एस.एस.सी. सीजीएल (टियर -1) साल्व्ड परीक्षा पेपर 09 सितम्बर 2016

61.यदि किसी वृत्त के जीवा की लम्बाई वृत्त की त्रिज्या के बराबर हो, तो वृत्त के केन्द्र पर जीवा द्वारा अन्‍तरित कोण (रेडि़यन में) क्या होगा ?
(a) 1
(b) ∏/2
(c) ∏/3
(d) ∏/4

62. (sec245o – cot245o) – (sin230o + sin260o) का मान क्या होगा ?
(a) 1
(b) 2√3
(c) 0
(d) 1/√2

63.किसी फर्म के पुरूष कर्मचारिओं का औसत वेतन Rs. 5200 था और महिला कर्मचारियों का Rs. 4200 था| यदि सभी कर्मचारियों को मिलाकर औसत वेतन Rs. 5000 हो, तो महिला कर्मचारियोंका प्रतिशत क्या है ?
(a) 80%
(b) 20%
(c) 40%
(d) 30%

64. यदि 4x=√5+2, हो तो x-1/16x का मान क्या होगा –
(a) 1
(b) -1
(c) 4
(d) 2√5

65.105 का घन क्या है ?
(a) 1157625
(b) 1175625
(c) 1185625
(d) 1158625

66.∆ABC मे ∠B समकोण है। और भुजा AC पर D मध्य बिन्दु है। यदि AB = 6 से.मी., BC = 8 से.मी. हो तो BD की लम्बाई बताइए

(a) 4 से.मी.
(b) 5 से.मी.
(c) 8 से.मी.
(d) 12 से.मी.

67.दो वर्गों के विकर्णों का अनुपात 5:2 है तो वर्ग के क्षेत्रफल का अनुपात ज्ञात कीजिए ?
(a) 5:6
(b) 25:4
(c) 5:4
(d) 125:8

68.किसी दीवार से लगी किसी सीढ़ी का उन्नयन कोण 600 है और सीढ़ी के पाये दीवार से 4.6 मीटर की दूरी पर है। सीढ़ी की लम्बाई बताइए ?
(a) 2.3 मीटर
(b) 4.6 मीटर
(c) 9.2 मीटर
(d) 7.8 मीटर

69.2 अंक की संख्याओं का गुणनफल 2160 है और उनका महत्तम समापवर्तक 12 है। बताएं संख्याएं क्या है ?
(a) (12, 60)
(b) (72, 30)
(c) (36, 60)
(d) (60, 7(b)

70.किसी राशि पर 4% वार्षिक की दर से 2 वर्ष के लिए (वार्षिक रूप से संयोजित) साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज का अन्तर Rs. 1 है। वह धनराशि क्या है?
(a) 620
(b) 630
(c) 640
(d) 625

71.25 लीटर के मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात क्रमशः 4:1 है। यदि मिश्रण में 3 लीटर पानी और मिला दिया जाए तो मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात क्या होगा ?
(a) 5:1
(b) 5:2
(c) 5:3
(d) 5:4

एक निर्वाचन क्षेत्र को चार क्षेत्रों A,B,C,D में बाँटा गया है। दो प्रत्याशियों X तथा Y ने इस निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा। यहाँ दिया गया ग्राफ निर्वाचन क्षेत्र के चारों क्षेत्रों में मतों को अलग अलगदर्शाता है। ग्राफ का अध्‍ययन कीजिए और निम्‍नलिखित प्रश्‍नों के उत्तर दीजिए।SSC-CGL-Tier-1-Exam-Paper-2016

72. लगभग कितने प्रतिशत मतदाताओं ने X के पक्ष में मतदान किया ?
(a) 45.4
(b) 47.5
(c) 50
(d) 225

73. लगभग कितने प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान नहीं किया?
(a) 4.9
(b) 4.5
(c) 0.23
(d) 23

74. क्षेत्र B में, Y को X से A% अधिक मत मिले | A का मान बताओं ?
(a) 24%
(b) 21%
(c) 19%
(d) 15%

75. X को मिले कुल मतों का लगभग कितना प्रतिशत मत क्षेत्र B से प्राप्त हुआ ?
(a) 30
(b) 31
(c) 32
(d) 35

अंग्रेजी समझ(English Comprehension)

76.In the following question, out of the four alternatives, choose the word which best expresses the meaning of the given word and click the button corresponding to it.
INSOLENT
(a) DISTASTEFUL
(b) IMPATIENT
(c) DIABOLIC
(d) RUDE

77.In the following question, out of the four alternatives, choose the word which is opposite in meaning to the given word and click the button corresponding to it.
VIRTUE
(a) WILES
(b) CURSE
(c) VICE
(d) CUNNING

78.Four words are given, out of which only one word is spelt correctly. Choose the correctly spelt word and click the button corresponding to it.
(a) Tranquility
(b) Tranquillity
(c) Trankquility
(d) Trankwility

79.In the following questions, one part of the sentence may have an error. Find out which part of the sentence has an error and click the button corresponding to it. If the sentence is free from error, click the “No error” option.
Could she cite (A)/ any precedent in support (B)/ for her case? (C)/ No Error(D)
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D

80.In the following questions, one part of the sentence may have an error. Find out which part of the sentence has an error and click the button corresponding to it. If the sentence is free from error, click the “No error” option.
The General Manager of the industry has felt (A)/ that there is no use of (B)/ discussing about the problems with the labourers. (C)/No Error (D
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D

उत्तर

61. (c) ∏/3
62. (c) 0
63. (b) 20%
64. (a) 1
65. (a) 1157625
66. (b) 5 से.मी.
67. (b) 25:4
68. (c) 9.2 मीटर
69. (c) (36, 60)
70. (d) 625
71. (b) 5:2
72. (b) 47.5
73. (a) 4.9
74. (b) 21%
75. (c) 32
76. (d) RUDE
77. (c) VICE
78. (b) Tranquillity
79. (c) C
80. (c) C

2 Comments

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.