Territorial Army Exam Paper 28 July 2019 – Paper 1 (Answer Key) ta answer key 2019: Territorial Army Exam Paper 28 July 2019 – Paper 1 with answer key available here.
Exam Name – Territorial Army Officer 2019
Exam Organiser – Indian Territorial Army
Exam Date – 28 July 2019
Total Question – 100
Territorial Army Exam Paper 2019 – Paper 1
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न के रिक्त स्थान पर उपयुक्त विकल्प चुनें।
Q1. 2, 3, 5, 7, 11, __, 17
(a) 12
(b) 13
(c) 14
(d) 15
Answer – (b)
Q2. 23, 48, 99, 203, 413, ___
(a) 927
(b) 837
(c) 937
(d) 437
Answer – (b)
Q3. 225, 336, 447, 558, ____, 7710
(a) 690
(b) 660
(c) 689
(d) 669
Answer – (d)
Q4. ABC, CAE, EZG, ___, LXK
(a) HUL
(b) FAH
(c) GYI
(d) FYH
Answer – (c)
Q5. _ _ G _ C _ G K _ P G _
(a) K C P C P K
(b) C P K P C K
(c) P K C P K P
(d) C P P K C P
Answer – (b)
निर्देश: सही विकल्प चुनिए जो सही, संबंध दिखाता है।
Q6. मेनु : भोजन :: सुची : ?
(a) रैक
(b) समाचार पत्र
(c) पुस्तकालय
(d) पुस्तकें
Answer – (c)
Q7. 42 : 56 : : 110: ?
(a) 182
(b) 132
(c) 136
(d) 156
Answer – (b)
निर्देश : प्रश्न 8से 11 में असंगत को चुनें।
Q8. असंगत चुनें।
तीर, कुल्हाड़ी, चाकू, तलवार
(a) तीर
(b) कुल्हाड़ी
(c) चाकू
(d) तलवार
Answer – (a)
Q9. असंगत चुनें।
Bake , Peel , Fry, Boil
(a) Bake
(b) Fry
(c) Peel
(d) Boil
Answer – (c)
Q10. असंगत चुनें।
MONDAY, TUESDAY, FRIDAY, SUNDAY :
(a) MONDAY
(b) TUESDAY
(c) FRIDAY
(d) SUNDAY
Answer – (b)
Q11. असंगत चुनें।
Ear, Lung , Eye , Heart
(a) कान
(b) फेफड़े
(c) ऑख
(d) दिल
Answer – (a)
Q12. यदि
√AFI : 13 :: √DDA : ?
(a) 12
(b) 22
(c) 21
(d) 24
Answer – (c)
Q 13. अगर सफेद को नीला कहा जाता है, नीले को लाल, लाल को पीला, पीले को हरा, हरे को काला काले को बैंगनी और बैंगनी को नारंगी कहा जाता है तो मानव शरीर के खून का रंग क्या होगा।
(a) लाल
(b) हरा
(c) पीला
(d) बैगनी
Answer – (c)
Q14. किसी सुनिश्चित भाषा में 324 का अर्थ है लाईट इज ब्राईट 629 का अर्थ है गर्ल ईज ब्यूटिफुल और 4758 का अर्थ है आई प्रीफर ब्राईट कलर तो बतायें कि लाईट किस अंक का अर्थ है?
(b) 2
(c) 4
(d) 7
Answer – (a)
Q15. एक घड़ी को इस प्रकार रखा गया है कि दोपहर 12 बजे उसकी मिनट वाली सुई उत्तर-पूर्व दिशा की ओर दर्शाती है तो बताये की 1.30 PM पर इसकी घण्टे वाली सुई किस दिशा दर्शायेगी?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) पूर्व
(d) पश्चिम
Answer – (c)
Q16. 60 विद्वार्थियों की एक कक्षा में, लड़कियों की संख्या लड़कों की संख्या से दोगुनी है। कमल का रैंक उपर से सातवां है। यदि कमल से आगे नौ लड़कियां है तो बतायें कि कितने लडके कमल से रैंक में पीछे हैं?
(a) 3
(b) 7
(c) 12
(d) 23
Answer – (c)
Q17. लड़कियों की एक लाईन उत्तर दिशा की ओर है जिसमें रीना, पल्लवी के बॉई ओर से दसवें स्थान पर जबकि वो दाईं ओर से इक्किसवें स्थान पर है। यदि मालिनी जो कि बॉई ओर से सतावें स्थान पर है, रीना के दॉई ओर से वह चौथे स्थान पर है। तो बताऐ की लाईन में कुल कितनी लड़कियॉ है।
(a) 37
(b) 43
(c) 44
(d) 16
Answer – (*)
Q18. यदि A, C का पिता है और D, B का बेटा है E, A का भाई है। C, D की बहन है, तो बताये कि B, E से कैसे संबंधित है?
(a) बेटी
(b) साला
(c) पति
(d) ननद
Answer – (d)
Q19. B, P का पति है। Q, E का एकमात्र पोता है, जोकि D की पत्नी है और P की सास है तो बतायें कि B, D से कैसे संबंधित है ?
(a) भतीजा
(b) चचेरा भाई
(c) दामाद
(d) बेटा
Answer – (d)
Q20. कपिल को संबोधित करते हुए शिल्पा ने कहा, उसकी माता का भाई मेरे पुत्र आशिष का पिता है। तो बताऐं की कपिल, शिल्पा से केसे संबंधित है ?
(a) ननद
(b) भतीजा
(c) भतीजी
(d) चाची
Answer – (b)