Today’s Current Affairs in Hindi | 16 मार्च 2025 (हिंदी करंट अफेयर्स), 16 मार्च 2025 के current affairs today in hindi.
16 मार्च 2025 डेली करेंट अफेयर्स
- हर साल 14 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय कार्रवाई दिवस नदियों के संरक्षण और उनसे जुड़े खतरों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। यह दिवस बांध निर्माण, प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन से प्रभावित नदियों की स्थिति को उजागर करता है, क्योंकि दुनिया की 60% से अधिक नदियां इन समस्याओं से जूझ रही हैं। इसकी शुरुआत 1997 में ब्राज़ील के कुरीतीबा में एक सम्मेलन के दौरान हुई थी, जहां 20 देशों के प्रतिनिधियों ने पारदर्शिता और जल संरक्षण की मांग करते हुए इसे 14 मार्च को मनाने का निर्णय लिया। 2024 में इसकी 28वीं वर्षगांठ “हमारी नदियां, हमारा भविष्य” थीम के तहत मनाई जा रही है, जिसमें नदियों के पारिस्थितिक संतुलन, जैव विविधता और सतत नीतियों को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है। इस अवसर पर ऑस्ट्रिया, फ्रांस, इटली, बुल्गारिया, पाकिस्तान और कंबोडिया समेत कई देशों में जागरूकता अभियानों, प्रदर्शन और वैज्ञानिक परियोजनाओं का आयोजन किया जा रहा है। इन पहलों का उद्देश्य स्थानीय समुदायों को नदियों की रक्षा में शामिल करना और उनकी सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाना है।
- पंचायती राज मंत्रालय ने महिला सशक्तिकरण और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए “सशक्त पंचायत-नेत्री अभियान” और “मॉडल महिला-हितैषी ग्राम पंचायत (MWFGP)” जैसी दो महत्वपूर्ण पहल शुरू की हैं। ‘सशक्त पंचायत-नेत्री अभियान’ एक देशव्यापी कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य पंचायती राज संस्थाओं (PRIs) में निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों (WERs) को नेतृत्व, निर्णय लेने और शासन में सक्रिय भागीदारी के लिए सक्षम बनाना है। इसमें “मुखिया पति” या “सरपंच पति” संस्कृति को समाप्त करने पर विशेष जोर दिया गया है, ताकि महिलाएं स्वतंत्र रूप से अपने अधिकारों का प्रयोग कर सकें। ‘मॉडल महिला-हितैषी ग्राम पंचायत (MWFGP)’ पहल के तहत, प्रत्येक जिले में कम से कम एक ग्राम पंचायत को महिला-हितैषी बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे लैंगिक संवेदनशीलता और बालिका-अनुकूल शासन को बढ़ावा मिले। इसके अलावा, पंचायत प्रतिनिधियों के लिए लैंगिक हिंसा और हानिकारक प्रथाओं से निपटने हेतु एक व्यापक मार्गदर्शिका भी तैयार की गई है। वर्तमान में PRIs में 14 लाख से अधिक निर्वाचित महिलाएं हैं, और बिहार जैसे राज्यों में महिला प्रतिनिधित्व 50% से अधिक है, जो 33% आरक्षण से भी आगे निकल चुका है। ये पहलें ग्रामीण शासन में महिलाओं की सशक्त भागीदारी को सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।
- पूर्व भारतीय ऑलराउंडर सैयद आबिद अली का 83 वर्ष की आयु में अमेरिका में निधन हो गया, जिससे क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई। हैदराबाद में जन्मे आबिद अली अपनी स्विंग गेंदबाजी, उपयोगी बल्लेबाजी और शानदार क्षेत्ररक्षण के लिए प्रसिद्ध थे। उन्होंने ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू में ही 6 विकेट लेकर अपनी प्रतिभा साबित की और सिडनी टेस्ट में दो अर्धशतक (78 और 81 रन) जड़कर खुद को सक्षम ऑलराउंडर के रूप में स्थापित किया। 1971 के ऐतिहासिक ओवल टेस्ट में विजयी रन बनाकर उन्होंने भारत की पहली इंग्लैंड में टेस्ट जीत में अहम भूमिका निभाई। अपने 22 साल लंबे प्रथम श्रेणी करियर में उन्होंने हैदराबाद और साउथ ज़ोन का प्रतिनिधित्व किया। संन्यास के बाद, उन्होंने आंध्र प्रदेश, यूएई और मालदीव की क्रिकेट टीमों को प्रशिक्षित कर युवा क्रिकेटरों को तराशा। 1996 में बाईपास सर्जरी के बाद उनकी मृत्यु की गलत खबरें फैल गई थीं, जिससे क्रिकेट जगत में भ्रम की स्थिति बन गई थी। भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा, और उनकी विरासत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।
- भारत ने हाल ही में अपने छह नए स्थलों को यूनेस्को की अस्थायी सूची में शामिल किया, जिससे कुल संख्या 62 हो गई। इन स्थलों में छत्तीसगढ़ का कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान, तेलंगाना के मुदुमल मेगालिथिक मेन्हिर, विभिन्न राज्यों में स्थित अशोककालीन शिलालेख स्थल और चौसठ योगिनी मंदिर, उत्तर भारत के गुप्तकालीन मंदिर, तथा मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश में स्थित बुंदेला राजवंश के महल-किले शामिल हैं। अस्थायी सूची में शामिल होना किसी स्थल के विश्व धरोहर बनने की प्रक्रिया का पहला चरण होता है, जो भारत की सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहरों के संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। वर्तमान में भारत के 43 स्थल यूनेस्को विश्व धरोहर सूची में शामिल हैं, जिनमें 35 सांस्कृतिक, 7 प्राकृतिक और 1 मिश्रित स्थल हैं। भारत ने 2024 में पहली बार विश्व धरोहर समिति की बैठक की मेजबानी की और इसी वर्ष असम के मोइडाम्स को विश्व धरोहर सूची में जोड़ा गया।
- भारतीय एरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने ओडिशा के चांदीपुर में स्वदेशी अस्त्र बियॉन्ड विजुअल रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल (BVRAAM) का सफल परीक्षण किया। इस मिसाइल को लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) तेजस AF MK1 प्रोटोटाइप से दागा गया, जिसने उड़ते हुए लक्ष्य पर सटीक प्रहार किया और सभी सब-सिस्टम का सफल प्रदर्शन सुनिश्चित किया। 100 किलोमीटर से अधिक की मारक क्षमता वाली यह मिसाइल भारतीय वायु सेना की ताकत बढ़ाने और स्वदेशी रक्षा तकनीक को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस परीक्षण से LCA तेजस MK1A संस्करण को भारतीय वायु सेना में शामिल करने की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ाया गया है। इस उपलब्धि में एरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL), सेंटर फॉर मिलिट्री एयरवर्थीनेस एंड सर्टिफिकेशन (CEMILAC), डायरेक्टरेट जनरल ऑफ एरोनॉटिकल क्वालिटी एश्योरेंस (DG-AQA) और भारतीय वायु सेना (IAF) का सहयोग रहा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और DRDO अध्यक्ष डॉ. समीर वी. कामत ने इस सफलता के लिए वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और सभी सहयोगी एजेंसियों को बधाई दी। यह परीक्षण भारत की वायु रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ है।
- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को डिजिटल परिवर्तन में उत्कृष्टता के लिए सेंट्रल बैंकिंग, लंदन द्वारा ‘डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन अवार्ड 2025′ से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार RBI की दो प्रमुख डिजिटल पहलों—’सारथी’ और ‘प्रवाह’—की सफलता को मान्यता देता है, जो पूरी तरह से इन-हाउस विकसित की गई थीं। ‘सारथी’, जिसे जनवरी 2023 में लॉन्च किया गया था, एक आंतरिक डिजिटल वर्कफ्लो सिस्टम है, जो कागज़ी दस्तावेज़ों की आवश्यकता को खत्म कर कार्यप्रवाह को अधिक सुव्यवस्थित और कुशल बनाता है। यह दस्तावेज़ों के सुरक्षित भंडारण, साझा करने और विश्लेषण की सुविधा प्रदान करता है। ‘प्रवाह’, जिसे मई 2024 में लॉन्च किया गया, एक डिजिटल नियामक आवेदन पोर्टल है, जिसने 70 से अधिक नियामक प्रक्रियाओं को डिजिटलीकृत किया और RBI को ऑनलाइन अनुरोध भेजने की प्रक्रिया को सरल बनाया। दोनों प्रणालियों के एकीकरण से संचालन दक्षता में वृद्धि हुई, कागज़ी प्रक्रियाओं में कमी आई और साइबर सुरक्षा को और मजबूत किया गया। ‘प्रवाह’ के माध्यम से 2024 के अंत तक 2,000 से अधिक आवेदन दायर किए गए, और मासिक आवेदनों में 80% की वृद्धि दर्ज की गई। ये डिजिटल पहल RBI की आंतरिक और बाहरी प्रक्रियाओं को आधुनिक, सुरक्षित और अधिक प्रभावी बना रही हैं।
- गूगल ने हाल ही में ‘Gemma 3’ लॉन्च किया, जो हल्का और उन्नत ‘ओपन एआई मॉडल’ है, जिसे स्मार्टफोन, लैपटॉप और अन्य डिवाइसों पर कुशलतापूर्वक चलाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। ‘Gemini 2.0 तकनीक’ पर आधारित यह मॉडल ‘मल्टी-मोडल प्रोसेसिंग’ को सपोर्ट करता है, यानी यह टेक्स्ट और विज़ुअल इनपुट को प्रोसेस कर सकता है लेकिन आउटपुट केवल टेक्स्ट में देता है। यह ‘1B, 4B, 12B और 27B वेरिएंट्स’ में उपलब्ध है, जिससे विभिन्न उपयोगकर्ताओं की जरूरतों को पूरा किया जा सकता है। इसकी ‘128k-टोकन कॉन्टेक्स्ट विंडो’ बड़े डेटा सेट्स को प्रोसेस करने में मदद करती है और ‘140+ भाषाओं’ का समर्थन इसे अनुवाद, ग्राहक सेवा और बहुभाषी कंटेंट निर्माण के लिए उपयोगी बनाता है। ‘AI ऑटोमेशन’, ‘वर्चुअल असिस्टेंट’, ‘डेटा एनालिटिक्स’, ‘वीडियो समरी’ और ‘कंटेंट मॉडरेशन’ में इसकी क्षमताएँ प्रभावी हैं। ‘Meta Llama-405B, OpenAI o3-mini और DeepSeek-V3’ की तुलना में इसका प्रदर्शन बेहतर है और इसने ‘LMArena बेंचमार्क’ में उच्च स्कोर प्राप्त किया है। ‘Kaggle, Hugging Face और Google Studio’ पर उपलब्ध इस मॉडल को ‘Vertex AI, Cloud Run, Google GenAI API’ जैसे प्लेटफार्मों पर डिप्लॉय किया जा सकता है, साथ ही ‘Google Colab’ के माध्यम से फाइन-ट्यूनिंग और कस्टमाइज़ेशन भी संभव है।
- चीन ने युन्नान प्रांत में लार्ज फेज़ड अरे रडार (LPAR) प्रणाली तैनात की है, जिससे उसकी निगरानी क्षमताएँ भारत के खिलाफ मजबूत हो गई हैं। यह रडार भारत-Myanmar सीमा के पास स्थित है और 5,000 किमी से अधिक की दूरी तक निगरानी कर सकता है, जिससे भारतीय क्षेत्र और हिंद महासागर की गतिविधियाँ ट्रैक की जा सकती हैं। इसकी उन्नत ट्रैकिंग तकनीक एक साथ कई लक्ष्यों को सटीकता से मॉनिटर कर सकती है और भारत के मिसाइल परीक्षणों की वास्तविक समय में निगरानी करने की क्षमता देती है। इससे चीन को भारतीय मिसाइल लॉन्च की खुफिया जानकारी मिल सकती है, जिससे वह काउंटरमेजर विकसित कर सकता है। साथ ही, यह बंगाल की खाड़ी और हिंद महासागर क्षेत्र में चीन की निगरानी क्षमता को बढ़ाता है, जो भारत की सुरक्षा के लिए चुनौती बन सकता है। जवाब में, भारत ने ₹2,906 करोड़ की लागत से 18 ‘अश्विनी’ लो-लेवल ट्रांसपोर्टेबल रडार (LLTR) विकसित करने का करार किया है, जो भारतीय वायुसेना की निगरानी क्षमताओं को बढ़ाएगा। इसके अलावा, भारत अपनी मिसाइल प्रणाली की सुरक्षा सुनिश्चित करने और चीन की निगरानी क्षमताओं का प्रभाव कम करने के लिए काउंटर-सर्विलांस रणनीतियाँ भी अपना रहा है।
- टाटा कम्युनिकेशंस ने एन गणपति सुब्रमण्यम (NGS) को अपना नया चेयरमैन नियुक्त किया है, जो 14 मार्च 2025 से पदभार संभालेंगे। NGS टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) में 40 वर्षों तक कार्यरत रहे और कंपनी की वैश्विक रणनीति व डिजिटल परिवर्तन में अहम भूमिका निभाई। मई 2024 में TCS के COO और कार्यकारी निदेशक पद से सेवानिवृत्त होने के बाद भी वे टाटा समूह की विभिन्न कंपनियों में रणनीतिक पदों पर कार्यरत हैं, जिनमें टाटा एलेक्सी और तेजस नेटवर्क्स लिमिटेड के चेयरमैन और नॉन-एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर शामिल हैं। उनकी विशेषज्ञता बिजनेस स्ट्रैटेजी, ऑपरेशनल एक्सीलेंस और टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस में रही है, जिससे टाटा समूह की टेक-ड्रिवन कंपनियों को फायदा हुआ है। टाटा कम्युनिकेशंस को उनके नेतृत्व में क्लाउड कंप्यूटिंग, साइबर सुरक्षा और नेक्स्ट-जेन नेटवर्किंग में मजबूती मिलने की उम्मीद है। उनकी नियुक्ति से ऑपरेशनल एफिशिएंसी, डिजिटल इनोवेशन और वैश्विक स्तर पर ग्राहक-केंद्रित समाधान को बढ़ावा मिलेगा। टाटा कम्युनिकेशंस के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने नॉमिनेशन एंड रेम्यूनरेशन कमेटी की सिफारिश पर इस नियुक्ति को मंजूरी दी, जिससे कंपनी के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और वैश्विक विस्तार को नई दिशा मिलने की संभावना है।
- मूडीज़ रेटिंग्स के अनुसार, भारत की आर्थिक वृद्धि वित्तीय वर्ष 2025-26 में 6.5% से अधिक हो सकती है, जो FY 2024-25 के 6.3% के अनुमान से अधिक है। यह वृद्धि सरकार के पूंजीगत व्यय, कर कटौती से उपभोक्ता मांग में वृद्धि और ब्याज दरों में कटौती के कारण संभव होगी। मुद्रास्फीति FY 2025-26 में औसतन 4.5% तक गिरने की संभावना है, और फरवरी 2025 में RBI ने नीति दर 25 आधार अंकों की कटौती कर 6.25% कर दी। हालांकि, असुरक्षित खुदरा ऋण, माइक्रोफाइनेंस और छोटे व्यवसाय ऋणों में तनाव के कारण बैंकिंग क्षेत्र की परिसंपत्ति गुणवत्ता में हल्की गिरावट आ सकती है, लेकिन लाभप्रदता स्थिर बनी रहेगी। ऋण वृद्धि दर घटकर 11-13% तक आने की संभावना है। सरकार के आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, FY 2025-26 में जीडीपी वृद्धि 6.3% से 6.8% के बीच रह सकती है, जबकि FY 2024-25 के लिए आधिकारिक अनुमान 6.5% है।
- विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस हर साल 15 मार्च को उपभोक्ताओं के अधिकारों की सुरक्षा और जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। 2025 की थीम “न्यायसंगत परिवर्तन के लिए सतत जीवनशैली” उपभोक्ताओं के लिए सस्ती और पर्यावरण-अनुकूल जीवनशैली को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। इस दिवस का उद्देश्य व्यवसायों को नैतिक और हरित प्रथाओं को अपनाने के लिए प्रेरित करना, उपभोक्ताओं को टिकाऊ उत्पाद उपलब्ध कराना और भ्रामक विज्ञापनों व निम्न-गुणवत्ता वाले उत्पादों के खिलाफ कड़े कानूनों की वकालत करना है। इसकी शुरुआत 1983 में हुई थी और यह अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ. केनेडी के 1962 में दिए गए ऐतिहासिक भाषण से प्रेरित है, जिसमें “सुरक्षा, सूचना, चयन और सुनवाई” के उपभोक्ता अधिकारों पर जोर दिया गया था। यह दिवस उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति सशक्त बनाने, उपभोक्ता संरक्षण कानूनों को मजबूत करने और सतत उपभोग को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करता है। लोग जागरूकता फैलाकर, नैतिक ब्रांडों का समर्थन कर, अनैतिक व्यापार प्रथाओं की रिपोर्ट कर और सतत आदतें अपनाकर इस अभियान में भाग ले सकते हैं। यह दिन उपभोक्ता अधिकारों की रक्षा और पर्यावरण संतुलन सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
- भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने खाता एग्रीगेटर (AA) पारिस्थितिकी तंत्र के लिए स्व-नियामक संगठन (SRO) की मान्यता की रूपरेखा जारी की है, जिससे वित्तीय डेटा साझा करने की प्रक्रिया को सरल और सुरक्षित बनाया जा सके। यह पहल समन्वय, मानकीकरण और विवाद समाधान को बढ़ावा देने के लिए की गई है। सितंबर 2016 में RBI ने AA ढांचा पेश किया था, और अगस्त 2024 में फिनटेक एसोसिएशन फॉर कंज्यूमर एम्पावरमेंट को SRO के रूप में मान्यता दी थी। AA पारिस्थितिकी तंत्र में कई विनियमित संस्थाएं शामिल हैं, जिन्हें एक समर्पित SRO की जरूरत है। इच्छुक संगठनों को 15 जून 2025 तक प्रवाह (Pravaah) पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना होगा, और RBI का निर्णय अंतिम होगा। इस ढांचे में वित्तीय सूचना प्रदाता (FIPs) और वित्तीय सूचना उपयोगकर्ता (FIUs) शामिल हैं, जो NBFC-AA के माध्यम से आपस में जुड़े होते हैं और RBI, SEBI, IRDAI, PFRDA तथा केंद्रीय राजस्व विभाग द्वारा विनियमित होते हैं। तकनीकी मानकों को तय करने की जिम्मेदारी रिज़र्व बैंक सूचना प्रौद्योगिकी (ReBIT) की होगी। फरवरी 2025 में PhonePe ने AA व्यवसाय से बाहर निकलकर मौजूदा एग्रीगेटरों के साथ साझेदारी करने का फैसला किया।