एस.एस.सी. सीजीएल (टियर -1) साल्व्ड परीक्षा पेपर 09 सितम्बर 2016

41.भारत में लाख का सबसे अधिक उत्‍पादन कहाँ होता है?
(a) छत्‍तीसगढ़
(b) झारखण्‍ड
(c) पश्चिम बंगाल
(d) गुजरात

42.बचपन बचाओ आन्‍दोलन’ के संस्‍थापक कौन हैं?
(a) मलाला यूसुफजई
(b) साने गुरूजी
(c) सलमान खान
(d) कैलाश सत्‍यार्थी

43.यदि किसी इलैक्‍ट्रॉन और फोटॉन का समान तरंगदैर्घ्‍य हो तो उनका निम्‍नलिखित में से क्‍या समान होगा ?
(a) वेग
(b) रैखिक संवेग
(c) कोणीय संवेग
(d) ऊर्जा

44.पण्डित लच्‍छू महाराज, जिनका हाल ही में देह्वसान हुआ है, किस विधा से जुड़े थे ?
(a) बांसुरी
(b) तबला
(c) कत्‍थक
(d) भरतनाट्यम

45.निम्‍नलिखित में से कौन उष्‍णकटिबंधीय पतझड़ी पौधा है जो दक्कन के पठार की विशेषता है ?
(a) सागौन
(b) शीषम
(c) चंदन
(d) साल

46.क्‍लारीपायट’ किस राज्‍य का मार्शल आर्ट है ?
(a) मध्‍य प्रदेश
(b) मिज़ोरम
(c) नागालैंड़
(d) केरल

47.लैप्‍टोस्‍पायरोसिस’ एक रोग है जो निम्‍नलिखित में से किससे होता हे ?
(a) विषाणु
(b) कवक
(c) प्रोटोज़ोआ
(d) इन में से कोई नहीं

48.पृथ्‍वी की पपड़ी में सबसे ज्यादा पाया जाने वाला धातु कौनसा है ?
(a) जिंक
(b) तांबा
(c) एल्‍युमीनियम
(d) लोहा

49.हेपीटाइटिस मानव शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है ?
(a) जिगर
(b) अग्न्याशय (पैन्क्रिया)
(c) तिल्‍ली
(d) छोटी आंत

50.मुहम्‍मद शाहिद, जिनका हाल ही में इन्तकाल हुआ है, कौनसे खेल से जुड़े थे ?
(a) बैडमिन्‍टन
(b) हॉकी
(c) फुटबॉल
(d) क्रिकेट

मात्रात्मक रूझान (योग्यता) (Quantitative Aptitude)

51.A और B मिलकर किसी काम को 24 दिन में करते हैं और A,B,C मिलकर उसी काम को 8 दिन में समाप्त कर सकते हैं। C अकेला उस कार्य को कितने दिन में समाप्त करेगा ?
(a) 12 दिन
(b) 14 दिन
(c) 16 दिन
(d) 24 दिन

52.6√2 से.मी. विकर्ण वाले वर्ग मे गोले का क्षेत्रफल से.मी.2 में ज्ञात कीजिए ?
(a) 9 Π
(b) 6 Π
(c) 3 Π
(d) 9√2Π

53.किसी टीवी सेट की मूल कीमत Rs. 6000 है। यदि उस कीमत पर 20% की छूट दिया जाए और फिर सेवा-संविदा के रूप में 10% राशि बढ़ा दी जाए तो दुकानदार उस टीवी की कीमत क्या लेगा ?

(a) Rs. 5400
(b) Rs. 5280
(c) Rs. 5100
(d) Rs.4200

54.कोई धनराशि A,B और C के बीच 5:6:9 के अनुपात में विभाजित की गई । यदि A को Rs. 450 मिले हो तो कुल धनराशि कितनी थी ?
(a) 2000
(b) 1800
(c) 2250
(d) 1000

55.किसी बैग को Rs. 230 में बेचे जाने पर 15% का लाभ होता है। यदि बैग को 20% लाभ पर बेचा जाए तो उसकी बिक्री-कीमत बताइए ?
(a) Rs.250
(b) Rs.205
(c) Rs.240
(d) Rs.200

56.दो लोहे के गोलकों का वजन 3.5 कि.ग्रा. और 7.5 कि.ग्रा. है। दूसरे गोलक की तुलना में पहले गोलक का वजन प्रतिशत बताइए
(a) 46 2/3%
(b) 35%
(c) 46 1/3%
(d) 45%

57.एक बस 36 कि.मी./घंटा की गति से चलती है। बताइए वह एक सेकेण्ड में कितनी दूरी तय करेगी ?
(a) 10 मीटर
(b) 15 मीटर
(c) 12.5 मीटर
(d) 13.5 मीटर

58. The value of  a/a-b + b/b-a  is
(a) (a+b)/(a-b)
(b) -1
(c) 2ab
(d) 1

59.(1 – √(b) + (√2 – √(c) + (√3 – √(d) + ….. + (√15 – √16) का मान ज्ञात कीजिए ?
(a) 0
(b) 1
(c) -3
(d) 4

60.∆ABC और ∆DEF दो एक जैसे त्रिभुज है और ∆ABC तथा ∆DEF की परिधियां क्रमशः 30 से.मी. और 18 से.मी. है। यदि DE की लम्बाई 36 से.मी. हो तो AB की लम्बाई बताइए ?
(a) 60 से.मी.
(b) 40 से.मी.
(c) 45 से.मी.
(d) 50 से.मी.

उत्तर

41. (b) झारखण्‍ड
42. (d) कैलाश सत्‍यार्थी
43. (b) रैखिक संवेग
44. (b) तबला
45. (c) चंदन
46. (d) केरल
47. (d) इन में से कोई नही
48. (c) एल्‍युमीनियम
49. (a) जिगर
50. (b) हॉकी
51. (a) 12 दिन
52. (a) 9 Π
53. (b) Rs. 5280
54. (b) 1800
55. (c) Rs.240
56. (c)
57. (a) 10 मीटर
58. (d) 1
59. (c) -3
60. (a) 60 से.मी.