गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक लेक्चरर स्क्रीनिंग एग्जाम हल प्रश्नपत्र 2015 (हिंदी, सेट- A)

101. एक काल्पनिक प्रणाली है जिसमें अंकों 0, 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8 व 9 को क्रमश: a, b, c, d, e, f, g, h, i व j से विस्थापित किया जाता है, तो
bee + fg – (ca × h/be) का मान है
(a) bja
(b) bic
(c) bhc
(d) bib

102. प्रभात महेश से लम्बा है । गोपाल महेश से लम्बा है । भुवन की लम्बाई महेश से कम है । इनमें से कौन सबसे लम्बा है?
(a) भुवन
(b) गोपाल
(c) प्रभात
(d) गोपाल या प्रभात

103. निम्नलिखित प्रश्न में, प्रश्न चिहन के स्थान पर कौन सी संख्या आनी चाहिए ?

solved paper
(a) 4268
(b) 2856
(c) 6464
(d) 5832

104. एक व्यक्ति दक्षिण दिशा में 40 मीटर चलता है और फिर दाई ओर मुड़कर 30 मी. चलता है। तब दाई ओर मुड़कर 40 मी. चलता है । फिर वह बाई ओर मुड़कर, 40 मी. चलता है। वह अपनी प्रारम्भिक स्थिति से कितनी दूर है ?
(a) 30 मी.
(b) 50 मी.
(c) 60 मी.
(d) 70 मी.

105. अनिल, सुशील, राजू व हरीश चार दोस्त हैं । उनमें से एक क्रिकेटर है तथा रसायन व जीवविज्ञान का अध्ययन करता है । अनिल व सुशील फुटबॉल खेलते हैं । अनिल वाणिज्य पढ़ता है । दोनों फुटबॉल खिलाड़ी गणित पढ़ते हैं । हरीश एक बॉक्सर है । एक फुटबॉल खिलाड़ी भौतिक विज्ञान भी पढ़ता है। बॉक्सर गणित व एकाउन्टेन्सी पढ़ता है । प्रत्येक व्यक्ति दो विषय पढ़ता है तथा एक खेल खेलता है ।

उस व्यक्ति का नाम बताइए जो बॉक्सर नहीं है किन्तु रसायन व जीवविज्ञान दोनों पढ़ता है ।
(a) अनिल
(b) सुशील
(c) राजू
(d) हरीश

106. A, B व C का औसत भार 45 किग्रा. है जबकि A व B का औसत भार 40 किग्रा. है तथा B व C का औसत भार 43 किग्रा. है । B का भार ज्ञात कीजिए।
(a) 31 किग्रा.
(b) 26 किग्रा.
(c) 20 किग्रा.
(d) 17 किग्रा.

107. एक निश्चित कूट भाषा में ‘come and go’ का कूट 758 है, ‘go home soon’ का कूट 839 है, ‘good and bad’ का कूट 521 है । निम्नलिखित में से कौन सा कूट ‘come’ के लिए प्रयोग किया गया है ?
(a) 5
(b) 7
(c) 8
(d) 2

108. दिए हुए विकल्पों में से कौन सा, तार्किक रूप से, प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर आना चाहिए? hindi paper(a) IJo
(b) JLs
(c) JKs
(d) JLo

109. K की माता P है । K D की बहन है, D, T का पिता है । P. T से किस प्रकार सम्बन्धित है ?
(a) माता
(b) दादी
(c) चाची
(d) भाभी

110. यदि किसी वस्तु का बिक्री मूल्य दोगुना कर दिया जाता है, तो इस पर लाभ तिगुना हो जाता है । अब इसका लाभ प्रतिशत है
(a) 100
(b) 105
(c) 115
(d) 120

111. एक आदमी किसी यात्रा को 10 घण्टे में पूरी करता है। वह पहली आधी यात्रा 21 किमी/घंटा तथा दूसरी आधी यात्रा 24 किमी/घंटा की दर से पूरी करता है। उसने 10 घंटे में कुल यात्रा तय की है :
(a) 234 किमी.
(b) 230 किमी.
(c) 224 किमी.
(d) 220 किमी.

112. कथन :
(i) सारे फूल खिलौने हैं।
(ii) कुछ खिलौने पेड़ हैं।
(iii) कुछ देवदूत पेड़ हैं।
निष्कर्ष :
(I) कुछ देवदूत खिलौने हैं।
(II) कुछ पेड़ फूल हैं।
(III) कुछ फूल देवदूत हैं।
(a) केवल निष्कर्ष (I) अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष (II) अनुसरण करता है।
(c) सभी निष्कर्ष अनुसरण करते हैं।
(d) कोई निष्कर्ष अनुसरण नहीं करता है।

113. दिए गये चार विकल्पों में संकेतों एवं अंकों की अदल-बदल प्रक्रिया में कौन सा विकल्प इस समीकरण को सही साबित करेगा ‘?
3 + 5 – 2 = 4
(a) + और -, 2 और 3
(b) + और -, 2 और 5
(c) + और – , 3 और 5
(d) इनमें से कोई नहीं

114. निम्नांकित वैन आकृति में, एक वृत्त शिक्षकों को दर्शाता है, दूसरा चित्रकारों (पेन्टर) को तथा तीसरा इतिहासकारों को दर्शाता हैpaper

निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र उन व्यक्तियों को दर्शाता है जो शिक्षक व चित्रकार हैं किन्तु इतिहासकार नहीं हैं ?
(a) F (b) G (c) D (d) B

115. दो समीकरण I व II नीचे लिखी हुई हैं :
I:  √25 x2 – 125=0
II: √361 y + 95=0
निम्नलिखित में से कौन सा (से) सही उत्तर है (हैं) ?
(a) x > y
(b) x > y या x < y
(c) x > y
(d) x < y

116. दिए गये चित्र में त्रिभुजों की संख्या ज्ञात कीजिए:exam paper solved
(a) 18
(b) 22
(c) 26
(d) इनमें से कोई नहीं

117. एक पंक्ति में पाँच बच्चे बैठे हैं । S (किन्तु T नहीं) P के बगल में बैठा है । K. R के बगल में बैठा है जबकि R बिलकुल बाई ओर बैठा है । T, K के बगल में नहीं बैठा है । तो S के बगल में कौन बैठा है (बैठे हैं) ?
(a) R तथा P
(b) P तथा T
(с) К तथा P
(d) केवल P

118. यदि ASHA = 79, तब VINAYBHUSHAN = ?
(a) 211
(b) 144
(c) 180
(d) इनमें से कोई नहीं

119. यदि 17 दिसम्बर, 2002 को शनिवार था, तो 22 दिसम्बर, 2004 को कौन सा दिन था ?
(a) रविवार
(b) सोमवार
(c) शनिवार
(d) इनमें से कोई नहीं

120. निम्नलिखित श्रृंखला में कितने ‘4’ इस प्रकार हैं जिनके एकदम पहले 8 तथा एकदम बाद में 0 आया है ?
84 04 8 04 8 04 80 84 08 04 8 04 8 4 08 04
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4