गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक लेक्चरर स्क्रीनिंग एग्जाम हल प्रश्नपत्र 2015 (हिंदी, सेट- A)

हल प्रश्नपत्र पद: गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक उत्तराखंड लेक्चरर, परीक्षा वर्ष 2015 (हिंदी, सेट- A)। Solved (Answer Key) Question Paper of Lecturer (Govt. Polytechnic) Screening Exam-2015 (Hindi – set A), Exam conducted by UTTARAKHAND PUBLIC SERVICE COMMISSION.solved-paper-of-lecturer-govt-polytechnic-screening-exam-2015

Sub. : General Studies, General Knowledge Related to State, General Aptitude Test And Language (General Hindi)

लेक्चरर (गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक) स्क्रीनिंग हल प्रश्न पत्र 2015

भाग – I
सामान्य अध्ययन

1. निम्न में से कौन सा राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 1986 से संबंधित नहीं है ?
(a) ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड
(b) पूर्व बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा
(c) जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान
(d) ग्रामीण विश्वविद्यालय खोलना

2. कोठारी कमीशन की संस्तुति के अनुसार प्रथम डिग्री कोर्स की अवधि होनी चाहिये :
(a) 2 वर्ष
(b) 3 वर्ष
(c) 4 वर्ष
(d) 2 से

3. इकाई विधि के प्रतिपादक हैं
(a) जॉन डीवी
(b) हरबर्ट स्पेन्सर
(c) एच.सी. मोरिसन
(d) बी.एस. ब्लूम

4. शिक्षण मशीन का निर्माण किया गया था :
(a) एस.एल. प्रेसी द्वारा
(b) डब्ल्यू. एलन द्वारा
(c) आई.के. डेविस द्वारा
(d) बी.एफ. स्किनर द्वारा

5. निम्न में से कौन एक शिक्षण की युक्ति नहीं है ?
(a) विवरण
(b) वर्णन
(c) व्याख्या
(d) संग्रहण

6. निम्न में से कौन एक राष्ट्रीय ज्ञान आयोग की रिपोर्ट की विषय-वस्तु की सूची में सम्मिलित नहीं किया गया है ?
(a) विद्यालय-शिक्षा
(b) अध्यापक-शिक्षा
(c) मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा
(d) व्यावसायिक शिक्षा

7. विश्व में, कृषि कार्य अधिकांशतः होता है :
(a) नदी घाटियों में
(b) सागरीय तटों में
(c) गिरिपादों में
(d) पठारी भागों में

8. मयूराक्षी – परियोजना अवस्थित है :
(a) प. बंगाल में
(b) आन्ध्र प्रदेश में
(c) ओडिशा में
(d) मध्य प्रदेश में

9. भारत में प्रमुख सोना उत्पादक राज्य है
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) बिहार
(d) उत्तर प्रदेश

10. अधिकांश पौधों की वृद्धि के लिये, सर्वोत्तम मृदा है
(a) बलुई
(b) चीका
(c) चीका दोमट
(d) दोमट

11. ‘पृथ्वी दिवस’ मनाया जाता है
(a) 22 मई को
(b) 5 जून को
(c) 22 अप्रैल को
(d) 22 मार्च को

12. मोन्ट्रीयल प्रोटोकोल, निम्न से संबंधित है :
(a) वन्य जीव के संरक्षण से ।
(b) हिमालय के संरक्षण से ।
(c) तटीय क्षेत्रों के विकास से ।
(d) स्ट्रेटोस्फीरिक ओजोन पर्त के संरक्षण से ।

13. चेचक एवं रेबीज़ है –
(a) विषाणु जनित रोग
(b) जीवाणु जनित रोग
(c) फफूंद जनित रोग
(d) न्यूनता जनित रोग

14. भोजन में निम्न में से किसकी उपस्थिति ‘मिनामाता’ रोग का कारण है ?
(a) सोडियम क्लोराइड
(b) मरक्यूरिक क्लोराइड
(c) सिल्वर नाइट्रेट
(d) एथिल-आइसोसाइनेट

15. निम्न में से कौन सी गैस भोपाल गैस त्रासदी के लिये जिम्मेदार थी ?
(a) कार्बन मोनोक्साइड
(b) एथिल आइसोसाइनेट
(c) मेथिल आइसो साइनेट
(d) इनमें से कोई नहीं

16. गर्भाशय के कैंसर का कारण है
(a) पैप गोलियाँ
(b) वसा युक्त भोजन
(c) एपस्टीन बर्र वायरस
(d) ह्यूमेन पैपिलोमा वायरस

17. आनुवंशिक अभियांत्रिकी द्वारा उत्पादित प्रथम मानव इंसुलिन प्रारम्भ किया गया था वर्ष :
(a) 1970 में
(b) 1983 में
(c) 1990 में
(d) 1993 में

18. एंटीबायोटिक पेनिसिलिन उत्पादित किया जाता है
(a) बैक्टोरिया द्वारा
(b) फफुंद द्वारा
(c) एल्गी द्वारा
(d) लाइकेन्स द्वारा

19. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन की स्थापना, आधिकारिक रूप से, किस वर्ष में हुई थी ?
(a) 1992
(b) 2006
(c) 2010
(d) 2013

20. प्रथम ट्रान्सजेनिक पौधा था
(a) मटर का
(b) पटसन का
(c) तंबाकू का
(d) कपास का