ssc cgl solved exam paper 2016

SSC CGL एस.एस.सी. सीजीएल (टियर-1) वर्ष 2016 साल्व्ड पेपर (हिंदी)

21.कौनसी उत्तर आकृति प्रश्न आकृति के प्रतिरुप को पूरा करेगी ?free ssc cgl paperfree paper

22.दी गई उत्तर आकृतियों में से उस उत्तर आकृति को चुनिए जिसमें प्रश्न आकृति निहित है ?solved ssc papersolved ssc paper

23.यदि किसी कागज को नीचे दिखाए अनुसार मोड़कर काटा जाए तो खोलने के बाद वह किस आकृति जैसा दिखाई देगा ?sscssc cgl paper

24.निम्नलिखित प्रश्न में यदि एक दर्पण को MN रेखा पर रखा जाए तो दी गई उत्तर आकृतियों में से कौन-सी आकृति प्रश्न आकृति का सही प्रतिबिम्ब होगी ?splved papersplved paper

25.निम्नलिखित प्रश्न में विकल्पों में दिए गए संख्या-समूह, अक्षरों के दो वर्गों द्वारा दर्शाए गए हैं, जैसे कि नीचे दिए गए दो आव्यूहों में हैं। आव्यूह I के सतम्भ और पंक्ति की संख्या 0 से 4 तक दीगई है, और आव्यूह II के 5 से 9 तक, इन आव्यूहों से एक अक्षर को पहले उसकी पंक्ति और बाद में स्तम्भ संख्या द्वारा दर्शाया जा सकता है। उदाहरण के लिए, O को 02, 14 आदि द्वारा दर्शाया जासकता है तथा R को 55, 67आदि द्वारा दर्शाया जा सकता है। इसी तरह से आपको दिए शब्द ‘NECK’ के लिए समूह को पहचानना है।solved paper in hindi
(a) 96,32,34,68
(b) 77,13,69,75
(c) 65,21,58,99
(d) 89,44,30,87

(General Awareness ‘सामान्य जागरूकता’)

26.द्विपक्षीय एकाधिकार स्थिति क्या है ?
(a) जब एक वस्तु के सिर्फ दो विक्रेता होते हैं
(b) जब एक वस्तु के सिर्फ दो ग्राहक होते हैं
(c) जब एक वस्तु के सिर्फ एक ग्राहक और एक विक्रेता होते हैं
(d) जब एक वस्तु के दो ग्राहक और दो विक्रेता होते हैं

27.लोरेन्ज वक्र क्या दर्शाता है ?
(a) मुद्रास्फीति
(b) बेरोज़गारी
(c) आय वितरण
(d) गरीबी

28.निवारक निरोध अधिनियम (प्रिवेन्टिव डिटेन्शन एक्ट) द्वारा क्या रोका जा सकता है ?
(a) आजादी का हक
(b) समानता का हक
(c) संपत्ति का हक
(d) शिक्षा का हक

29.ऑर्निथोफिली किसके द्वारा होता है ?
(a) घोंघा
(b) चमगादड़
(c) कीड़ा
(d) पक्षी

30.गौतम बुद्ध कौन-से गणराज्य के थे ?
(a) शिबी
(b) शाक्या
(c) सौरसेना
(d) शबारा

31.निम्नलिखित में से कौन-सा आग्नेय शैल नहीं है ?
(a) डोलोमाइट
(b) ग्रेनाइट
(c) बेसाल्ट
(d) गैब्रो

32.निम्नलिखित में से कौन-सा विटामिन कैल्शियम के अवशोषण में सहायक है ?
(a) विटामिन ए
(b) विटामिन डी
(c) विटामिन बी
(d) विटामिन सी

33.सूर्य की सबसे बाहरी परत को क्या कहते हैं ?
(a) स्थलमंडल
(b) वर्णमंडल
(c) प्रकाशमंडल
(d) कोरोना

34.निरंतर सक्रिय सिस्टम-प्रोग्राम प्रोसेस को क्या कहते है ?
(a) डीमन
(b) प्रोसेस
(c) प्रोसेस ब्लॉक
(d) प्रोसेस कंट्रोल ब्लॉक

35.निम्नलिखित में से किस विटामिन में नाइट्रोजन होती है ?
(a) विटामिन ए
(b) विटामिन बी
(c) विटामिन सी
(d) विटामिन डी

36.मृदा से संबंधित विज्ञान क्या कहलाता है ?
(a) मृदा विज्ञान
(b) शिक्षा शास्त्र
(c) पारिस्थितिकी
(d) पोमोलॉजी

37.पी. वी .सिंधू का नाम किस खेल से जुड़ा है ?
(a) शूटिंग (निशानेबाजी)
(b) मुक्केबाजी
(c) तैराकी
(d) बैडमिंटन

38.जल विद्युत केंद्र में टरबाइन किससे चलती है ?
(a) पानी के बहने से
(b) कोयले के जलने से
(c) डीजल के जलने से
(d) धुएं के उत्पादन से

39.निम्नलिखित में से कौन-सी गैस को ‘हास्य गैस’ कहते है ?
(a) नाइट्रस ऑक्साइड
(b) नाइट्रोजन पेरोक्साइड
(c) नाइट्रोजन
(d) नाइट्रिक ऑक्साइड

40.”सॉलिड वेस्ट” निम्नलिखित में से और किस नाम से जाना जाता है ?
(a) सेड्ज
(b) टॉक्सिक वेस्ट
(c) स्लज
(d) स्क्रब्बर

उत्तर

21. (a)
22. (d)
23. (a)
24. (b)
25. (d) 89,44,30,87
26. (c) जब एक वस्तु के सिर्फ एक ग्राहक और एक विक्रेता होते हैं
27. (c) आय वितरण
28. (a) आजादी का हक
29. (d) पक्षी
30. (b) शाक्या
31. (a) डोलोमाइट
32. (b) विटामिन डी
33. (b) वर्णमंडल
34. (a) डीमन
35. (b) विटामिन बी
36. (a) मृदा विज्ञान
37. (d) बैडमिंटन
38. (a) पानी के बहने से
39. (a) नाइट्रस ऑक्साइड
40. (c) स्लज

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.