81. निम्न में से किन का कार्य ‘जोहार घाटी” से सम्बन्धित है ?
(A) डॉ0 शेर सिंह पांगती
(B) गंगा दत्त उप्रेती
(C) देवकी नन्दन पाण्डेय
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
82. तारा दत्त गैरोला प्रसिद्ध हैं –
(A) गायक
(B) चित्रकार
(C) कवि
(D) अधिवक्ता
Show Answer
Hide Answer
83. चूनापत्थर निम्न में से किस चट्टान का उदाहरण है ?
(A) अवसादी चट्टान
(B) आग्नेय चट्टान
(C) रूपान्तरित चट्टान
(D) ज्वालामुखी चट्टान
Show Answer
Hide Answer
84. भारत जब आजाद हुआ तो टिहरी रियासत का राजा कौन था ?
(A) मानवेन्द्र शाह
(B) नरेन्द्र शाह
(C) कीर्ति शाह
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
85. ‘महासू देवता’ की पूजा होती है-
(A) पौड़ी गढ़वाल
(B) चमोली
(C) अल्मोड़ा
(D) देहरादून
Show Answer
Hide Answer
86. उत्तराखण्ड के किस उत्सव से ‘पत्थर युद्ध’ सम्बन्धित है ?
(A) झण्डा मेला
(B) गोचर मेला
(C) बग्वाल
(D) बिस्सु
Show Answer
Hide Answer
87. चन्द्र सिंह गढ़वाली के नेतृत्व में गढ़वाल राइफल्स की किस इकाई ने निहत्थे अफगान सैनिकों पर गोली चलाने से इंकार कर दिया था ?
(B) 3/18
(C) 1/18
(D) 2/18
Show Answer
Hide Answer
88. सहारा मरुस्थल किस महाद्वीप में स्थित है ?
(A) एशिया
(B) अफ्रीका
(C) यूरोप
(D) आस्ट्रेलिया
Show Answer
Hide Answer
89. उत्तराखण्ड के इतिहास में ‘नक्कटी रानी’ के नाम से कौन जानी जाती हैं?
(A) गुलेरिया रानी
(B) कमलेन्दुमति
(C) कर्णावती
(D) नेपालिया रानी
Show Answer
Hide Answer
90. ‘कुली बेगार प्रथा’ का हल निकालने के लिए खच्चर सेना की स्थापना करने वाले कमिश्नर का नाम है –
(A) बैटन
(B) ट्रेल
(C) रैमजे
(D) बैकट
Show Answer
Hide Answer
91. ‘ उत्तराखण्ड फ्रांति दल के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
(A) देवीदत्त पंत
(B) मनोहर लाल पंत
(C) विजयदत्त पंत
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
92. ‘कुमाऊँ परिषद’ का गठन कब हुआ ?
(A) 1910 ईo
(B) 1912 ईo
(C) 1916 ईo
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
93. वर्ष 2013 में ‘उत्तराखण्ड राज्य द्रोणाचार्य पुरस्कार किसने प्राप्त किया ?
(A) जसपाल राणा
(B) पदम बहादुर मल्ल
(C) प्रताप सिंह पटवाल
(D) हर सिंह थापा
Show Answer
Hide Answer
94. किस विद्रोह को ‘कुमाऊँ का बारदोली’ कहा जाता है ?
(A) सकलाना
(B) तिलाड़ी
(C) सल्ट
(D) अस्कोट
Show Answer
Hide Answer
95. उत्तराखण्ड में प्रथम बार वन पंचायतों का गठन किया गया –
(A) 1921 ईo में
(B) 1927 ईo में
(C) 1931 ईo में
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
96. ‘मसूरी स्टेशन लाइब्रेरी’ की स्थापना कब हुई थी ?
(Α) 1830 ईo में
(B) 1843 ईo में
(C) 1845 ईo में
(D) 1846 ईo में
Show Answer
Hide Answer
97. कनकपाल किस वंश का शासक था ?
(A) कत्यूरी
(B) पंवार
(C) गोरखा
(D) चन्द वंश
Show Answer
Hide Answer
98. कौशिक समिति ने प्रस्तावित उत्तराखण्ड राज्य में कितने मण्डलों की स्थापना की सिफारिश की थी ?
(A) दो मण्डल
(B) तीन मण्डल
(C) चार मण्डल
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
99. ‘विष्णुगाड़ पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना’ निम्न में से किस नदी पर विकसित की गई है ?
(A) गंगा
(B) यमुना
(C) साबरमती
(D) अलकनन्दा
Show Answer
Hide Answer
100. फ्रेडरिक स्मेटा द्वारा स्थापित तितलियों का संग्रहालय कहाँ स्थित है ?
(A) खुर्पाताल
(B) नैनीताल
(C) सात ताल
(D) भीम ताल
Show Answer
Hide Answer
इस प्रश्न पत्र को अपने परिचितों के साथ शेयर करना न भूलें। साथ ही हमारी वेबसाइट से जुड़े ताजा तरीन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करने के लिए हमारा फेसबुक पेज (fb.com/studyfry) अवश्य लाइक करें।
अन्य हल प्रश्नपत्र भी उपलब्ध हैं –
- उत्तराखंड समूह ‘ग’ संख्या – 299 (UBTER) दंत स्वास्थिक हल प्रश्नपत्र 2014
- उत्तराखंड समूह ‘ग’ संख्या – 067 (UBTER) सहकारी निरीक्षक हल प्रश्नपत्र 2014
- उत्तराखंड समूह ‘ग’ संख्या – 046 (UBTER) लैब असिस्टेंट वनस्पति विज्ञान हल प्रश्नपत्र 2014
- उत्तराखंड समूह ‘ग’ संख्या – 059 कार्मिक सहायक या चित्रलेखक हल प्रश्नपत्र 2014
- उत्तराखंड समूह ‘ग’ संख्या – 041 पर्यवेक्षक (खाद्य संरक्षण) हल प्रश्नपत्र 2014
- उत्तराखंड समूह ‘ग’ संख्या – 045 (UBTER) लैब असिस्टेंट जंतु विज्ञान हल प्रश्नपत्र 2014