गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक लेक्चरर स्क्रीनिंग एग्जाम हल प्रश्नपत्र 2015 (हिंदी, सेट- A)

41. देव संस्कृति विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है ?
(a) वाराणसी
(b) प्रयाग
(c) हरिद्वार
(d) उज्जैन

42. 1885 के बाद, डब्ल्यू.सी. बनर्जी दुबारा काँग्रेस के अध्यक्ष कब बने ?
(a) 1889
(b) 1892
(c) 1895
(d) 1897

43. महात्मा गाँधी किसके मुकदमे के संबंध में दक्षिण अफ्रीका गये थे ?
(a) दादा अब्दुल्ला (अबदुल्ला शेठ)
(b) अब्दुल्ला हाशिम
(c) दादा गफ्फार
(d) नासिर एण्ड कम्पनी

44. निम्न में से किसने गांधीजी को ‘वन मैन बाउन्ड्री फोर्स’ कहा था ?
(a) लुईस फिशर
(b) वेलेन्टाइन शिरोल
(c) लॉर्ड माउन्टबेटन
(d) जवाहर लाल नेहरू

45. अधिकतर स्मृतियाँ पद्य में लिखी गई हैं । निम्न में से कौन सी गद्य में लिखी गई है ?

(a) नारद स्मृति
(b) बृहस्पति स्मृति
(c) याज्ञवल्क्य स्मृति
(d) विष्णु स्मृति

46. ऋग्वेद का कौन सा मण्डल ‘सोम’ को समर्पित है ?
(a) आठवाँ
(b) नवाँ
(c) दसवाँ
(d) छठा

47. गौतम बुद्ध ने कुशीनगर में अपना अंतिम उपदेश किसे दिया था ?
(a) सुभद्द
(b) आनन्द
(c) सारिपुत्र
(d) उपालि

48. स्वामी दयानन्द ने अपनी पुस्तक ‘सत्यार्थ प्रकाश’ किस वर्ष में प्रकाशित की ?
(a) 1890
(b) 1880
(c) 1870
(d) 1875

49. निम्न में से कौन भारत के प्रधान मंत्री के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हैं ?
(a) जे.एन. दीक्षित
(b) अजीत कुमार डोवाल
(c) शिव शंकर मेनन
(d) एम.के. नारायणन

50. जापान की कम्पनी तोशिबा द्वारा विकसित ‘मानवाभ मशीन’ का नाम बताइए ।
(a) योशिको
(b) नोरिका
(c) अइको चिहिरा
(d) चियोको

51. नेपाल में हुए भूकम्प के पीड़ितों की सहायतार्थ भारत सरकार द्वारा चलाये गये अभियान का नाम बताइए।
(a) सहयोग
(b) ऑपरेशन मैत्री
(c) ऑपरेशन सहयोग
(d) आँपरेशन परिवर्तन

52. ‘फेमिना मिस इण्डिया – 2015’ का खिताब किसे दिया गया ?
(a) अदिति आर्या
(b) कोयल राणा
(c) रुचि सिंह
(d) वर्तिका सिंह

53. किस देश ने भारत को 12वीं शताब्दी की स्थापत्य-कला-मूर्ति ‘पैरट लेडी” वापस की ?
(a) यू.एस.ए.
(b) फ्रांस
(c) जापान
(d) कनाडा

54. वर्तमान में भारतीय साम्यवादी पार्टी (माक्सवादी) का महासचिव कौन है ?
(a) प्रकाश करात
(b) सीताराम येचुरी
(c) एस. सुधाकर रेड़ी
(d) ए.बी. बर्धन

55. सूची – I और सूची – II को सुमेलित कीजिये और नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिये :
     सूची- I : देश          सूची- II : विदेश मंत्री
A. भारत                          1. जॉन केरी
B. संयुक्त राज्य अमेरिका 2. सुषमा स्वराज
C. श्रीलंका                        3. अब्दुल हसन महमूद अली
D. बांग्लादेश                    4. मंगला समरवीरा
कूट :
A B C D
(a) 2 1 4 3
(b) 1 2 3 4
(c) 2 3 4 1
(d) 4 3 2 1

56. भारतीय सेना का अभियान ‘ऑपरेशन मेघदूत’ संबंधित था
(a) श्रीलंका से
(b) मालदीव से
(c) तिब्बत से
(d) सियाचिन ग्लेशियर से

57. ‘बीमर” शब्द किस खेल से संबंधित है ?
(a) फुटबॉल
(b) क्रिकेट
(c) वॉलीबॉल
(d) हॉकी

58. देहली (दिल्ली) में किस पहाड़ी के ऊपर राष्ट्रपति भवन स्थित है ?
(a) विन्ध्य पहाड़ी
(b) दक्षिणी पहाड़ी
(c) रायसीना पहाड़ी
(d) इनमें से कोई नहीं

59. निम्न में से किस देश की मुद्रा और देश सुमेलित नहीं है ?
(a) यू.एस.ए. – डालर
(b) ऑस्ट्रेलिया — पाउन्ड
(c) दक्षिण कोरिया – वॉन
(d) सऊदी अरब – रियाल

60. बी.सी.सी.आई. का पूर्ण विस्तारित स्वरूप क्या है ?
(a) बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया
(b) बॉम्बे क्रिकेट कन्ट्रोल ऑफ इंडिया
(c) बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया
(d) ब्रिटिश कंट्रोल फॉर क्रिकेट इंटरनेशनल