Solved Question paper of Group B Screening Exam 2012 (Set A Hindi)

समूह ख (Group B) साल्व्ड एग्जाम पेपर 2012

61. किस देश की भौगोलिक सीमा के भीतर, कर्क रेखा 0° मैरिडियन को पार करती है ?
(a) अल्जीरिय
(b) घाना
(c) लीबिया
(d) नाइजीरिया

62. निम्न में से किसका प्रयोग रोगी का बी.पी. (रक्त चाप) नापने के लिए किया जाता है ?
(a) बैरोमीटर
(b) आलटीमीटर
(c) टेकोमीटर
(d) स्फिामो-मैनोमीटर

63. निम्न में से किस वर्ष में आरबीआई (रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया) की स्थापना हुई थी ?
(a) 1857
(b) 1935
(c) 1947
(d) 1952

64. निम्न में से कौन एक उपग्रह नहीं है?
(a) आर्य भट्ट
(b) चन्द्रमा
(c) पृथ्वी
(d) भास्कर

65. निम्न में से किसने विम्बलडन-2014 का जी.एस. (ग्रैन्ड स्लैम) खिताब जीता ?
(a) रोजर फेडरर
(b) रॉफेल नडाल
(c) एण्डी मरे
(d) नोबाक जोकोबिक

66. निम्न में से किसका अक्षांश 66.5° उत्तर है ?
(a) आर्कटिक वृत्त
(b) कर्क रेखा
(c) मकर रेखा
(d) एंटार्कटिक वृत्त

67. ‘शिलालखों के अध्ययन’ को कहते हैं
(a) प्रस्तर विज्ञान
(b) मुद्राशास्त्र
(c) पुरातत्वविज्ञान
(d) एपिग्राफी

68. निम्न में से कौन जड़ का रूप नहीं है ?
(a) अदरक
(b) मूली
(c) गाजर
(d) शलजम

69. वह मूक फीचर फिल्म जिससे भारतीय फिल्म उद्योग की शुरुआत हुई थी
(a) राजा हरिश्चन्द्र
(b) राम राज्य
(c) शकुन्तला
(d) घोसीराम कोतवाल

70. निम्न में से किस महिला ने विम्बलडन-2013 का एकल खिताब जीता ?
(a) मारिया शारापोवा
(b) सेरेना विलियम्स
(c) मारियों बातॉलि
(d) सेबीने लिसिकी

भाग – II
उत्तराखण्ड राज्य संबंधी सामान्य ज्ञान

71. अमोघभूति राजा था?
(a) यौधेय वंश का
(b) कुणिन्द वंश का
(c) कुषाण वंश का
(d) पाल वंश का

72. उतराखण्ड का सामान्य प्रवाह तन्त्र है
(a) द्रुमाकृतिक प्रतिरूप
(b) अरीय प्रतिरूप
(c) आयताकार प्रतिरूप
(d) बलयाकार प्रतिरूप

73. कटारमल मंदिर में पूजा जाने वाला देवता है
(a) शिव
(b) विष्णु
(c) सूर्य
(d) दुर्गा

74. नीचे दिये गये विकल्पों में से उत्तराखण्ड राज्य के सही प्रतिशत वनक्षेत्र का चयन कीजिए।
(a) 65.7
(b) 64.8
(c) 67.3
(d) 66.5

75. वर्ष 2006 में गठित “प्रशासनिक सुधार आयोग’ के अध्यक्ष कौन थे ?
(a) श्री जे.सी. पंत
(b) श्री के.सी. पंत
(c) श्री पी.सी. पंत
(d) श्री एम.सी. पंत

76. निम्नलिखित में कौन सही सुमेलित नहीं है ?
.      नदी                     उद्गम जनपद
(a) जाडग             —    उलरकाश
(b) पिण्डर             —    पिथौरागढ़
(c) लोहावती नदी    —    चम्पावत
(d) अटा गाड         —     चमोली

77. उत्तराखण्ड में सर्वाधिक महिला साक्षरता प्रतिशत (जनगणना-2011) वाला जनपद है
(a) नैनीताल
(b) देहरादून
(c) अल्मोड़ा
(d) टिहरी-गढ़वाल

78. उत्तराखण्ड में हाथियों के लिए कौन सा राष्ट्रीय उद्यान प्रसिद्ध है ?
(a) काँर्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(b) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
(c) गोविंद राष्ट्रीय उद्यान
(d) नन्दादेवी राष्ट्रीय उद्यान

79. ‘लाखामण्डल शिलालख’ किस जिले में स्थित है ?
(a) देहरादून
(b) रूद्रप्रयाग
(c) अल्मोड़ा
(d) पिथौरागढ़

80. उत्तराखण्ड का कौन सा जिला चूना-पत्थर के उत्पादन में प्रमुखता रखता है ?
(a) देहरादून
(b) टिहरी गढ़वाल
(c) नैनीताल
(d) चमोली

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.