Solved Question paper of Group B Screening Exam 2012 (Set A Hindi)

समूह ख (Group B) साल्व्ड एग्जाम पेपर 2012

81. ‘गढ़वाल रेजीमेन्ट मुख्यालय स्थित है
(a) कोटद्वार
(b) नरेन्द्रनगर
(c) श्रीनगर
(d) लैन्सडाउन

82. उत्तराखण्ड की किस ट्रांसपोर्ट एजेन्सी को एशिया की बड़ी यातायात एजेन्सियों में माना जाता है ?
(a) के.एम.आो यू
(b) जी.एम.आ.यू
(c) जी.एम.यू.सी.टी.
(d) टी.जी.एम.ओ.यू

83. उत्तराखण्ड में मोटे अनाज निम्नांकित फसल समूहों में किससे सम्बन्धित हैं ?
(a) मक्का-ज्बार-बाजरा
(b) मक्का-मंडुवा-मारसा
(c) मंडुवा-झंगोरा-मक्का
(d) मंडुवा-झगोरा-बाजरा

84. उत्तराखण्ड में ब्रिटिश शासन लागू हुआ
(a) 1814 ई.
(b) 1815 ई.
(c) 1819 ई.
(d) 1821 ई.

85. उत्तराखण्ड राज्य से कितने सांसद निर्वाचित होते हैं ?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच

86. उत्तराखण्ड में कितने नगर निगम हैं ?
(a) चार
(b) पाँच
(c) छः
(d) सात

87. उत्तराखण्ड राज्य के किस जनपद में गोविन्द-राष्ट्रीय उद्यान (पार्क) स्थित है ?
(a) चामोली जनपद
(b) पिथौरागढ़ जनपद
(c) रूद्रप्रयाग जनपद
(d) उत्तरकाशी जनपद

88. 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तराखण्ड का कौन सा जिला सर्वाधिक जनसंख्या वाला है ?
(a) हरिद्वार
(b) देहरादून
(c) उधम सिंह नगर
(d) नैनीताल

89. टिहरी बाँध का निर्माण नदियों के संगम पर हुआ है
(a) भागीरथी एवं भिलंगना
(b) भागीरथी एवं अलकनन्दा
(c) अलकनन्दा एवं पिन्डर
(d) यमुना एवं टोन्स

90. भिलंगना घाटी में 1994 ई का ‘रक्षा-सूत्र आन्दोलन’ जाना गया
(a) महिलाओं की सुरक्षा के लिए ।
(b) भिलंगना नदी की रक्षा के लिए ।
(c) जंगलों के बचाव के लिए ।
(d) भिलंगना घाटी में शराब की दुकानों को हटाने के लिए।

भाग – III सामान्य बुद्धि परीक्षण

91. कथन :
(1) कुछ कागजात कलम हैं।
(2) सभी पेन्सिलें कलम हैं ।
निष्कर्ष :
(1) कुछ कलम पैन्सिलें हैं ।
(2) कुछ कलम कागजात हैं ।

(a) केबल (1) निष्कर्ष सही है ।
(b) केबल (2) निष्कर्ष सही है ।
(c) या तो (1) या (2) निष्कर्ष सही है ।
(d) दोनों निष्कर्ष (1) और (2) सही हैं ।

92. नीचे दिये गये चित्र को बनाने के लिये आवश्यक सीधी लाइनों की न्यूनतम संख्या का पता लगायें
solved paper
(a) 9
(b) 11
(c) 15
(d) 16

93. सचिन राहुल की तुलना में 7 साल छोटा है । यदि उनकी उम्र का क्रमश: अनुपात 7: 9 है, तो सचिन कितना बड़ा है ?
(a) 16 वर्ष
(b) 18 वर्षं
(c) 28 वर्षं
(d) 24.5 वर्षं

94. एक बस स्टैण्ड से हर 30 मिनट पर दिल्ली के लिये एक बस रवाना होती है । एक पूछताछ क्लर्क ने एक यात्री को बताया कि एक बस 10 मिनट पहले ही छूटी है और अगली बस 9.35 पूर्वाहन पर छूटेगी । पूछताछ क्लर्क ने यात्री को यह सूचना कितने बजे दी है ?

(a) 9.10 पूर्वाहन
(b) 8.55 पूर्वाहन
(c) 9.08 पूर्वाहन
(d) 9.15 पूर्वाहन

95. एक लड़के की ओर इशारा करते हुये सुनीता ने कहा “वह मेरे दादाजी के अकेले पुत्र का पुत्र है।” बताइये लड़का, सुनीता से किस प्रकार सम्बन्धित है ?
(a) पुत्र
(b) चाचा
(c) भाई
(d) इनमें से कोई नहीं

96. ‘थकाबट’ उसी प्रकार ‘कार्य’ से सम्बन्धित है जैसे ‘प्रसन्नता’ सम्बन्धित है
(a) नीद लना
(b) आराम करना
(c) सफलता
(d) अभ्यास

97. ए बी और सी का औसत वजन 45 किलोग्राम है । यदि ए और बी का औसत वजन 40 किलोग्राम तथा बी और सी का औसत वजन 43 किलोग्राम है तो बी के बजन का पता लगायें।
(a) 17 किलोग्राम
(b) 20 किलोग्राम
(c) 26 किलोग्राम
(d) 31 किलोग्राम

98. निम्नलिखित शब्दों को तर्कपूर्ण एवं अर्थपूर्ण क्रम में व्यवस्थित कीजिये :
1. निर्धनता 2 जनसंख्या 3. मृत्यु 4. बेरोजगारी 5. रोग
(a) 2, 3, 4, 5, 1
(b) 3, 4, 2, 5, 1
(c) 2, 4, 1, 5, 3
(d) 1, 2, 3, 4, 5

99. वह जोड़ा/समूह चुनिये जो कि उसी तरह का सम्बन्ध दिखलाता है जैसा की प्रत्येक जोड़े/समूह के मूल वाले जोड़े में है
पौधे : पेड़: : लड़की : ?
(a) स्त्री
(b) माँ
(c) नदी
(d) जल

100. एक आदमी ₹ 1,400 की एक साइकिल खरीदता है और 15% के नुकसान से उसे बेच देता है । तो साइकिल का विक्रय मूल्य क्या है ?
(a) ₹1,090
(b) ₹1,160
(c) ₹1,190
(d) ₹1,202

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.