राम
(b) भाषा
(c) हार्डवेयर
(d) व्यक्ति

Show Answer

Answer– A
Note: असेम्बलर एक प्रोग्राम होता है जो बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्शंस को बिट्स के पैटर्न में बदलता है, जिसे कंप्यूटर प्रोसेसर अपने बेसिक वर्क करने के लिए इस्तेमाल करता है। 

Hide Answer

94. राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव-2017 का आयोजन कहां किया गया?
(a) वाराणसी
(b) जयपुर
(c) नई दिल्ली
(d) अहमदाबाद

Show Answer

 Answer – D
Note – 7-9 अक्टूबर, 2017 के मध्य राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव-2017 का आयोजन अहमदाबाद (प्रथम भारतीय विश्व धरोहर नगर), गुजरात में किया गया। अहमदाबाद में साबरमती नदी के तट पर स्थित इवेंट सेंटर, ए ब्लाक में आयोजित राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव का यह 6वां संस्करण था।

Hide Answer

95. निम्नलिखित में से किसे कंप्यूटर की मुख्य स्मृति भी कहा जाता है ?
(a) RAM
(b) ROM
(c) HARD DISC
(d) COMPACT DISK

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

96. मलेशिया का राष्ट्रीय खेल है ?
(a) बैटमिंटन
(b) हॉकी
(c) क्रिकेट
(d) कब्बडी

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

97. केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में जम्मू-कश्मीर में किसे अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है?
(a) राकेश शर्मा
(b) दिनेश्वर शर्मा
(c) दीपक मिश्रा
(d) ए.पी. माहेश्वरी

Show Answer

 Answer – B
Note –  23 अक्टूबर, 2017 को केंद्र सरकार द्वारा खुफिया ब्यूरो (IB) के पूर्व निदेशक दिनेश्वर शर्मा को जम्मू-कश्मीर में भारत सरकार का प्रतिनिधि नियुक्त किया गया।

Hide Answer

98. जंक ईमेल को यह भी कहा जाता है
(a) स्पैम
(b) स्पूफ
(c) स्नीफर स्क्रिप्ट
(d) स्पूल

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

99. ”The People President” APJ Abdul Kalam नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(a) सौरभ दुग्गल
(b) विजय रुपानी
(c) एस.एम. खान
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

100. निम्न में से कौन प्रजेन्टेशन ग्राफिक्स सॉफ्टवेयर है?
(a) एम.एस.-विन्डो
(b) एम.एस.-पावर प्वॉइंट
(c) एम.एस.-एक्सेल
(d) एम.एस.-वर्ड

Show Answer

Answer– B

Hide Answer