21. प्रेस काउंसिल ऑफ इण्डिया (पी.सी.आई.) के नये सचिव कौन हैं
(A) विभा बहुगुणा
(B) डॉ. ए. के. सिंह
(C) अनुपमा भटनागर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
22. “इण्डियांज हैरीटेज ऑफ घराना म्यूजिक : पण्डित ऑफ ग्वालियर” नामक पुस्तक किसने लिखी –
(A) किरण सिंह
(B) मीता पण्डित
(C) मृणाल पाण्डे
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
23. भारत की प्रथम 5-जी रेडियो प्रयोगशाला किस आई.आई.टी. संस्थान में स्थापित की गयी है
(A) आई.आई.टी. मुम्बई
(B) आई.आई.टी. रुड़की
(C) आई.आई.टी. चेन्नई
(D) आई.आई.टी. दिल्ली
Show Answer
Hide Answer
24. भारत में ‘बाल विवाह’ से तात्पर्य है
(A) ऐसी शादी जिसमें कोई भी एक पक्ष बाल्यावस्था में हो
(B) ऐसी शादी जिसमें दोनों पक्ष बाल्यावस्था में हो
(C) ऐसी शादी जिसमें वधू बाल्यावस्था में हो
(D) ऐसी शादी जहाँ वर बाल्यावस्था में हो
Show Answer
Hide Answer
25. भारत में उच्च न्यायालय की अधिकारिता किसके द्वारा विस्तारित अथवा निर्बन्धित की जा सकती है?
(A) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(B) राज्य के मुख्य न्यायाधीश
(C) संसद
(D) राष्ट्रपति
Show Answer
Hide Answer
26. सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम, 1882 में आच्छादित हैं
(A) चल सम्पत्ति
(B) अचल सम्पत्ति
(C) (A) व (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
27. दहेज हत्या के केस में कौन-सा सबूत सजा के लिये पर्याप्त होगा?
(A) पीड़िता का मृत्युपूर्व कथन
(B) मृतका के पति द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य
(C) पीड़िता के पिता द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
28. कर्क रेखा ….. से होकर गुजरती है।
(A) भारत तथा ईरान
(B) ईरान तथा इराक
(C) ईरान तथा पाकिस्तान
(D) भारत तथा सउदी अरब
Show Answer
Hide Answer
29. पृथ्वी तथा सूर्य के बीच की दूरी सबसे कम माह …… में होती है
(A) जनवरी
(B) मार्च
(C) जून
(D) सितम्बर
Show Answer
Hide Answer
30. वातावरण में अक्रियाशील गैस ….. उपस्थित होता है –
(A) नाइट्रोजन
(B) ऑक्सीजन
(C) जल वाष्प
(D) आर्गन
Show Answer
Hide Answer
31. भारतीय संविधान में ‘राज्य’ शब्द को किस अनुच्छेद में परिभाषित किया गया है?
(A) अनुच्छेद 12
(B) अनुच्छेद 13
(C) अनुच्छेद 14
(D) अनुच्छेद 15
Show Answer
Hide Answer
32. भारतीय संविधान में किस प्रकार संशोधन किये जा सकते हैं?
(A) संविधान के किसी भी भाग में
(B) केवल मूल अधिकारों को छोड़कर कहीं भी
(C) आधारभूत संरचना के अतिरिक्त
(D) केवल प्रस्तावना में
Show Answer
Hide Answer
33. भारत में पति अपनी तलाकशुदा पत्नी के भरण-पोषण करने हेतु धारा 125 Cr.PC. 1973 के अन्तर्गत कब तक बाध्य है?
(A) 10 वर्ष के लिये
(B) 20 वर्ष के लिये
(C) जब तक उसके बच्चे वयस्क न हो जाये
(D) स्त्री के पुनर्विवाह होने तक
Show Answer
Hide Answer
34. चिकित्सीय गर्भ समापन एक्ट, 1971 के अनुसार गर्भपात –
(A) वैधानिक हैं
(B) अवैधानिक है
(C) परिस्थितिजन्य है
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
35. सुपर कम्प्यूटिंग के पिता के रूप में जाना जाता है
(A) डेविड क्राउन
(B) डेविड जॉन
(C) सेयमौर के
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
36. इण्टरनेट के पिता के रूप में जाना जाता है
(A) विण्ट क्रूफ
(B) एलेन सामेट
(C) जीन परलिस
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
37. एपेल Inc. द्वारा कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम बनाया गया एवं प्रयोग में लाया जाता है
(A) विन्डोज
(B) आई ओ एस
(C) यूनिक्स
(D) एनड्रायड
Show Answer
Hide Answer
38. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) के क्या कार्य हैं।
(A) देश में कानूनी सहायता कार्यक्रम लागू करने हेतु राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण पर दिशा निर्देश जारी करना
(B) विवादों को सौहार्दपूर्ण ढंग से निपटाने के लिये लोक अदालतों का संचालन करना
(C) (A) और (B) दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
39. कानुनी सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 की धारा 19 के तहत लोक अदालतें किस प्रकार के मामले का निस्तारण कर सकती हैं?
(A) बैंक वसूली मामले
(B) सेलुलर कंपनियों के साथ विवाद के मामले
(C) पेंशन संबंधी मामले
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer
Hide Answer
40. पुस्तक ‘रोजेम इन दिसम्बर’ किस प्रसिद्ध न्यायविद द्वारा लिखी गई है?
(A) एम. हिदायतुल्लाह
(B) एम. सी. छागला
(C) वी. आर. कृष्णा अय्यर
(D) ए. एस. आनन्द
Show Answer
Hide Answer
very useful information and good site for study purpose no extra material i like it