SBI SO विभिन्न पदों पर भर्ती ऑनलाइन फॉर्म - 2019

SBI SO विभिन्न पदों पर भर्ती ऑनलाइन फॉर्म – 2019

SBI SO विभिन्न पदों पर भर्ती – 2019 : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) SO विभिन्न पदों पर भर्ती – 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

⭕️ परीक्षा का नाम : SBI SO विभिन्न पदों पर भर्ती – 2019


⭕️ पद का नाम : Dy. Manager (Statistician), Project Development Manager, Manager (Services Digital Initiatives), Manager (Business Analyst / Customer Service Analyst), Manager (Online Fulfilment / Integration / Journey / Superstore / Fulfilment), Manager (Digital Marketing), Head (Legal), DGM (NCLT), DGM (Law), Executive (Credit Monitor), Head (Product / Investment / Research)


⭕️ पदों की संख्या : 31


⭕️ आवेदन प्रक्रिया : ऑनलाइन

पद का नाम आयु सीमा (01/12/2018 को) पात्रता अनुभव कुल पद
Dy. Manager (Statistician) 35-42 न्यूनतम 60% अंकों के साथ सांख्यिकी या डाटा एनालिटिक्स में मास्टर डिग्री। 05 Year 2
Project Development Manager 25-35
  • कंप्यूटर विज्ञान / सूचना प्रौद्योगिकी में बीई / बीटेक इंजीनियरिंग डिग्री।
  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से MBA या समकक्ष डिग्री धारक को प्राथमिकता दी जाएगी।
04 Years
3
Manager (Services Digital Initiatives) 25-35 3
Manager (Business Analyst / Customer Service Analyst) 25-35 2
Manager (Online Fulfilment / Integration / Journey / Superstore / Fulfilment) 25-35 3
Manager (Digital Marketing) 25-35 4
Head (Legal) 50-62 कानून में स्नातक की डिग्री 20 Year 1
DGM (NCLT) 42-62 17 Years 1
DGM (Law) 42-62 17 Years 1
Executive (Credit Monitor) 22-30 चार्टर्ड एकाउंटेंट 10
Head (Product / Investment / Research) 35-50 भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक / मास्टर डिग्री। 12 Years 1

 


⭕️ आवेदन शुल्क : सामान्य /OBC : 600 /-, आरक्षित श्रेणी : 100 /-

परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड एवं नेट बैंकिंग के माध्यम से मान्य।


⭕️ आवेदन शुरू होने की तिथि : 09/01/2019
⭕️ आवेदन व शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 31/01/2019


विज्ञप्ति — डाउनलोड करें
विभाग की वेबसाइट — https://www.sbi.co.in
इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले पूर्ण विज्ञप्ति ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़ें।
उपरोक्त जानकारी विभाग द्वारा 09 जनवरी 2019 को जारी विज्ञप्ति संख्या CRPD/SCO/2018-19/12 पर आधारित है। 

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.