लैब असिस्टेंट (वनस्पति विज्ञान) पेपर 2014 पोस्ट कोड – 46

21. पौधों में रस संवहन होता है
(A) सैपवुड द्वारा
(B) हार्टवुड द्वारा
(C) जायलम द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

22. कैम्बियम की क्रियाशीलता के कारण वृद्धि होती है
(A) परीधीय
(B) लम्बाई
(C) व्यासीय
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

23. शंक्वाकार माँसल जड़ें किसमें पायी जाती हैं
(A) शकरकन्द
(B) डहेलिया
(C) दोनों A और B
(D) गाजर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

24. कुंभी रूप जड़ें किसमें पायी जाती हैं
(A) मूली
(B) गाजर
(C) चुकन्दर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

25. हाइग्रोस्कोपिक जड़े किसमें पायी जाती हैं
(A) वैण्डा
(B) राइजोफेरा
(C) ब्रायोफिलम
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

26. आरोही जड़ें किसमें पायी जाती हैं

(A) गुलाब
(B) पाइपर बेटल
(C) दोनों A और B
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

27. कौन सा तने का रूपान्तरण नहीं है
(A) अदरक का प्रकन्द
(B) आलू का कन्द
(C) निपेन्थीस का पिचर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

28. आलू किसकी सहायता से कायिक गुणन करता है –
(A) कन्द
(B) घनकंद
(C) प्रकंद
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

29. नागफनी में, प्रकाश संश्लेषण का कार्य किसको द्वारा होता है
(A) शल्ककन्द
(B) क्लैडोड
(C) दोनों Aऔर B
(D) फिल्लोक्लैड (पर्णकाय स्तम्भ)

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

30. एक क्षैतिज भूमिगत तना है
(A) कन्द
(B) प्रकंद
(C) राइजोइड
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

31. आलू में उपस्थित आँखें होती हैं
(A) अग्रस्थ कलिका
(B) कक्षीय कलिका
(C) अतिरिक्त कलिका
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

32. संग्रहण पत्तियाँ किसमें पायी जाती हैं
(A) एलीयम
(B) जिजीफस
(C) नीम
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

33. एक सरल पत्ती किसमें उपस्थित होती है
(A) नीम
(B) पीपल
(C) मिमोसा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

34. मीठी मटर में टेड्रिल (प्रतान) किसका रूपान्तरण है –
(A) स्टीप्यूल्स (अनुपर्ण)
(B) पत्तियाँ
(C) पर्णपत्रक
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

35. स्वतंत्र पाश्र्वीय स्टीप्यूल्स किसमें पाये जाते हैं
(A) आम / मेंजीफेरा
(B) चावल / ओराइजा
(C) मक्का / जिया
(D) चाइना रोज (गुड़हल) / हिबिस्कस

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

36. अत्यधिक विकसित पुष्पक्रम होता है
(A) सुमशिख
(B) मंजरी
(C) दोनों A और B
(D) मुण्डक (कैपीटुलम)

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

37. असीमाक्ष / असीमाक्षी पुष्पक्रम में पुष्पों का खिलौना होता है
(A) अग्रभिसारी
(B) तलभिसारी
(C) उपकोन्द्री
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

38. चायना रोज में पुष्पक्रम होता है
(A) ससीमाक्षी
(B) मुण्डक
(C) सोलीटरी ससीमाक्ष
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

39. सायथियम किसका प्रकार है
(A) फल का
(B) पुष्पक्रम का
(C) कवक का
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

40. भारत का राष्ट्रीय फूल है
(A) कमल
(B) गुलाब
(C) कोरिका
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.