समूह ‘ग’ वन रक्षक के 1218 पदों पर सीधी भर्ती - 2017

समूह ‘ग’ वन रक्षक के 1218 पदों पर सीधी भर्ती – 2017

वन विभाग में समूह ‘ग’ के अन्तर्गत वन रक्षक (वन आरक्षी) के रिक्त 1218 पदों पर सीधी भर्ती हेतु उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। इच्छुक व पात्र अभ्यर्थी 20 सितम्बर 2017 तक पद कोड – 106 ‘वन रक्षक’ के लिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

[ इस भर्ती की वर्ष 2019 में जारी होने वाली सभी नयी जानकारी देखने के लिएयहाँ क्लिक करें ]

[ यह भर्ती स्थगित कर दी गयी थी, 21 मई 2018 को वन रक्षक की भर्ती हेतु संशोधित विज्ञप्ति जारी की गयी थी। नयी विज्ञप्ति के लिए क्लिक करें। ]

ध्यान देने योग्य तिथियां –

विज्ञापन प्रकाशन की तिथि – 03 अगस्त 2017
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 08 अगस्त 2017
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 20 सितम्बर 2017 (रात्रि 11:59 बजे तक)
इ-चालान का प्रिंट आउट प्राप्त करने की अंतिम तिथि – 20 सितम्बर 2017
इ-चालान द्वारा परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 23 सितम्बर 2017 (बैंक समयानुसार)
परीक्षा शुल्क नेट-बैंकिंग/डेबिट कार्ड द्वारा जमा करने की अंतिम तिथि – 23 सितम्बर 2017

समूह ‘ग’ वन आरक्षी (वन रक्षक) (Forest Guard) पद पर सीधी भर्ती परीक्षा 2017

कुल रिक्तियों की संख्या –

वन विभाग में वन रक्षक पद की कुल रिक्तियों की संख्या 1218 है।

वन आरक्षी (वन रक्षक) का वेतनमान –

लेवल – 03, रुपये 21,700 – 69,100 (पद का स्वरूप – अराजपत्रित/स्थायी, पेंशन योजना – अंशदायी पेंशन युक्त।)

अनिवार्य शैक्षिक अर्हता –

भारत में विधि द्वारा स्थापित बोर्ड/परिषद्, या उत्तराखंड राज्य स्थित मान्यता प्राप्त विद्यालय से कृषि या विज्ञान में इण्टरमीडिएट अथवा समकक्ष स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।

आयु सीमा –

अभ्यर्थी की आयु 01 जुलाई 2017 को न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए।

वन आरक्षी (वन रक्षक) परीक्षा का शुल्क –

  1. अनारक्षित (सामान्य) श्रेणी – शुल्क रूपये 300/- मात्र।
  2. उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) – शुल्क रूपये 300/- मात्र।
  3. उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति (SC) – शुल्क रूपये 150/- मात्र।
  4. उत्तराखण्ड अनुसूचित जनजाति (ST) – शुल्क रूपये 150/- मात्र।
  5. उत्तराखण्ड भूतपूर्व सैनिक – शुल्क रूपये 150/- मात्र।

शारीरिक अर्हता –

पुरुष एवं महिलाओं के लिए ऊंचाई और सीने के घेरे का न्यूनतम मानक – (संशोधित)

लिंग ऊंचाई सीना प्रसार
पुरुष 163 से.मी. 5 से.मी. का प्रसार
महिला 150 से.मी. 5 से.मी. का प्रसार
  • अनुसूचित जाति, जनजातियों और गोरखा, नेपाली, आसामी, लद्दाखी, सिक्किम, भूटानी, गढ़वाल, कुमाऊनी, नागा और अरुणांचल प्रदेश लाहुल एवं स्पिति और मेघालयी अभ्यर्थियों की दशा में न्यूनतम ऊंचाई का मानक पुरुषों के लिये – 152 से.मी. तथा महिलाओं के लिए – 145 से.मी. है।
  • अभ्यर्थी की सामान्य दृष्टि में +/- 4.00 डी० से अधिक दोष नहीं होना चाहिये।

शारीरिक दक्षता परीक्षा –

क्र.सं. विवरण अर्हकारी मानदण्ड
पुरुष महिला
1 पुरुष के मामले में 25 कि.मी. की दौड़ पीठ पर 10 किग्रा० का भार लेकर

महिला के मामले में 14 कि.मी. की दौड़ पीठ पर 05 किग्रा० का भार लेकर

अधिकतम चार घन्टे में अधिकतम चार घन्टे में
2 शॉट पुट (7.275 किग्रा) 5.00 मीटर 3.50 मीटर
3 लम्बी कूद 4.00 मीटर 2.00 मीटर
4 ऊँची कूद 1.10 मीटर 0.70 मीटर

दौड़ में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को ही शॉट पुट, लम्बी कूद एवं ऊँची कूद में सम्मिलित किया जायेगा।

वन आरक्षी (वन रक्षक) भर्ती हेतु लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम (Syllabus) –

क्र.सं. पद कोड पदनाम पाठ्यक्रम
1 106 वन रक्षक चयन के लिए 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective type with Multiple choice) की दो घण्टे की एक लिखित परीक्षा होगी, जिसमें इण्टरमीडिएट तक के विज्ञान व कृषि विषयों से संबंधित विषयों के प्रश्न होंगे।

आवेदन का तरीका –

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर केवल ऑनलाइन आवेदन द्वारा ही परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

अधिक व विस्तृत जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञप्ति पढ़ें – डाउनलोड करें
संशोधित जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञप्ति पढ़ें – डाउनलोड करें

उपरोक्त जानकारी UKSSSC द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञापन संख्या – 10/उ०अ०से०च०आ०/2017 पर आधारित है।
Note विभाग द्वारा जारी संशोधित विज्ञप्ति संख्या 532/उ०अ०से०च०आ०/2017 के अनुसार वन रक्षक को वन आरक्षी पढ़ा जाये। 

वन आरक्षी के मॉडल पेपर यहाँ उपलब्ध हैं – पेपर 1 और पेपर 2 

समूह ‘ग’ परीक्षा के साल्व्ड पेपर भी उपलब्ध हैं

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें

 

26 Comments

manoj joshi को प्रतिक्रिया दें जवाब रद्द करें

Your email address will not be published.