ssc cgl solved exam paper 2016

SSC CGL एस.एस.सी. सीजीएल (टियर-1) वर्ष 2016 साल्व्ड पेपर (हिंदी)

61.यदि α + β = 90° और α:β = 2:1,तो cosα व cos β का अनुपात क्‍या है ?
(a) 1:√3
(b) 1:3
(c) 1:√2
(d) 1:2

62.13851 में वह कौन-सी न्‍यूनतम संख्‍या जोड़ी जाए कि ऐसी संख्‍या प्राप्‍त हो जो 87 से पूरी तरह विभाज्‍य हो ?
(a) 18
(b) 43
(c) 54
(d) 69

63.2 संख्‍याऍं 3:5 के अनुपात में है। यदि उन दोनो में 6 जोड़ दिया जाए तो अनुपात 2:3 हो जाता है। वे संख्‍याऍं क्‍या है ?
(a) 21 और 35
(b) 30 और 50
(c) 24 और 40
(d) 18 और 30

64.10 पार्सलों का औसत वजन 1.7 कि.ग्रा. है। एक नया पार्सल मिलाने पर औसत वजन 60 ग्राम कम हो जाता है। नए पार्सल का वजन कितना कि.ग्रा. है ?
(a) 1.04
(b) 1.08
(c) 1.4
(d) 1.8

65. If x=999, y=1000,z=1001, then the value of
x3+y3+z3-3xyz/x-y+z
is
(a) 1000
(b) 9000
(c) 1
(d) 9

66. If a/1-2a + b/1-2b + c/1-2c=1/2, Then the value 1/1-2a + 1/ 1-2b + 1/1-2c is?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4

67.एक समद्विबाहु त्रिभुज ΔABC में , AB = AC और ∠A = 80° तथा ∠B और ∠C के द्विभाजक D पर मिलते हैं। ∠BDC किसके बराबर है ?

(a) 90°
(b) 100°
(c) 130°
(d) 80°

68.13 से.मी. की त्रिज्‍या वाले वृत्‍त के केन्‍द्र से 12 से.मी. की दूरी पर जीवा की लंबाई कितनी है ?
(a) 10 से.मी.
(b) 5 से.मी.
(c) 6 से.मी.
(d) 12 से.मी.

69.यदि Ɵ धनात्‍मक न्‍यून कोण है और 7cos2Ɵ + 3 sin2Ɵ = 4, तो θ का मान क्‍या है ?
(a) 60°
(b) 30°
(c) 45°
(d) 90°

70.एक लम्‍ब वृत्‍तीय बेलनाकार छड़ के अनुप्रस्‍थ काट की त्रिज्‍या 3.2 dm. है। छड़ को गलाकर 8 सेमी. वाले बराबर-बराबर के 44 ठोस घन बनाए जाते हैं। छड़ की लंबाई कितनी है ?
(माना Π = 22/7 )
(a) 56 से.मी.
(b) 7 से.मी.
(c) 5.6 से.मी.
(d) 0.7 से.मी.

71.एक टावर के तल से 4 मी. और 9 मी. की दूरी पर एक सीधी रेखा पर दो बिंदुओं से टॉवर के शीर्ष के उन्‍नयन कोण पूरक है। टावर की ऊँचाई कितनी है ?
(a) 4 मी.
(b) 7 मी.
(c) 9 मी.
(d) 6 मी.

कक्षा IX के 50 छात्रों के अंक वितरण के हिस्‍ट्रोग्राम का अघ्‍ययन कीजिए और निम्‍नलिखित प्रश्‍नों के उत्तर दीजिये।SSC CGL

72. 60 से कम अंक प्राप्‍त करने वाले छात्रों की संख्‍या कितनी है ?
(a) 12
(b) 15
(c) 33
(d) 7

73. छात्रों के औसत अंक कितने है ?
(a) 53.2
(b) 45.5
(c) 60.2
(d) 55.5

74. 39 और 80 के बीच अंक प्राप्‍त करने वाले छात्रों की संख्‍या कितनी है ?
(a) 22
(b) 18
(c) 37
(d) 15

75. 59 से अधिक अंक प्राप्‍त करने वाले छात्रों का प्रतिशत कितना है ?
(a) 13
(b) 17
(c) 34
(d) 26

(English Comprehension ‘अंग्रेजी समझ’)

76.In the following question, out of the four alternatives, choose the word which best expresses the meaning of the given word and click the button corresponding to it.
EMANCIPATE
(a) LIFT
(b) RISE
(c) RAISE
(d) LIBERATE

77.In the following question, out of the four alternatives, choose the word which is opposite in meaning to the given word and click the button corresponding to it.
TREACHERY
(a) BETRAYAL
(b) MULING
(c) LOYALTY
(d) REBELLION

78.Four words are given, out of which only one word is spelt correctly. Choose the correctly spelt word and click the button corresponding to it.
(a) Ajournment
(b) Adjournmant
(c) Ajornment
(d) Adjournment

79.In the following questions, one part of the sentence may have an error. Find out which part of the sentence has an error and click the button corresponding to it. If the sentence is free from error, click the “No error” option.
Some of the richest (A) / business magnate (B) / live in Mumbai. (C) / No Error (D)

(a) A
(b) B
(c) C
(d) D

80.In the following questions, one part of the sentence may have an error. Find out which part of the sentence has an error and click the button corresponding to it. If the sentence is free from error, click the “No error” option.
This is an urgent (A) / matter which may admit (B) / of few delays. (C) / No error (D)

(a) A
(b) B
(c) C
(d) D

उत्तर

61. (a) 1:√3
62. (d) 69
63. (d) 18 और 30
64. (a) 1.04
65. (d) 9
66. (d) 4
67. (c) 130°
68. (a) 10 से.मी.
69. (a) 60°
70. (b) 7 से.मी.
71. (d) 6 मी.
72. (c) 33
73. (a) 53.2
74. (a) 22
75. (c) 34
76. (d) LIBERATE
77. (c) LOYALTY
78. (a) Adjournment
79. (b) B
80. (c) C

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.