Territorial Army Exam Paper 28 July 2019 – Paper 2 (Answer Key) ta answer key 2019: Territorial Army Exam Paper 28 July 2019 – Paper 2 with answer key available here.
Exam Name – Territorial Army Officer 2019
Exam Organiser – Indian Territorial Army
Exam Date – 28 July 2019
Total Question – 100
Territorial Army Exam Paper 2019 – Paper 2
Q1. फेसबूक ने कौन सी क्रिप्टोकरेंसी की घोषणा हाल ही में की है।
(a) एरीस
(b) टौरा
(c) लिम्रा
(d) मून
Answer – (c)
Q2. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के एक मैच में 17 छक्के किस एक खिलाड़ी ने मारे है?
(a) रोहित शर्मा
(b) जे रॉय
(c) मोरगन
(d) आरोण फिंच
Answer – (c)
Q3. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 में कितनी टीमें भाग ले रही हैं?
(a) 9
(b) 10
(c) 11
(d) 12
Answer – (b)
Q4. ग्लोबल पीस ईंडेक्स 2019 में किस देश को प्रथम स्थान मिला है?
(a) नोरवे
(b) आईसलेण्ड
(c) नेपाल
(d) आस्ट्रेलिया
Answer – (b)
Q5. राष्ट्रपति के द्वारा वितिय आयोग संस्थापित कितने साल के अंतराल पर किया जाता है?
(a) 2 yrs
(b) 3 yrs
(c) 5 yrs
(d) 4 yrs
Answer – (c)
Q6. निर्वाचन आयोग किस के लिये चुनाव नहीं कराता है।
(a) लोक सभा
(b) राज्य सभा
(c) स्थानीय निकाय
(d) राष्ट्रपति निर्वाचन
Answer – (c)
Q7. कार्यकारी शक्ति विभिन्न विषयों पर किसके पास रहती है?
(a) प्रदेशों के पास
(b) केन्द्र
(c) संविधान
(d) राष्ट्रपति
Answer – (b)
Q8. स्वतंत्र भारत की पहली महिला गवर्नर कौन थी?
(a) श्रीमति सरोजिनी नायडु
(b) श्रीमति सुचेता कृपलानी
(c) श्रीमति इंदिरा गांधी
(d) श्रीमति विजय लक्ष्मी पंडित
Answer – (a)
Q9. राजकोषीय नीति संबधित है:
(a) कृषि उर्वरक नीति
(b) ग्रमीण ऋण नीति
(c) ब्याज नीति
(d) सरकार की आय और खर्चे से संबंधित नीति
Answer – (d)
Q10. राज्य सरकार के कार्यकारी अधिकारी कौन है?
(a) मुख्य मंत्री
(b) गवर्नर
(c) मुख्यमंत्री का सचिव
(d) मुख्य सचिव
Answer – (b)
Q11. सावधान की परिभाषा देने के लिये अंतिम अधिकार किसके पास है ?
(a) राष्ट्रपति
(c) लोक सभा
(b) पार्लियामेंट
(d) उच्च न्यायालय
Answer – (d)
Q12. भारत का सबसे पहला समाचार पत्र कौन सा था?
(a) पीकींग गैजेट
(b) कश्मीर टाईमस
(c) दैनिक जागरण
(d) बंगाल गैजेट
Answer – (d)
Q13. गुरू नानक के वारिसे कौन थे ?
(a) गुरू तेग बहादुर
(b) गुरू अर्जुन देव
(c) गुरू गोविन्द सिंह
(d) गुरू अगद देव
Answer – (d)
Q14. खालसा पंथ के संस्थापक कौन थे?
(a) गुरू नानक देव
(b) गुरू अर्जुन देव
(c) गुरू तेग बहादुर
(d) गुरू गोविन्द सिंह
Answer – (d)
Q15. रेडिकल्स और मोंडरेट्स किस वर्ष में विभाजित हुए?
(a) 1905
(b) 1907
(c) 1912
(d) 1908
Answer – (b)
Q16. किस देव के बारे में रिगवेद सबसे ज्यादा बताता है?
(a) इन्द्र
(b) वायु
(c) अग्नि
(d) वरूण
Answer – (a)
Q17. पतंजलि किंसके लिये जाना जाता है?
(a) योगसूत्र
(b) पंचतंत्र
(c) ब्रहम्सुत्र
(d) आर्युवेद
Answer – (a)
Q18. 1539 में चौसा की लड़ाई में हुमायूँ को किसने हराया था?
(a) शेर शाह
(b) बहादुर शाह
(c) राणा सांगा
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer – (a)
Q19. बंगाल के बंटवारे को किसने खारीज किया?
(a) लॉर्ड हार्डिन्ज
(b) लॉर्ड मिन्टो
(c) लॉर्ड इलबर्ट
(d) लॉर्ड लाइटन
Answer – (a)
Q20. गैस के गुब्बारों में हाईड्रोजन की जगह पर हीलियम गैस का प्रयोग किया जाता है। क्योंकि ?
(a) हाईड्रोजन से हल्की है।
(b) हाईड्रोजन से ज्यादा मात्रा में पाया जाता है।
(c) ज्वलनशील नहीं है।
(d) ज्यादा स्थिर है।
Answer – (a)