UBTER उत्तराखण्ड चिकित्सा विभाग उपचारिका (स्टाफ नर्स) के 1238 पदों पर भर्ती 2020

UBTER उत्तराखण्ड चिकित्सा विभाग उपचारिका (स्टाफ नर्स) के 1238 पदों पर भर्ती 2020

UBTER उत्तराखण्ड चिकित्सा विभाग उपचारिका (स्टाफ नर्स) के 1238 पदों पर भर्ती 2020 :- UBTER चिकित्सा विभाग उत्तराखण्ड के अन्तर्गत उपचारिका (स्टाफ नर्स) के 1238 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। 12 दिसम्बर 2020 को विज्ञापन सं0 799/उप्राशिप/चि0वि0उप00/2020-21 के माध्यम से उपचारिका (स्टाफ नर्स) के पदों पर भर्ती हेतु विज्ञप्ति जारी की गयी है। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

विज्ञापन प्रकाशन की तिथि 12 दिसम्बर 2020 (शनिवार)
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तिथि 14 दिसम्बर 2020 (सोमवार)
आनलाईन आवेदन पत्र भरने एवं परीक्षा शुल्क Net Banking/Debit Card/Credit Card द्वारा जमा करने की अंतिम तिथि 11 जनवरी 2021 (सोमवार)
ऑनलाइन भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट प्राप्त करने की अंतिम तिथि 12 जनवरी 2021 (मंगलवार)
ऑनलाइन स्क्रूटनिंग के उपरान्त अस्वीकृत किये गये आवेदन पत्रों की सूची अपलोड करने की तिथि 25 जनवरी 2021 (सोमवार)
अस्वीकृत आवेदनकर्ताओं द्वारा सम्बन्धित प्रमाण पत्र वेबसाईट पर अपलोड करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2021 (शनिवार)
लिखित परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी करने की तिथि 20 फरवरी 2021 (शनिवार)
लिखित परीक्षा की तिथि 07 मार्च 2021 (रविवार)

 

उत्तराखण्ड शासन के पत्र संख्या XxVII-2-2020-51/2017 दिनांक 04 दिसम्बर 2020 के द्वारा कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रभावी रोकथाम हेतु स्टॉफ नर्स (नर्सिंग संवर्ग की उपचारिका) के सीधी भर्ती के पदों पर शीघ्र भर्ती की तात्कालिकता को दृष्टिगत रखते हुए प्रथम चयन प्रक्रिया हेतु परिषद् को परीक्षा एजेन्सी नामित किया गया है। महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तराखण्ड देहरादून द्वारा पत्रांक-उप/पैरा/उपा0/26/2020/20627 दिनांक 07/12/2020 के माध्यम से चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में 1238 पदों का अधियाचन परिषद को उपलब्ध कराया गया है। प्राप्त अधियाचन के आधार पर उत्तराखण्ड चिकित्सा विभाग में उपचारिका (स्टाफ नर्स) के 1238 पदों पर चयन हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं:

01. पदनामः- उपचारिका (स्टाफ नर्स)
(1) वेतनमान-PB-2,₹9300-34800,GP-₹4600
(1) रिक्तियों की संख्या:- 1238
(क) स्टाफ नर्स (महिला) 1238 का 80% =990
(ख) स्टाफ नर्स (पुरूष) 1238 का 20% 248
क्षैतिज आरक्षणवार रिक्तियों की संख्या विस्तृत विज्ञापन में उपलब्ध है। विस्तृत विज्ञापन परिषद् की वेबसाईट पर उपलब्ध है।

02. शैक्षिक अर्हता:- उपचारिका (स्टाफ नर्स) के पद पर सीधी भर्ती के लिए अभ्यर्थी के पास:
1. भारतीय नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से नर्सिंग में बी०एसी०सी० (आनर्स), अथवा भारतीय नर्सिंग परिषद् से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से बी०एसी०सी० नर्सिंग में नियमित पाठ्यक्रम अथवा भारतीय नर्सिंग परिषद् से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से पोस्ट बेसिक बी०एसी०सी० नर्सिंग अथवा भारतीय नर्सिंग परिषद् से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जनरल नर्सिंग एवं मिडवाईफरी/ मनोरोग विज्ञान का डिप्लोमा हो.
2. उत्तराखण्ड/भारतीय नर्सिंग तथा धात्री परिषद से बी०एस०सी० (आनर्स) अथवा बी०एस०सी० नर्सिंग अथवा पोस्ट बेसिक बी०एस०सी० नर्सिंग अथवा जनरल नर्सिंग एवं मिडवाईफरी/ मनोरोग विज्ञान के रूप में पंजीकरण प्रमाण पत्र हो,
3. किसी राजकीय चिकित्सालय अथवा नैदानिक स्थापन (रजिस्ट्रीकरण और विनियमन अधिनियम, 2010) (2010 का अधि0सं0-23) के अन्तर्गत पंजीकृत 30 शैय्यायुक्त निजी चिकित्सालय में न्यूनतम 01 वर्ष कार्य का अनुभव उक्त योग्यता को प्राप्त करने के उपरान्त हो,
4. हिन्दी का कार्यसाधक ज्ञान हो।

03. आयुः- अभ्यर्थी की आयु दिनांक 1-1-2020 को 21 वर्ष से कम और 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये। अधिकतम आयु में उत्तराखण्ड शासनादेशों के अनुसार छूट प्रदान की जायेगी।

04. आवेदन पत्र का स्वरूप:– उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा उपचारिका (स्टाफ नर्स) के 1238 पदों पर पर आवेदन हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों से परिषद की वेबसाइट www.ubter.in अथवा www.ubtersn.in पर आनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।

05. शुल्क:- अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु ₹800/-GST सहित तथा अनुसूचित जाति/जनजाति/आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों हेतु ₹400/-GST सहित एवं विकलांग अभ्यर्थियों हेतु निःशुल्क।

UBTER official website :- http://www.ubter.in/
Download Official Notification :- Click here
Apply online :- Click here

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.