Solved Question paper of Group B Screening Exam 2012 (Set A Hindi)

समूह ख (Group B) साल्व्ड एग्जाम पेपर 2012

21. ‘इको मार्क’ उन भारतीय उत्पादों को दिया जाता है, जो होते हैं
(a) शुद्ध और बिना मिलावटी
(b) ज्यादा प्रोटीन वाले
(c) पर्यावरण सहयोगी
(d) आर्थिक सम्भाव्य

22. किस फिल्मी गीतकार की स्मृति में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा 8 मार्च 2013 को, डाक टिकट जारी किया गया ?

(a) कैफ़ी आज़मी
(b) मजरूह सुल्तानपुरी
(c) शकील बदायूँनी
(d) साहिर लुधियानवी

23. एक बैरल तेल का आयतन होता है लगभग
(a) 131 लिटर
(b) 159 लिटर
(c) 257 लिटर
(d) 450 लिटर

24. निम्नलिखित में से कौन सा एक कथन राज्य सभा के सम्बन्ध में सत्य नहीं है ?
(a) राज्य सभा एक स्थायी निकाय है ।
(b) इसके एक तिहाई सदस्य हर दो वर्ष के बाद सेवानिवृत हो जाते हैं ।
(c) प्रथम राज्य सभा का गठन 1953 में हुआ था ।
(d) इसके बारह सदस्य, राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किये जाते हैं ।

25. निम्न में से किस राज्य से राज्य सभा – सदस्यों की संख्या सबसे कम है ?
(a) असम
(b) हरियाणा
(c) पंजाब
(d) उत्तराखण्ड

26. वर्ष 2013-14 के दौरान, भारत में जीवन-प्रत्याशा की उम्र थी
(a) 41.2 वर्ष
(b) 52.4 वर्ष
(c) 67.7 वर्ष
(d) 78.8 वर्ष

27. निम्न में से किसने सत्य-शोधक आन्दोलन प्रारम्भ किया था ?
(a) महात्मा गाँधी
(b) बी.आर अंबेडकर
(c) बाबा आम्टे
(d) ज्योतिबा फुले

28. निम्न में से कौन ‘भारत निर्माण’ का घटक नहीं है ?
(a) ग्रामीण आवास
(b) ग्रामीण शिक्षा
(c) कृषि आधारित उद्योग
(d) ग्रामीण टेलीफोन सेवा

29. 2011 की जनगणना रिपोर्ट के अनुसार भारत में साक्षरता दर है लगभग
(a) 54%
(b) 64%
(c) 70%
(d) 74%

30. ‘राष्ट्रीय विकास परिषद्’ का अध्यक्ष कौन है ?
(a) प्रधान मंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) उप-राष्ट्रपति
(d) उद्योग मंत्री

31. डाटा बस ले जाती हे
(a) डाटा सिग्नल एक दिशा में
(b) एड्रेस सिग्नल दो – दिशा में
(c) डाटा सिग्नल दो – दिशा में
(d) प्रत्येक प्रकार के सिग्नल को दो – दिशा में

32. यू.एस.बी. (जैसा कि यू.एस.बी. डिवाइस में) का तात्पर्य है
(a) यूनिवर्सल सीरियल बस
(b) यूनिफॉर्म सिंपलीफाइड बस
(c) यूनफाइड सिस्टम बस
(d) इनमें से कोई नहीं

33. एलएएन (लैन) का तात्पर्य है
(a) लॉन्ग एरिया नेटवर्क
(b) लोकल एरिया नेटबर्क
(c) लिबिंग एरिया नेटवर्क
(d) लाइव एक्सेस नेटवर्क

34. निम्न में से कौन ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है ?
(a) लाइनक्स
(b) यूनिक्स
(c) डॉस
(d) टैली

35. भारत के नगरीय क्षेत्रों में बीपीएल (गरीबी रेखा के नीचे) परिवारों की पहचान के लिए कौन सी समिति का गठन किया गया था ?
(a) लकड़वाला समिति
(b) हाशिम समिति
(c) जस्टिस वर्मा समिति
(d) तेन्दुलकर समिति

36. निम्न में से किस राज्य का अपना संविधान है ?
(a) तमिलनाडु
(b) कर्नाटक
(c) जम्मू-कश्मीर
(d) इनमें से कोई नहीं

37. भारत में, क्षेत्रीय परिषदों का पदेन सभापति कौन होता है ?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधान मंत्री
(c) केन्द्रीय गृह मंत्री
(d) संबंधित राज्य का राज्यपाल

38. संविधान के अनुच्छेद 356 के अन्तर्गत जब राष्ट्रपति किसी राज्य में ‘राष्ट्रपति-शासन की घोषणा करता है, तो कितने समय के अन्दर वह उद्घोषणा संसद के दोनों सदनों द्वारा अनुमोदित हो जानी चाहिए?
(a) 1 माह
(b) 2 माह
(c) 3 माह
(d) 6 माह

39. लोक लेखा समिति अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करती है
(a) लोक सभा को
(b) बित्त मंत्री को
(c) गृह मंत्री को
(d) प्रधान मंत्री को

40. बजट पारित होने के पहले, संसद द्वारा दिये जाने वाले अग्रिम अनुदान को कहते हैं
(a) वोट ऑन क्रेडिट
(b) वोट ऑन एकाउन्ट
(c) अनुपूरक अनुदान
(d) सांकेतिक अनुदान

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.