विधि सहायक पोस्ट कोड 92 भर्ती परीक्षा 2018 - UBTER

विधि सहायक पोस्ट कोड 92 भर्ती परीक्षा 2018 – UBTER

41. भारतीय संविधान का गार्जियन किसे कहा गया है?
(A) भारत का उच्चतम न्यायालय
(B) भारत के राष्ट्रपति
(C) भारत की संसद
(D) भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री दोनों

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

42. भारत में राजकोषीय नीति का सूत्रपात ….. के द्वारा होता है
(A) भारतीय रिजर्व बैंक
(B) वित्त मंत्रालय
(C) सेबी
(D) योजना आयोग/नीति आयोग

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

43. स्पेशल ड्राइंग राइटस (SDR) … से संबंधित है
(A) विश्व बैंक
(B) भारतीय रिजर्व बैंक
(C) डब्लू. टी. ओ.
(D) आई. एम. एफ.

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

44. N.T.P.C. का तात्पर्य है…… :
(A) नेशनल ट्रांसपोर्ट पावर कार्पोरेशन
(B) नेशनल ट्रेड प्रोटेक्शन काउंसिल
(C) नेशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन
(D) नेशनल टेक्सटाईल प्रोडक्शन काउंसल

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

45. ‘कार्पस डिलेक्टाई’ (Corpus delecti) का क्या अर्थ है ?
(A) पीड़ित का शरीर
(B) अपराध का सार
(C) अभियुक्त का शरीर
(D) पोस्ट मार्टम हेतु तैयार मृत शरीर

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

46. भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 के निर्माता कौन थे?

(A) लार्ड मैकाले
(B) सर जेम्स स्टीफन
(C) सर विलियम बैन्टिक
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

47. भारत में राज्यों के उच्च न्यायालयों पर किसकी सीधी अधिकारिता है?
(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) भारत का उच्चतम न्यायालय
(C) राज्य के राज्यपाल
(D) भारत के मुख्य न्ययाधीश

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

48. भारत के संविधान की प्रस्तावना में किस शब्द को सम्मिलित नहीं किया है?
(A) न्याय
(B) स्वतन्त्रता
(C) समानता
(D) सौजन्य

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

49. राजा सोमचन्द किस साम्राज्य से सम्बन्धित थे?
(A) पाल साम्राज्य
(B) चन्द साम्राज्य
(C) यादव साम्राज्य
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

50. चाँदपुरगढ़ साम्राज्य स्थापित था
(A) देहरादून में
(B) पिथौरागढ़ में
(C) चमोली में
(D) हरिद्वार में

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

51. निम्नलिखित में से कौन -सा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराखण्ड से सम्बन्धित हैं
(A) कालू माहरा
(B) श्री देव सुमन
(C) बैरिस्टर मुकुन्दीलाल
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

5 2. संसद का अधिनियम किस नाम से जाना जाता है?
(A) विधेयक
(B) विधान
(C) कानून
(D) लोक-नीति

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

53. न्यायालय द्वारा ‘न्यायिक पुनर्विलोकन’ का अधिकार किससे सम्बन्धित है?
(A) अवमानना हेतु दण्ड देने के लिए
(B) सलाह के रूप में राय देने हेतु
(C) कानून अथवा कार्यकारी आदेश की संवैधानिकता के निर्धारण हेतु
(D) पी.आई.एल. का संज्ञान लेने हेतु

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

54. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा अस्पृश्यता को उत्सादित किया गया है तथा इस प्रथा को प्रतिषेध किया गया है?

(A) अनुच्छेद 19
(B) अनुच्छेद 21
(C) अनुच्छेद 17
(D) अनुच्छेद 20

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

55. भारतीय संसद किस सिद्धान्त पर आधारित है?
(A) एक सदनीय विधानमण्डल
(B) नामांकन
(C) द्विसदनीय विधानमण्डल
(D) आनुवांशिक सिद्धान्त

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

56. प्रवंचना क्या है?
(A) एक अपकृत्य
(B) एक अपराध
(C) एक संविदा का भंग
(D) (A) और (B) दोनों

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

57. प्रजातंत्र में जनमत संग्रह किस हेतु किया जाता है
(A) जन महत्व की नीतियों हेतु लोकमत जानने हेतु
(B) कानून को लागू करने हेतु
(C) लोक सेवकों की नियुक्ति हेतु
(D) न्यायाधीशों की नियुक्ति हेतु

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

58. विश्व पुस्तक दिवस कब मनाया जाता है
(A) 23 अप्रैल को
(B) 21 अप्रैल को
(C) 20 मई को
(D) 27 मई को

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

59. स्पंज क्या है
(A) एक फंगस
(B) एक पौधा
(C) एक जानवर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

60. विश्व शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है
(A) 5 सितम्बर
(B) 2 अक्टूबर
(C) 5 अक्टूबर
(D) 10 अक्टूबर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

1 Comment

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.