गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक लेक्चरर स्क्रीनिंग एग्जाम हल प्रश्नपत्र 2015 (हिंदी, सेट- A)

21. निम्न में से कौन सी कम्प्यूटर की प्रोग्रामिंग भाषा नहीं है ?
(a) फोरट्रान
(b) जावा
(c) कोबोल
(d) विंडोज

22. जनवरी 2015 में, दिल्ली पुलिस द्वारा किस मोबाइल ऐप्लिकेशन को आरम्भ किया गया ?
(a) हिम्मत
(b) मदद
(c) किस्मत
(d) सुरक्षा

23. निम्न में से कौन स्तनपायी नहीं है ?
(a) डक बिल्ड प्लेटिपस
(b) चमगादड़
(c) ह्वेल
(d) गोंडावन (महान सारंग)

24. किस ताप पर जल का घनत्व अधिकतम होता है ?
(a) 100 °C
(b) 4 °Ꮯ
(c) 0°C
(d) (-) 4°C

25. केन्द्रीय औषधि शोध संस्थान (सी.डी.आर.आई.) स्थित है
(a) बैंगलुरु में
(b) मुम्बई में
(c) लखनऊ में
(d) नई दिल्ली में

26. अदरक है एक :
(a) बल्ब
(b) राइजोम
(c) ट्यूबर
(d) परिवर्तित जड

27. निम्न में से कौन सा विटामिन रक्त का थक्का बनने के लिए आवश्यक है ?
(a) विटामिन – के
(b) विटामिन – ए
(c) विटामिन-डी
(d) विटामिन – सी

28. पारिस्थितिक तंत्र में हरे पादप हैं
(a) उपभोक्ता
(b) परजीवी
(c) अपघटक
(d) उत्पादक

29. निम्न में से कौन से रंग का प्रकाश काँच के अंदर सबसे धीरे चलता है ?
(a) लाल
(b) हरा
(c) बैंगनी
(d) सभी समान गति से चलते हैं ।

30. निम्न में से किस एक केन्द्र शासित प्रदेश का अपना स्वयं का उच्च न्यायालय है ?
(a) चंडीगढ़
(b) दिल्ली
(c) पुडुचेरी (पान्डीचेरी)
(d) लक्षद्वीप

31. स्टीफन हाकिंग किस क्षेत्र में अपने व्यापक कार्य के लिये जाने जाते हैं ?
(a) कम्प्यूटर विज्ञान
(b) कार्बनिक रसायन
(c) पादप रोग विज्ञान
(d) सैद्धान्तिक भौतिकी

32. संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत किस मानव विकास रिपोर्ट में पहली बार नया मापक – बहुआयामी निर्धनता सूचकांक (एम.पी.आई.) जारी किया गया ?

(a) मानव विकास रिपोर्ट – 2009
(b) मानव विकास रिपोर्ट – 2010
(c) मानव विकास रिपोर्ट – 2011
(d) मानव विकास रिपोर्ट – 2012

33. अल्पविकसित अर्थव्यवस्थाओं को कहा जाता है
(a) प्राथमिक क्षेत्र अर्थव्यवस्थाएँ
(b) औद्योगिक अर्थव्यवस्थाएँ
(c) विकसित अर्थव्यवस्थाएँ
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

34. निम्न में से कौन सा राज्य भारत में कच्चे तेल का प्राकृतिक स्रोत नहीं है ?
(a) गुजरात
(b) असम
(c) महाराष्ट्र
(d) मध्य प्रदेश

35. ‘प्लान्ड इकोनोमी फॉर इंडिया’ नामक पुस्तक के लेखक हैं
(a) जवाहर लाल नेहरू
(b) अमर्त्य सेन
(c) एम. विश्वेसरैय्या
(d) एम.एन. रॉय

36. ग्रामीण विकास प्रणाली के अंतर्गत ‘पंचायती राज” – संबंधित है
(a) केन्द्रीयकृत नियोजन से
(b) विकेन्द्रीकृत नियोजन से
(c) पूँजीवादी नियोजन से
(d) अनवरत नियोजन से

37. ‘प्राकृतिक विकास दर’ – की अवधारण दी गई थी
(a) हैरोड द्वारा
(b) लैमार्क द्वारा
(c) नर्सके द्वारा
(d) मीड द्वारा

38. निम्न में से किस वर्ष में नरेगा (एन आर ई जी ए) प्रारम्भ की गई थी ?
(a) 2005
(b) 2000
(c) 1996
(d) 1992

39. किस पंचवर्षीय योजना में शहरी स्थानीय निकायों द्वारा ‘कैपेसिटी बिल्डिंग’ का विचार दिया गया ?
(a) आठवीं योजना
(b) नवीं योजना
(c) ग्यारहवीं योजना
(d) बारहवीं योजना

40. वर्ष 2015 में, सातवाँ ब्रिक्स शिखर सम्मेलन किस देश में हुआ ?
(a) ब्राजील
(b) रूस
(c) नेपाल
(d) चीन