Today’s Current Affairs in Hindi | 04 अप्रैल 2025 (हिंदी करंट अफेयर्स), 04 अप्रैल 2025 के current affairs today in hindi.
04 अप्रैल 2025 डेली करेंट अफेयर्स
- भारत सरकार ने स्वामीनाथन एस. अय्यर को भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) में Whole-time सदस्य (जीवन) के पद पर नियुक्त किया है। यह नियुक्ति 25 मार्च 2025 को कैबिनेट की नियुक्ति समिति द्वारा मंजूर की गई। अय्यर का कार्यकाल पांच वर्ष या 62 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो, रहेगा। उनके पास बीमा, कानूनी और नियामक क्षेत्रों में 34 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में वे टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस में कार्यकारी उपाध्यक्ष और प्रमुख – कानूनी, नियामक और ईएसजी मामलों के रूप में कार्यरत हैं। इससे पहले वे एचडीएफसी लाइफ में वरिष्ठ पदों पर रह चुके हैं। IRDAI में उनकी मुख्य जिम्मेदारियों में जीवन बीमा क्षेत्र की निगरानी, नीतियों का निर्माण, उद्योग के विकास को प्रोत्साहन और ESG पहलों को बढ़ावा देना शामिल होगा। उनके कानूनी और नियामक अनुभव से बीमा क्षेत्र में पारदर्शिता, उपभोक्ता संरक्षण और नवाचार को मजबूती मिलने की उम्मीद है। विशेषज्ञता के साथ अय्यर की यह नियुक्ति बीमा उद्योग को एक स्थिर, आधुनिक और विकासोन्मुख दिशा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 मार्च 2025 को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ₹33,700 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया, जिनका मकसद बुनियादी ढांचे को मजबूत करना, रोजगार बढ़ाना और खासतौर पर आदिवासी समुदायों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाना है। इन योजनाओं में आवास, स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन, ऊर्जा और स्वच्छता जैसे क्षेत्रों को शामिल किया गया है। प्रधानमंत्री ने तीन लाख नए घरों की सौगात दी, जिनमें से अधिकतर का पंजीकरण महिलाओं के नाम पर किया गया। नई सड़कें, रेलवे लाइनें, बिजली और जल आपूर्ति परियोजनाएं शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर ढंग से जोड़ने में मदद करेंगी। आदिवासी विकास के लिए विशेष योजनाएं शुरू की गई हैं, जिनमें इन्फ्रास्ट्रक्चर सुधार और आजीविका बढ़ाने पर जोर दिया गया है। ऊर्जा क्षेत्र में सौर ऊर्जा और गैस पाइपलाइन परियोजनाओं को बढ़ावा दिया गया है। साथ ही, शिक्षा के क्षेत्र में नई स्कूल योजनाएं लाई गई हैं और मेडिकल व इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में शुरू करने की पहल की गई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये परियोजनाएं छत्तीसगढ़ के आर्थिक और सामाजिक बदलाव का आधार बनेंगी और राज्य को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आगे बढ़ाएंगी।
- 1 अप्रैल 2025 को नई दिल्ली में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने “नीति एनसीएईआर स्टेट्स इकोनॉमिक फोरम” पोर्टल का शुभारंभ किया, जिसे नीति आयोग और NCAER के सहयोग से विकसित किया गया है। यह पोर्टल 1990-91 से 2022-23 तक राज्यों के वित्तीय, सामाजिक और आर्थिक आंकड़ों का व्यापक संग्रह प्रस्तुत करता है, जिससे राज्यों को राजस्व प्रबंधन, कर्ज नियंत्रण और नीति निर्माण में मदद मिलेगी। इसमें राज्यों की आय, व्यय, ऋण प्रबंधन और वित्तीय हस्तक्षेपों से जुड़े डाटा को पारदर्शिता के साथ प्रस्तुत किया गया है ताकि वे बिना जनता पर बोझ डाले वित्तीय संतुलन बनाए रख सकें। वित्त मंत्री ने इसे राज्यों के लिए बेहतर वित्तीय प्रबंधन का साधन बताया, जबकि NCAER की महानिदेशक डॉ. पूनम गुप्ता ने इसे वित्तीय स्थिति समझने का अहम स्रोत माना। नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रह्मण्यम और उपाध्यक्ष सुमन के बेरी ने इसे नीति निर्माण और डेटा-आधारित अनुसंधान को प्रोत्साहित करने वाला मंच बताया। यह पोर्टल राज्यों को दीर्घकालिक वित्तीय स्थिरता, सटीक नीति निर्माण और आर्थिक-सामाजिक सुधारों में सहयोग प्रदान करेगा, जिससे भारत की वित्तीय पारदर्शिता को नया बल मिलेगा।
- तमिलनाडु के कुंभकोणम पान पत्ता (थंजावुर) और थोवलई फूलों की माला (कन्याकुमारी) को हाल ही में भारत सरकार ने भौगोलिक संकेत (GI) टैग प्रदान किया है, जिससे राज्य के कुल GI टैग उत्पादों की संख्या 62 हो गई है। यह टैग 30 नवंबर 2024 को सरकारी गजट में प्रकाशित किया गया था और यह स्थानीय उत्पादों को नकली उत्पादन से बचाने, प्रामाणिकता स्थापित करने और व्यापार को बढ़ावा देने में मदद करता है। कुंभकोणम पान पत्ता थंजावुर की कावेरी नदी घाटी में उगाया जाता है, जिससे इसे खास स्वाद और सुगंध मिलती है, और अब इसके निर्यात और व्यापार में तेजी की उम्मीद है। वहीं, कन्याकुमारी की थोवलई फूलों की माला सफेद, लाल और हरे फूलों से बुनी जाती है और इसकी अनोखी शिल्पकारी तथा चटाई जैसी शैली के कारण इसे विशेष पहचान मिली है। ये दोनों उत्पाद न केवल तमिलनाडु की सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाते हैं, बल्कि स्थानीय किसानों और शिल्पकारों के लिए नए आर्थिक अवसर भी पैदा करते हैं।
- आईआईटी मद्रास प्रवर्तक टेक्नोलॉजीज फाउंडेशन ने 1 अप्रैल 2025 को साइबर कमांडोज़ के पहले बैच का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया, जिसमें 37 कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने भाग लिया। यह छह महीने का आवासीय कार्यक्रम भारत सरकार के गृह मंत्रालय की साइबर कमांडो पहल का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य देशभर की पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को अत्याधुनिक साइबर सुरक्षा तकनीकों से लैस करना है। प्रशिक्षण में कंप्यूटर नेटवर्किंग, ऑपरेटिंग सिस्टम, एथिकल हैकिंग, डिजिटल फॉरेंसिक्स, मैलवेयर विश्लेषण जैसे विषयों के साथ-साथ लाइव साइबर अटैक सिमुलेशन और कानूनी-पॉलिसी प्रशिक्षण भी शामिल था। समापन समारोह में कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे, जैसे डॉ. संदीप मित्तल और प्रो. मंगला सुंदर। यह पहल पारंपरिक साइबर अपराध जांच से आगे बढ़ते हुए हमलों को रोकने, संवेदनशील डेटा की सुरक्षा और डिजिटल संप्रभुता बनाए रखने पर केंद्रित है। भविष्य में इसमें खुफिया एजेंसियों की भागीदारी, डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म और राज्यों में साइबर कमांडोज़ की रणनीतिक तैनाती की योजना है। यह कार्यक्रम भारत की साइबर सुरक्षा क्षमताओं को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2 अप्रैल 2025 को बताया कि ₹2000 के 98.21% बैंकनोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ चुके हैं और केवल ₹6,366 करोड़ के नोट अब भी जनता के पास हैं। ₹2000 के ये नोट नवंबर 2016 में विमुद्रीकरण के बाद जारी किए गए थे, लेकिन 19 मई 2023 को आरबीआई ने इन्हें धीरे-धीरे प्रचलन से हटाने का निर्णय लिया। तब से इनकी संख्या में भारी गिरावट आई है। 19 मई 2023 को इनका कुल मूल्य ₹3.56 लाख करोड़ था, जो 31 मार्च 2025 तक घटकर ₹6,366 करोड़ रह गया। लोगों को 7 अक्टूबर 2023 तक बैंक शाखाओं में इन्हें जमा या बदलने की सुविधा दी गई थी। इसके बाद भी 19 आरबीआई जारी कार्यालयों में यह सुविधा जारी है। दूरदराज के क्षेत्रों के लोग इंडिया पोस्ट के जरिए भी ₹2000 के नोट आरबीआई को भेज सकते हैं। हालांकि अब ये नोट चलन में नहीं हैं, फिर भी ये वैध मुद्रा बने हुए हैं और कानूनी रूप से लेन-देन में इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
- निकिल सिंघल, विगर मीडिया वर्ल्डवाइड के संस्थापक और नोएडा हाई राइज फेडरेशन के अध्यक्ष, को 31 मार्च 2025 को ताज लखनऊ में तपस्या फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा “उत्तर प्रदेश अनमोल रत्न पुरस्कार” से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें मीडिया और जनसंपर्क क्षेत्र में उनके क्रांतिकारी योगदान और नेतृत्व के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा प्रदान किया गया। निकिल ने इस सम्मान का श्रेय अपनी टीम और उत्कृष्टता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दिया। नोएडा हाई राइज फेडरेशन के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने सामुदायिक विकास, आधारभूत संरचना, सार्वजनिक सुविधाओं और निवासी संघों को सशक्त बनाने में उल्लेखनीय योगदान दिया है। जनसंपर्क उद्योग में उनकी रणनीतियों और नवाचारों ने कॉर्पोरेट ब्रांडिंग, मीडिया रिलेशन्स और क्राइसिस कम्युनिकेशन को नया रूप दिया है। उन्हें पहले भी टाइम्स 40 अंडर 40, ईटी ग्लोबल लीडर अवार्ड और खलीज टाइम्स जैसे सम्मान मिल चुके हैं। अब वे विगर मीडिया वर्ल्डवाइड के वैश्विक विस्तार, तकनीकी नवाचार और इंडस्ट्री में मेंटॉरशिप के ज़रिए और ऊँचाइयों को छूने की योजना बना रहे हैं।
- भारत ने अम्मान में आयोजित 2025 सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 10 पदक अपने नाम किए। मनीषा भनवाला ने महिला 62 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर देश को गर्व महसूस कराया, जबकि ऋतिका हुड्डा, उदित और दीपक पूनिया ने रजत पदक हासिल किए। कांस्य पदक जीतने वालों में अंतिम पंघाल, मंसी लाठर, मुस्कान, दिनेश, दिनेश कुमार और नितेश शामिल रहे। भारत की 30 सदस्यीय कुश्ती टीम में 10 महिला, 10 पुरुष फ्रीस्टाइल और 10 पुरुष ग्रीको-रोमन पहलवान शामिल थे, जिन्होंने दमदार प्रदर्शन किया। यह चैंपियनशिप भारत की फ्रीस्टाइल कुश्ती में गहराई और प्रतिभा को दर्शाने वाली साबित हुई, जिसमें अनुभवी और युवा दोनों पहलवानों ने अपनी छाप छोड़ी। कुश्ती की यह प्रतियोगिता यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) के अंतर्गत आयोजित की गई थी, जो 1921 में स्थापित हुई थी और आज दुनिया भर में कुश्ती का संचालन करती है। UWW का मुख्यालय स्विट्ज़रलैंड के कोर्सियर-सुर-वेवे में है और इसके वर्तमान अध्यक्ष नेनाद लालोविच हैं।
- भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 1 मई 2025 से एटीएम नकद निकासी शुल्क में बदलाव की घोषणा की है, जिसमें मुफ्त लेनदेन सीमा पार करने पर अब ₹23 प्रति लेनदेन शुल्क लगेगा, जो पहले ₹21 था। यह बदलाव एटीएम नेटवर्क की बढ़ती लागत को देखते हुए किया गया है। ग्राहक अपने बैंक के एटीएम से हर महीने 5 मुफ्त लेनदेन कर सकेंगे, जबकि अन्य बैंकों के एटीएम से महानगरीय क्षेत्रों में 3 और गैर-महानगरीय क्षेत्रों में 5 मुफ्त लेनदेन की अनुमति होगी। इसके बाद प्रत्येक अतिरिक्त लेनदेन पर ₹23 शुल्क लिया जाएगा। यह नया शुल्क कैश रिसाइक्लर मशीनों पर भी लागू होगा, हालांकि नकद जमा पर नहीं। इंटरचेंज शुल्क की बात करें तो वित्तीय लेनदेन के लिए ₹17 और गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए ₹6 तय किया गया है। इस बदलाव का असर खासकर उन ग्राहकों पर होगा जो हर महीने एटीएम का अधिक उपयोग करते हैं। साथ ही, SBI कार्ड ने भी 31 मार्च से चुनिंदा क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड प्वाइंट्स प्रोग्राम में बदलाव किया है, जिससे कुछ लेनदेन पर कम प्वाइंट्स मिलेंगे, और इसका असर उन यूज़र्स पर पड़ेगा जो रिवार्ड्स का लाभ उठाते हैं।
- आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड (ABCL) ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली एनबीएफसी सहायक कंपनी आदित्य बिड़ला फाइनेंस लिमिटेड (ABFL) के साथ सफलतापूर्वक विलय पूरा कर लिया है, जो 1 अप्रैल 2025 से प्रभावी होगा। इस विलय को सेबी, आरबीआई, एनसीएलटी, स्टॉक एक्सचेंज, शेयरधारकों और ऋणदाताओं की मंजूरी मिली है। इस कदम का उद्देश्य समूह संरचना को सरल बनाना, वित्तीय मजबूती बढ़ाना और परिचालन को अधिक कुशल बनाना है। विशाखा मुले को विलयित इकाई की प्रबंध निदेशक एवं सीईओ और राकेश सिंह को कार्यकारी निदेशक एवं एनबीएफसी के सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है। साथ ही नागेश पिंगे और सुनील श्रीवास्तव स्वतंत्र निदेशक बनाए गए हैं। कुमार मंगलम बिड़ला ने भारत की आर्थिक प्रगति में वित्तीय सेवाओं की भूमिका और ABCL की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। विशाखा मुले ने कहा कि यह विलय संगठनात्मक सरलीकरण, पूंजी की बेहतर उपलब्धता और संचालन में तालमेल लाएगा। इस एकीकरण से ABCL को कोर इन्वेस्टमेंट कंपनी से NBFC में परिवर्तित कर पूंजी बाजार तक सीधी पहुंच मिलेगी, जिससे दीर्घकालिक वृद्धि और शेयरधारकों के लिए अधिक मूल्य सृजन संभव होगा।