ssc cgl solved exam paper 2016

SSC CGL एस.एस.सी. सीजीएल (टियर-1) वर्ष 2016 साल्व्ड पेपर (हिंदी)

41.अगर कचरा पीने के पानी में मिल जाए तो कौन-सी बीमारी फैलेगी ?
(a) स्कर्वी
(b) टाइफॉइड़
(c) मलेरिया
(d) एनीमिया

42.कलमकारी चित्रकला का संबन्ध किससे है?
(a) दक्षिण भारत में हस्त-चित्रित सूती वस्त्र
(b) पूर्वोत्तर भारत में बांस के हस्तशिल्प पर हस्तनिर्मित आकृति
(c) भारत के पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में ब्लॉक चित्रित ऊनी वस्त्र
(d) पश्चिमोत्तर भारत में हस्तचित्रित सजावटी रेशम वस्त्र

43.निम्नलिखित में से राष्ट्रीय आय के लिए किसका अधिकतम योगदान है ?
(a) उद्योग
(b) सेवा
(c) कृषि
(d) खनिज

44.चचनामा में कौन-सी विजय के इतिहास का रिकॉर्ड है ?
(a) कुषाण
(b) हुण
(c) अरब
(d) यूनानी

45.हिंद महासागर की सबसे गहरी खाई कौन सी है ?
(a) जावा खाई
(b) एलेन्टियन खाई
(c) आटाकामा खाई
(d) तिजार्ड खाई

46.1904 में क्रान्तिकारियों की गुप्त संस्था के रूप में ‘अभिनव भारत’ की स्थापना किसने की थी ?
(a) दामोदर चापेकर
(b) वी.डी. सावरकर
(c) प्रफुल्ल चाकी
(d) खुदीराम बोस

47.कल्याणकारी राज्य संबन्धी विचार किसमें दिए गए हैं ?
(a) मूल अधिकार
(b) राज्यनीति संबन्धी निदेशक सिद्धान्त
(c) संविधान की उद्देशिका
(d) भाग VII

48.”लैंड ऑफ द गोल्डन पगोडा” किसे कहते हैं ?
(a) म्यांमार
(b) चीन
(c) जापान
(d) उत्तरी कोरिया

49.किस भारतीय लेखिका को मई 2016 में उनकी पुस्तक ‘कोडेक्स : द लॉस्ट ट्रेजर ऑफ इंडस’ के लिए स्‍कॉलिस्टिक एशियन बुक अवार्ड से नवाजा गया था ?
(a) अनिता देसाई
(b) अदिति कृष्णकुमार
(c) रूपा अय्यर
(d) प्रीति नायर

50.कौन सा बैक्टीरिया निमोनिया रोग का कारण है ?
(a) बेसिलि
(b) कॉकाई
(c) स्प्रिलि
(d) विब्रियो

(Quantitative Aptitude ‘मात्रात्मक रूझान (योग्यता)’)

51.A और B एक काम को Rs. 250 में करने की जिम्‍मेदारी लेते है। A उस काम को अकेले 5 दिन में और B उस काम को अकेले 15 दिन में कर सकता है। वे C की मदद से काम को 3 दिन में पूराकर लेते है। यदि सभी को कार्य के अनुपात में पारिश्रमिक मिलता हो तो C को कितनी राशि मिलेगी ?
(a) Rs.50
(b) Rs.100
(c) Rs.150
(d) Rs.200

52.एक विक्रेता ने Rs. 900 में एक वस्‍तु खरीदी और सूची मूल्‍य इस प्रकार निर्धारित किया कि 10% छूट देने के बाद उसे 20% का लाभ हो, तो सूची मूल्‍य क्‍या है ?

(a) Rs.1180
(b) Rs.1080
(c) Rs.1200
(d) Rs.1100

53.यदि 28 वस्‍तुओं का लागत मूल्‍य 21 वस्‍तुओं के बिक्री मूल्‍य के बराबर है, तो लाभ प्रतिशत कितना है ?
(a) 12%
(b) 33⅓ %
(c) 20%
(d) 22%

54.पिछले वित्‍त वर्ष में एक कार कंपनी ने 41,800 कारें बेची। इस वर्ष 51,300 कारें बेचने का लक्ष्‍य है। बिक्री को कितने प्रतिशत बढ़ाना होगा ?
(a) 11 9/22 %
(b) 8 9/22 %
(c) 8 11/23 %
(d) 22 8/11 %

55.यदि स्थिर जल में नौका की गति 20 कि.मी./घण्‍टा है और धारा की गति 5 कि.मी./घण्‍टा हो तो धारा की गति के साथ 100 किमी की यात्रा तय करने में नौका को कितना समय लगेगा ?
(a) 2 घंटे
(b) 3 घंटे
(c) 4 घंटे
(d) 7 घंटे

56.कोई धनराशि 8 वर्ष में स्‍वत: दुगुनी हो जाती है, तो ब्‍याज दर ( प्रतिशत में ) कितनी है ?
(a) 8 ½ %
(b) 10 %
(c) 10 ½ %
(d) 12 ½ %

57.यदि ( x – 5)2+(y – 2)2+(z – 9)2= 0 , तो (x + y – z) का मान क्‍या है ?
(a) 16
(b) -1
(c) -2
(d) 12

58. If x + 1/x = 3 then x8+1/x8
(a) 2201
(b) 2203
(c) 2207
(d) 2213

59.बिन्‍दु P,Q और R एक वृत्‍त पर इस प्रकार हैं कि ∠PQR = 40° और ∠QRP = 60° तो केन्‍द्र में चाप QR द्वारा अंतरित कोण कितना है ?
(a) 80°
(b) 120°
(c) 140°
(d) 160°

60. The ratio of the angles of a triangle is 1:2/3:3. Then the smallest angle is:
(a) 21 4°/7
(b) 25°
(c) 25 5°/7
(d) 38 4°/7

उत्तर

40. (c) स्लज
41. (b) टाइफॉइड़
42. (a) दक्षिण भारत में हस्त-चित्रित सूती वस्त्र
43. (b) सेवा
44. (c) अरब
45. (a) जावा खाई
46. (b) वी.डी. सावरकर
47. (b) राज्यनीति संबन्धी निदेशक सिद्धान्त
48. (a) म्यांमार
49. (b) अदिति कृष्णकुमार
50. (b) कॉकाई
51. (a) Rs.50
52. (c) Rs.1200
53. (b) 33⅓ %
54. (d) 22 8/11 %
55. (c) 4 घंटे
56. (d) 12 ½ %
57. (c) -2
58. (c) 2207
59. (d) 160°
60. (c) 25 5°/7

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.